जयपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए ऑक्सीजन सहित अन्य संसाधनों की की कमी के बीच कई संगठन मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण के लिए देने की घोषणा की है.
पढ़ें: गहलोत सरकार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' लागू
राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल चौधरी ने कुलपति प्रो. राजीव जैन को आज एक पत्र लिखकर इस संबंध में घोषणा की है. उन्होंने पत्र में लिखा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण प्रदेश में इस महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की कार्यकारिणी परिषद ने एक प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया है कि विश्वविद्यालय के शिक्षक अपना एक दिन का मूल वेतन ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में देंगे. हालांकि उन्होंने साफ किया कि जिन शिक्षकों का फिक्सेशन नहीं हुआ है. उन शिक्षकों को इस व्यवस्था में शामिल नहीं किया जाए.
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोरोना के खिलाफ जंग में संसाधन जुटाने के लिए अधिक से अधिक लोगों से सहयोग करने की अपील की थी। इसके बाद राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का फैसला लिया है।