जयपुर. छात्रसंघ चुनाव संघर्ष समिति के संयोजक लोकेंद्र सिंह रायथलिया ने आज गुरुवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रसंघ चुनाव करवाने और बालिका शिक्षा नि:शुल्क करने की मांग को लेकर वे पिछले 25 दिन से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार ने उनकी सुनवाई नहीं की है. अब आंदोलन को तेज करते हुए (Jaipur Students Protest) उन्होंने 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी दी है.
उनका कहना है कि कोरोना की आड़ में सरकार छात्र शक्ति को कुचलने का प्रयास कर रही है. इसी कोरोना काल में पंचायती राज संस्थाओं से लेकर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. अब 12 दिसंबर को कांग्रेस जयपुर में महंगाई हटाओ रैली (Congress Rally Against Inflation) करने जा रही है, जिसमें दो लाख लोगों के आने की बात कही जा रही है.
लोकेंद्र सिंह ने कहा कि 24 दिसंबर से पहले यदि सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो प्रदेशभर से छात्रशक्ति जयपुर में इकट्ठा होगी और सीएम आवास का घेराव करेगी.
पढ़ें : Rajasthan : छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलन, पूर्व सीएम राजे से मिलने से रोका...
पढ़ें : Student Union Election: छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच नोक-झोंक, हिरासत में 4
बता दें कि छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर (Rajasthan University Student Union Election) पिछले 25 दिनों से आंदोलन जारी है. विद्यार्थियों ने 25 नवंबर को विश्वविद्यालय में उग्र प्रदर्शन किया था. इस पर छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, फिर 6 दिसंबर को उन्होंने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया था.