जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के साथ एक करार (RU MoU with Insurance Company) किया है. विश्वविद्यालय की ओर से कुल सचिव केएम दूड़िया ने दस्तखत किए हैं. इसके बाद कुलपति प्रो. राजीव जैन ने इंश्योरेंस कंपनी को पहली किस्त के रूप में प्रीमियम राशि का चेक दिया है.
इस मौके पर समिति के संयोजक प्रो. हर्ष द्विवेदी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. सरना कालिया, वित्त नियंत्रक एवं वित्तीय सलाहकार होशियार सिंह, चीफ प्रॉक्टर एचएस पलसानिया, छात्र कल्याण सह अधिष्ठाता डॉ. विशाल विक्रम सिंह आदि मौजूद थे.
राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. भपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि राज्य में सड़क दुर्घटना के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यापक अध्ययन के बाद पेश प्रस्ताव के आधार पर देश में पहली बार राजस्थान विश्वविद्यालय ने यह पहल की है. वर्तमान सत्र में राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र बीमा योजना से विश्वविद्यालय के 27 हजार विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा. अब तक इस योजना के तहत एक करोड़ रुपए से अधिक की सहायता राशि मिल चुकी है.