जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में एमफिल और पीएचडी में प्रवेश के लिए होने वाली 'एमफिल पीएचडी एप्टीट्यूड टेस्ट' (MPAT) दो साल से नहीं हो पाई है. साल 2019 और 2020 की MPAT परीक्षा एक साथ करवाने के लिए पिछले दिनों विश्वविद्यालय प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी किया था. लेकिन सोमवार को एक नया आदेश जारी कर 29 अक्टूबर को होने वाली MPAT-2019, 2020 को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
पढ़ें: जिन स्कूलों में महिला स्टाफ ज्यादा, वहां आपसी झगड़े भी ज्यादा: गोविंद सिंह डोटासरा
दूसरी तरफ, MPAT परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है. राजस्थान विश्वविद्यालय में एमफिल और पीएचडी में प्रवेश के लिए 'एमफिल पीएचडी एप्टीट्यूड टेस्ट' (MPAT) आयोजित किया जाता है.
MPAT की संयोजक प्रो. रश्मि जैन ने सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, MPAT के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 21 अक्टूबर 2021 रात 11:59 बजे तक किए जा सकेंगे. जबकि हार्ड कॉपी 25 अक्टूबर तक राजस्थान विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में जमा करवाए जा सकते हैं. इस आदेश में यह भी बताया गया है कि 29 अक्टूबर को होने वाली MPAT अगले आदेश तक स्थगित की जाती है.