ETV Bharat / city

RU के पूर्व छात्र रहे इरफान खान के निधन पर विश्वविद्यालय में शोक, भावभीनी श्रद्धांजलि - rajasthan news

जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बुधवार को एक प्रेसनोट जारी किया है. जिसमें उन्होंने अपने प्रतिभावान पूर्व छात्र रहे प्रसिद्ध अभिनेता इरफान खान के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

RU के पूर्व छात्र रहे इरफान खान,  Irfan Khan is an alumnus of RU
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने अभिनेता इरफान खान को दी श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 10:55 PM IST

Updated : May 24, 2020, 8:17 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय ने अपने प्रतिभावान पूर्व छात्र रहे प्रसिद्ध अभिनेता इरफान खान के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. विश्वविद्यालय जनसंर्पक प्रकोष्ठ के अनुसार अभिनय की दुनिया में अपना एक विशेष स्थान बनाने वाले विश्वविद्यालय के प्रतिभावान छात्र इरफान खान ने विश्वविद्यालय के राजस्थान कॉलेज से वर्ष 1981 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और उसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में प्रवेश लिया था.

पढ़ेंः जालोर: पूर्व सरपंच की दबंगई, पंचायत का सामान हड़पने का आरोप

अपने पूर्वार्ध अध्ययन के दौरान इरफान खान को दिल्ली के प्रसिद्ध नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में प्रवेश मिला. राजस्थान विश्वविद्यालय नाट्य विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर अर्चना श्रीवास्तव के अनुसार इरफान खान को जब भी राजस्थान कॉलेज और विश्वविद्यालय में आमंत्रित किया जाता है. वह सहर्ष रूप से आमंत्रण स्वीकार करते हुए अपने विश्वविद्यालय में अध्ययन के स्मरण भी इस दौरान सुनाते.

प्रो श्रीवास्तव के अनुसार इरफान खान ने विश्वविद्यालय के मानविकी पीठ सभागार और विश्वविद्यालय के नाट्य विभाग में नाट्य कार्यक्रम में भी अभिनय किया था. इरफान खान एक सहज, सरल इंसान और अभिनय की जीवंत प्रतिभा थे. ऐसे में विश्वविद्यालय नाट्य विभाग की ओर से उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया.

पढ़ेंः सीबीएसई : लॉकडाउन के बाद ली जाएंगी 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके कोठारी ने विश्वविद्यालय के प्रतिभावान छात्र रहे इरफान खान के आकस्मिक निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. वहीं उन्होंने विश्वविद्यालय की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की हैं.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय ने अपने प्रतिभावान पूर्व छात्र रहे प्रसिद्ध अभिनेता इरफान खान के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. विश्वविद्यालय जनसंर्पक प्रकोष्ठ के अनुसार अभिनय की दुनिया में अपना एक विशेष स्थान बनाने वाले विश्वविद्यालय के प्रतिभावान छात्र इरफान खान ने विश्वविद्यालय के राजस्थान कॉलेज से वर्ष 1981 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और उसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में प्रवेश लिया था.

पढ़ेंः जालोर: पूर्व सरपंच की दबंगई, पंचायत का सामान हड़पने का आरोप

अपने पूर्वार्ध अध्ययन के दौरान इरफान खान को दिल्ली के प्रसिद्ध नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में प्रवेश मिला. राजस्थान विश्वविद्यालय नाट्य विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर अर्चना श्रीवास्तव के अनुसार इरफान खान को जब भी राजस्थान कॉलेज और विश्वविद्यालय में आमंत्रित किया जाता है. वह सहर्ष रूप से आमंत्रण स्वीकार करते हुए अपने विश्वविद्यालय में अध्ययन के स्मरण भी इस दौरान सुनाते.

प्रो श्रीवास्तव के अनुसार इरफान खान ने विश्वविद्यालय के मानविकी पीठ सभागार और विश्वविद्यालय के नाट्य विभाग में नाट्य कार्यक्रम में भी अभिनय किया था. इरफान खान एक सहज, सरल इंसान और अभिनय की जीवंत प्रतिभा थे. ऐसे में विश्वविद्यालय नाट्य विभाग की ओर से उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया.

पढ़ेंः सीबीएसई : लॉकडाउन के बाद ली जाएंगी 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके कोठारी ने विश्वविद्यालय के प्रतिभावान छात्र रहे इरफान खान के आकस्मिक निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. वहीं उन्होंने विश्वविद्यालय की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.