ETV Bharat / city

प्रमोशन का फार्मूला तय किए एक महीना बीता, RU नहीं दे पा रहा मार्कशीट

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 6:27 PM IST

राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों को अंक तालिकाएं या क्रमोन्नयन प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहे हैं. इससे विद्यार्थियों को कई परेशानियां उठानी पड़ रही हैं.

Rajasthan University, Rajasthan news
RU के छात्र मार्कशीट नहीं मिलने से परेशान

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय ने कोरोना काल में करीब ढाई लाख विद्यार्थियों को क्रमोन्नत करने का फार्मूला निकालने का एक महीने पहले दावा किया था, लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय इन विद्यार्थियों को अंक तालिका या क्रमोन्नयन प्रमाण पत्र मुहैया नहीं करवा पा रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के आवेदन और आगे की कक्षाओं में प्रवेश के आवेदन करने में परेशानी उठानी पड़ रही है.

RU के छात्र मार्कशीट नहीं मिलने से परेशान

राजस्थान विश्वविद्यालय ने जो फार्मूला तय किया है, उसके अनुसार, स्नातक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को अंक तालिका दी जाएगी. जबकि स्नातक प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को क्रमोन्नति के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. स्नातक प्रथम वर्ष के प्रमोट किए गए विद्यार्थियों को अंतिम वर्ष की अंकतालिका के साथ ही प्रथम वर्ष की अंकतालिका मिलेगी लेकिन विश्वविद्यालय ने अभी तक विद्यार्थियों को अंक तालिका या प्रमाण पत्र नहीं दिए जा रहे हैं. ऐसे में छात्रवृत्ति और अगली कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन करने में विद्यार्थियों को परेशानी आ रही है.

यह भी पढ़ें. खरीद-फरोख्त के आरोप पर महेश जोशी ने दिया भाजपा को जवाब, खुद सुनिये...

छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन करने के लिए 31 दिसंबर आखिरी तारीख है. ऐसे में अंक तालिका नहीं मिलने से विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं. यदि समय रहते अंकतालिका नहीं मिलती है तो कई विद्यार्थी आवेदन से वंचित हो सकते हैं.

छात्र नेता नरेंद्र यादव का कहना है कि आमतौर पर परिणाम जारी होने के बाद 7 से 10 दिन में अंकतालिका विद्यार्थियों को मिलने लगती है लेकिन इस बार एक महीना बीतने के बाद भी अंक तालिकाएं नहीं मिल पा रही है. इधर, विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि दो दिन पहले ही विद्यार्थियों की अंकतालिकाएं संबंधित परीक्षा केंद्रों पर भेज दी गई हैं. जल्द ही विद्यार्थियों को अंक तालिकाएं मिलने लगेगी.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय ने कोरोना काल में करीब ढाई लाख विद्यार्थियों को क्रमोन्नत करने का फार्मूला निकालने का एक महीने पहले दावा किया था, लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय इन विद्यार्थियों को अंक तालिका या क्रमोन्नयन प्रमाण पत्र मुहैया नहीं करवा पा रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के आवेदन और आगे की कक्षाओं में प्रवेश के आवेदन करने में परेशानी उठानी पड़ रही है.

RU के छात्र मार्कशीट नहीं मिलने से परेशान

राजस्थान विश्वविद्यालय ने जो फार्मूला तय किया है, उसके अनुसार, स्नातक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को अंक तालिका दी जाएगी. जबकि स्नातक प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को क्रमोन्नति के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. स्नातक प्रथम वर्ष के प्रमोट किए गए विद्यार्थियों को अंतिम वर्ष की अंकतालिका के साथ ही प्रथम वर्ष की अंकतालिका मिलेगी लेकिन विश्वविद्यालय ने अभी तक विद्यार्थियों को अंक तालिका या प्रमाण पत्र नहीं दिए जा रहे हैं. ऐसे में छात्रवृत्ति और अगली कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन करने में विद्यार्थियों को परेशानी आ रही है.

यह भी पढ़ें. खरीद-फरोख्त के आरोप पर महेश जोशी ने दिया भाजपा को जवाब, खुद सुनिये...

छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन करने के लिए 31 दिसंबर आखिरी तारीख है. ऐसे में अंक तालिका नहीं मिलने से विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं. यदि समय रहते अंकतालिका नहीं मिलती है तो कई विद्यार्थी आवेदन से वंचित हो सकते हैं.

छात्र नेता नरेंद्र यादव का कहना है कि आमतौर पर परिणाम जारी होने के बाद 7 से 10 दिन में अंकतालिका विद्यार्थियों को मिलने लगती है लेकिन इस बार एक महीना बीतने के बाद भी अंक तालिकाएं नहीं मिल पा रही है. इधर, विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि दो दिन पहले ही विद्यार्थियों की अंकतालिकाएं संबंधित परीक्षा केंद्रों पर भेज दी गई हैं. जल्द ही विद्यार्थियों को अंक तालिकाएं मिलने लगेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.