जयपुर. राजस्थान विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र का आज आखिरी और महत्वपूर्ण दिन है.आज संसद में दो मुख्य विधेयक पारित होने है.पहला विधेयक राजस्थान लिंचिंग से संरक्षण विधेयक 2019 है. वहीं दूसरा राजस्थान सम्मान और परंपरा के नाम पर वैवाहिक संबंधों की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप का प्रतिषेध विधेयक 2019 शामिल है. इससे पहले राजस्थान की गहलोत सरकार लिंचिंग विधेयक को सदन में इंट्रोड्यूस कर चुकी है.इस विधेयक से मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने में सहूलियत होगी. सदन में आज शून्यकाल नहीं होगा.
पढे़ें.नीमराना की रैफल्स यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द...किराए के कमरों में चल रहे स्कूल भी होंगे बंद
सोमवार को राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई सुबह ग्यारह बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी.प्रश्नकाल में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए सवालों के जवाब संबंधित मंत्री देंगे.उसके बाद सदन में तीन ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखे जाएंगे.
जिसमें विधायक लक्ष्मण मीना विद्युत निगम कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर ध्यान आकर्षित करेंगे.वहीं विधायक गुरदीप सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र में नए घरेलू कृषि विद्युत कनेक्शन जारी नहीं होने का मामला सदन में उठाएंगे.
कांग्रेस विधायक साफिया जुबेर अपने क्षेत्र के मत्स्य विश्वविद्यालय में साल 2018 में हुई भर्ती की प्रक्रिया में अनियमितताओं का मामला, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए सदन में उठाएंगी.सदन में आज विभाग की सूचनाएं भी रखी जाएंगी. इसके अलावा सदन में अल्पसंख्यक मामले के मंत्री अपने विभाग से जुड़े दो वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन के पटल पर रखेंगे.