ETV Bharat / city

परिवहन विभाग के 2 साल के कामकाज पर बोले मंत्री खाचरियावास, जनता से किए सभी वादे निभाएंगे - राजस्थान की ताजा खबरें

प्रदेश की गहलोत सरकार के कार्यकाल को आज 2 साल पूरे हो गए हैं. प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने परिवहन विभाग में किए गए कार्यों की सराहना की.

2 years of gehlot government, pratap singh khachariwas, jaipur news
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास...
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 1:15 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के कार्यकाल को आज 2 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में परिवहन विभाग की बात की जाए तो परिवहन विभाग के द्वारा कई उपलब्धियां हासिल की गई है. परिवहन विभाग पर कई बड़े सवाल भी खड़े हुए हैं. प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ETV BHARAT से खास बातचीत भी की. उन्होंने परिवहन विभाग में किए गए कार्यों की सराहना की. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि सरकार का 1 साल तो कोविड-19 में ही बीत गया है, लेकिन बावजूद इसके परिवहन विभाग ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने परिवहन विभाग में किए गए कार्यों की सराहना की...

कोरोना काल के बीच में परिवहन विभाग के द्वारा अपनी बसों को चलाया गया और श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया. प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड के दौर में सभी मजदूरों को बाहर से लेकर आए और जिन मजदूरों को बाहर जाना था, उन्हें वहां तक पहुंचाया गया. कोविड काल के बीच में राजस्थान रोडवेज एक वारियर के रूप में काम करती हुई नजर आई. प्रताप सिंह ने कहा कि राजस्थान रोडवेज में पिछले कई सालों से बसों की खरीद नहीं हुई थी. लेकिन, गहलोत सरकार के द्वारा राजस्थान रोडवेज में 900 नई बसों की खरीद भी की गई. कोविड के बाद हरिद्वार जाने वाले लोगों को किसी भी तरह का ऑप्शन नहीं मिल रहा था. लेकिन, बाद में परिवहन विभाग और रोडवेज प्रशासन ने मिलकर हरिद्वार के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू की जो कि आज तक चल रही है.

पढ़ें: रिपोर्ट कार्डः 2 साल...गहलोत सरकार...कैसे हाल?...कितने वादे पूरे...कितने अधूरे

प्रताप सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग जनता से जुड़ा हुआ डिपार्टमेंट है. ऐसे में लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, उन्हें केवल रिलीफ मिले इसको लेकर भी परिवहन विभाग पिछले 2 वर्षों से अपने आप को ऑनलाइन करने में लगा हुआ है. परिवहन विभाग एक रेवेन्यू डिपार्टमेंट है, लेकिन कोविड-19 के दौरान गाड़ियों की खरीद काफी कम हुई है. जिससे विभाग के राजस्व पर भी असर पड़ा है. प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड काल में परिवहन विभाग के द्वारा प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को 3 माह के टैक्स में छूट दी गई. जिससे भी प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को भी परिवहन विभाग ने राहत दी. परिवहन विभाग का मुख्य कार्य आमजन को राहत प्रदान करना और आमजन को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आए इसका ध्यान रखना है.

जनता से किए सभी वादे निभाएंगे

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार बनाने से पहले उन्होंने रोडवेज के कर्मचारियों से सातवें वेतन को लागू करने, रोडवेज में नई भर्तियां करने और पेंशनर्स की पेंशन देने को लेकर किए गए वादे सरकार को याद हैं और उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा. राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों को भी राहत दी जाएगी.

पढ़ें: सरकार के 2 साल : सहकारिता विभाग की क्या रही उपलब्धि, कितना हुआ काम...ये है पूरा लेखा-जोखा

परिवहन विभाग पर यहां उठे सवाल

बीते 1 साल के अंतर्गत परिवहन विभाग पर कई तरह के सवाल भी खड़े हुए हैं. क्योंकि, परिवहन मंत्री के द्वारा हर वक्त परिवहन विभाग से इंस्पेक्टर राज खत्म करने की बात कही जाती है. लेकिन, विभाग में कई बड़ी एसीबी की कार्रवाई भी देखने को मिली हैं. कुछ मामलों में तो परिवहन विभाग के रेवेन्यू डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारी भी शामिल पाए गए हैं. ऐसे में बीते साल परिवहन विभाग एसीबी की कार्रवाईयों के कारण भी चर्चा में रहा.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के कार्यकाल को आज 2 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में परिवहन विभाग की बात की जाए तो परिवहन विभाग के द्वारा कई उपलब्धियां हासिल की गई है. परिवहन विभाग पर कई बड़े सवाल भी खड़े हुए हैं. प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ETV BHARAT से खास बातचीत भी की. उन्होंने परिवहन विभाग में किए गए कार्यों की सराहना की. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि सरकार का 1 साल तो कोविड-19 में ही बीत गया है, लेकिन बावजूद इसके परिवहन विभाग ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने परिवहन विभाग में किए गए कार्यों की सराहना की...

कोरोना काल के बीच में परिवहन विभाग के द्वारा अपनी बसों को चलाया गया और श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया. प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड के दौर में सभी मजदूरों को बाहर से लेकर आए और जिन मजदूरों को बाहर जाना था, उन्हें वहां तक पहुंचाया गया. कोविड काल के बीच में राजस्थान रोडवेज एक वारियर के रूप में काम करती हुई नजर आई. प्रताप सिंह ने कहा कि राजस्थान रोडवेज में पिछले कई सालों से बसों की खरीद नहीं हुई थी. लेकिन, गहलोत सरकार के द्वारा राजस्थान रोडवेज में 900 नई बसों की खरीद भी की गई. कोविड के बाद हरिद्वार जाने वाले लोगों को किसी भी तरह का ऑप्शन नहीं मिल रहा था. लेकिन, बाद में परिवहन विभाग और रोडवेज प्रशासन ने मिलकर हरिद्वार के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू की जो कि आज तक चल रही है.

पढ़ें: रिपोर्ट कार्डः 2 साल...गहलोत सरकार...कैसे हाल?...कितने वादे पूरे...कितने अधूरे

प्रताप सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग जनता से जुड़ा हुआ डिपार्टमेंट है. ऐसे में लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, उन्हें केवल रिलीफ मिले इसको लेकर भी परिवहन विभाग पिछले 2 वर्षों से अपने आप को ऑनलाइन करने में लगा हुआ है. परिवहन विभाग एक रेवेन्यू डिपार्टमेंट है, लेकिन कोविड-19 के दौरान गाड़ियों की खरीद काफी कम हुई है. जिससे विभाग के राजस्व पर भी असर पड़ा है. प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड काल में परिवहन विभाग के द्वारा प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को 3 माह के टैक्स में छूट दी गई. जिससे भी प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को भी परिवहन विभाग ने राहत दी. परिवहन विभाग का मुख्य कार्य आमजन को राहत प्रदान करना और आमजन को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आए इसका ध्यान रखना है.

जनता से किए सभी वादे निभाएंगे

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार बनाने से पहले उन्होंने रोडवेज के कर्मचारियों से सातवें वेतन को लागू करने, रोडवेज में नई भर्तियां करने और पेंशनर्स की पेंशन देने को लेकर किए गए वादे सरकार को याद हैं और उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा. राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों को भी राहत दी जाएगी.

पढ़ें: सरकार के 2 साल : सहकारिता विभाग की क्या रही उपलब्धि, कितना हुआ काम...ये है पूरा लेखा-जोखा

परिवहन विभाग पर यहां उठे सवाल

बीते 1 साल के अंतर्गत परिवहन विभाग पर कई तरह के सवाल भी खड़े हुए हैं. क्योंकि, परिवहन मंत्री के द्वारा हर वक्त परिवहन विभाग से इंस्पेक्टर राज खत्म करने की बात कही जाती है. लेकिन, विभाग में कई बड़ी एसीबी की कार्रवाई भी देखने को मिली हैं. कुछ मामलों में तो परिवहन विभाग के रेवेन्यू डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारी भी शामिल पाए गए हैं. ऐसे में बीते साल परिवहन विभाग एसीबी की कार्रवाईयों के कारण भी चर्चा में रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.