ETV Bharat / city

परिवहन मंत्री खाचरियावास ने आरटीओ और डीटीओ की वीसी के जरिए ली बैठक, सड़क सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 8:32 PM IST

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने परिवहन विभाग के सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी आरटीओ अधिकारियों को राजस्व अर्जन और सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

jaipur news, rajasthan transport minister, meeting
परिवहन मंत्री खाचरियावास ने आरटीओ और डीटीओ की वीसी के जरिए ली बैठक

जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने परिवहन विभाग के सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक ली. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारी मौजूद रहे. वहीं परिवहन आयुक्त रवि जैन जोधपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. इस दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने सभी आरटीओ अधिकारियों को राजस्व अर्जन और सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि परिवहन विभाग एक बड़ा राजस्व का विभाग है.

परिवहन मंत्री खाचरियावास ने आरटीओ और डीटीओ की वीसी के जरिए ली बैठक

मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट के समय में जो राजस्व विभाग को अर्जित करना था, उसको अभी अर्जित नहीं कर पा रहे हैं. प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भावना है कि राज्य की तरक्की उन्नति के लिए हमारा जो रेवेन्यू टारगेट है, वह पूरा हो सके. प्रताप सिंह ने कहा कि इस समय सड़क सुरक्षा माह चल रहा है, जिसको लेकर पूरी सरकार और विभाग चिंतित है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है. प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में 12 प्रतिशत तक की कमी भी आई है.

मंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अब उनके द्वारा एक और बड़ा कार्य किया जा रहा है, जिसमें अब परिवहन विभाग का नाम बदलकर परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग किया जाएगा. इसका मकसद यह है कि परिवहन विभाग पूरे वर्ष सड़क सुरक्षा को लेकर चिंतित रहें और सड़क सुरक्षा को लेकर कार्य भी करे. मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह चल रहा है और इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी संदेश दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप पर एलपीजी रिफिल कराने आए वाहन में लगी आग, चालक जिंदा जला, कई झुलसे

मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग के आरटीओ के द्वारा नोटिस भी दिए गए है और उन पर कर्यवाई भी की गई है. मंत्री ने कहा कि अभी वह हाल ही में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मिले थे. परिवहन मंत्री ने बताया उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री को हाईवे पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए भी कहा है. साथ ही हाईवे को इस तरीके से तैयार करने के लिए कहा कि दुर्घटनाओं में कमी आ सके.

जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने परिवहन विभाग के सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक ली. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारी मौजूद रहे. वहीं परिवहन आयुक्त रवि जैन जोधपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. इस दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने सभी आरटीओ अधिकारियों को राजस्व अर्जन और सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि परिवहन विभाग एक बड़ा राजस्व का विभाग है.

परिवहन मंत्री खाचरियावास ने आरटीओ और डीटीओ की वीसी के जरिए ली बैठक

मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट के समय में जो राजस्व विभाग को अर्जित करना था, उसको अभी अर्जित नहीं कर पा रहे हैं. प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भावना है कि राज्य की तरक्की उन्नति के लिए हमारा जो रेवेन्यू टारगेट है, वह पूरा हो सके. प्रताप सिंह ने कहा कि इस समय सड़क सुरक्षा माह चल रहा है, जिसको लेकर पूरी सरकार और विभाग चिंतित है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है. प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में 12 प्रतिशत तक की कमी भी आई है.

मंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अब उनके द्वारा एक और बड़ा कार्य किया जा रहा है, जिसमें अब परिवहन विभाग का नाम बदलकर परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग किया जाएगा. इसका मकसद यह है कि परिवहन विभाग पूरे वर्ष सड़क सुरक्षा को लेकर चिंतित रहें और सड़क सुरक्षा को लेकर कार्य भी करे. मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह चल रहा है और इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी संदेश दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप पर एलपीजी रिफिल कराने आए वाहन में लगी आग, चालक जिंदा जला, कई झुलसे

मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग के आरटीओ के द्वारा नोटिस भी दिए गए है और उन पर कर्यवाई भी की गई है. मंत्री ने कहा कि अभी वह हाल ही में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मिले थे. परिवहन मंत्री ने बताया उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री को हाईवे पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए भी कहा है. साथ ही हाईवे को इस तरीके से तैयार करने के लिए कहा कि दुर्घटनाओं में कमी आ सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.