ETV Bharat / city

Expectations From RDTM: राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट पर टिकी निगाहें, टूरिज्म उद्योग के दिन फिरने की उम्मीद - राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट

पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म इन राजस्थान ( FHTR ) की तरफ से संयुक्त रूप से RDTM का आयोजन (Expectations From RDTM) किया जा रहा है. 22 को इसका उद्घाटन सीएम अशोक गहलोत करेंगे. मार्ट में 23 और 24 जुलाई के दिन राजस्थान से जुड़े एग्जीबिटर्स और पैन इंडिया के बायर्स के बीच बैठकों के लिए पूरी तरह समर्पित होंगे.

Expectations From RDTM
टूरिज्म उद्योग के दिन फिरने की उम्मीद
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 7:44 AM IST

Updated : Jul 8, 2022, 8:41 AM IST

जयपुर. राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट यानी RDTM (Expectations From RDTM) की तैयारियों के साथ ही राजस्थान के पर्यटन कारोबार के दिन फिरने की उम्मीद की जा रही है. पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का मानना है कि एक्जीबिटर्स और बायर्स के आने के बाद राजस्थान के पर्यटन कारोबार की तस्वीर बदल जाएगी. पहले 3 साल जिस तरह से कोरोना महामारी के दौर में गुजरे हैं, ऐसे में अब हालात बदलने के साथ प्रदेश के आर्थिक ढांचे की बैकबोन रूपी पर्यटन कारोबार में भी बूम देखने को मिलेगा. आरडीटीएम 2022 दूसरा संस्करण (Rajasthan tourism travel mart 2022) है, जबकि पहला संस्करण 2018 में आयोजित किया गया था और यह एक बड़ी सफलता थी. इसके साथ ही पर्यटन कारोबारी यह भी मान रहे हैं कि सरकार को पर्यटन कारोबार को मदद करने के लिए लिहाज से अपने दृष्टिकोण को बदलना होगा, ताकि पर्यटन के साथ अन्य व्यापार क्षेत्र में भी कोरोना महामारी के कारण आई परेशानियों को दूर किया जाए.

'निजी और सरकारी सेक्टर की जुगलबंदी जरूरी': राजस्थान सरकार के डोमेस्टिक ट्रैवलमार्ट (Rajasthan tourism travel mart 2022) को लेकर पर्यटन विशेषज्ञ संजय कौशिक ने Etv भारत को बताया कि सरकार का प्रयास अच्छा है लेकिन कैम्पेन के लिए प्रयास और करने होंगे. निजी सेक्टर और सरकार की जुगलबंदी की बात करते हैं. केरल की तर्ज पर स्टेकहोल्डर्स को सरकार के साथ मिलकर काम करना होगा. तभी एक और एक 11 बन पाएंगे. आक्रामक कैम्पेन जरूरी है. उन्होंने कहा कि डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट के जरिए राजस्थान के पर्यटन व्यवसाय को संजीवनी मिलेगी. इसके जरिए कारोबार में बीते 3 सालों में आया मंदी का दौर खत्म होगा और अच्छे दिन लौट कर आएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के आयोजनों के जरिए जो अनुभव मिलेगा, उसके साथ वक्त वक्त पर बेहतर होने के मौके भी मिलेंगे. यह मुहिम देशभर में राजस्थान के बेहतर आवभगत और मेहमाननवाजी के तौर-तरीके को रिफलेक्ट करने में कारगर साबित हो सकती है.

टूरिज्म उद्योग के दिन फिरने की उम्मीद

पढ़ें-टूरिज्म सेक्टर को बड़ी राहत : बिजली रेट को लेकर जारी किया आदेश, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी

22 जुलाई को गहलोत करेंगे उद्घाटन: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 22 जुलाई को जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2022 का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह करेंगे. पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म इन राजस्थान ( FHTR ) की तरफ से संयुक्त रूप से RDTM का आयोजन किया जा रहा है. मार्ट में 23 और 24 जुलाई के दिन राजस्थान से जुड़े एग्जीबिटर्स और पैन इंडिया के बायर्स के बीच बैठकों के लिए पूरी तरह समर्पित होंगे.

ये भी पढ़ें-Rajasthan tourism : कोरोना की वजह से राजस्थान का पर्यटन उद्योग आया जीरो पर, अगले 2 साल डोमेस्टिक टूरिज्म पर सर्वाइव करना पड़ेगा-विश्वेंद्र सिंह

200 के करीब होगी प्रदर्शनी: 200 एग्जीबिटर्स अपने पर्यटन उत्पादों जैसे होटल, रिसॉर्ट, एम्यूजमेंट पार्क आदि की कुशलता और क्षमता का प्रदर्शन करेंगे. 250 खरीदारों में डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स शामिल होंगे जो भारत के सभी हिस्सों से आएंगे. FHTR के अध्यक्ष अपूर्व कुमार के मुताबिक एग्जीबिटर्स और डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स, दोनों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. कोविड के बाद राजस्थान में पर्यटन क्षेत्र को पुनर्जीवित करने में यह ट्रैवल मार्ट काफी लाभदायक साबित होगा. पर्यटन विभाग और एफएचटीआर दोनों के बीच अच्छा तालमेल है. उन्होंने यह भी बताया कि RDTM को प्रमोट करने के लिए जयपुर, मंडावा, जोधपुर, भरतपुर और उदयपुर में 5 प्री-इवेंट रोड शो आयोजित किए गए हैं.

जयपुर. राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट यानी RDTM (Expectations From RDTM) की तैयारियों के साथ ही राजस्थान के पर्यटन कारोबार के दिन फिरने की उम्मीद की जा रही है. पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का मानना है कि एक्जीबिटर्स और बायर्स के आने के बाद राजस्थान के पर्यटन कारोबार की तस्वीर बदल जाएगी. पहले 3 साल जिस तरह से कोरोना महामारी के दौर में गुजरे हैं, ऐसे में अब हालात बदलने के साथ प्रदेश के आर्थिक ढांचे की बैकबोन रूपी पर्यटन कारोबार में भी बूम देखने को मिलेगा. आरडीटीएम 2022 दूसरा संस्करण (Rajasthan tourism travel mart 2022) है, जबकि पहला संस्करण 2018 में आयोजित किया गया था और यह एक बड़ी सफलता थी. इसके साथ ही पर्यटन कारोबारी यह भी मान रहे हैं कि सरकार को पर्यटन कारोबार को मदद करने के लिए लिहाज से अपने दृष्टिकोण को बदलना होगा, ताकि पर्यटन के साथ अन्य व्यापार क्षेत्र में भी कोरोना महामारी के कारण आई परेशानियों को दूर किया जाए.

'निजी और सरकारी सेक्टर की जुगलबंदी जरूरी': राजस्थान सरकार के डोमेस्टिक ट्रैवलमार्ट (Rajasthan tourism travel mart 2022) को लेकर पर्यटन विशेषज्ञ संजय कौशिक ने Etv भारत को बताया कि सरकार का प्रयास अच्छा है लेकिन कैम्पेन के लिए प्रयास और करने होंगे. निजी सेक्टर और सरकार की जुगलबंदी की बात करते हैं. केरल की तर्ज पर स्टेकहोल्डर्स को सरकार के साथ मिलकर काम करना होगा. तभी एक और एक 11 बन पाएंगे. आक्रामक कैम्पेन जरूरी है. उन्होंने कहा कि डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट के जरिए राजस्थान के पर्यटन व्यवसाय को संजीवनी मिलेगी. इसके जरिए कारोबार में बीते 3 सालों में आया मंदी का दौर खत्म होगा और अच्छे दिन लौट कर आएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के आयोजनों के जरिए जो अनुभव मिलेगा, उसके साथ वक्त वक्त पर बेहतर होने के मौके भी मिलेंगे. यह मुहिम देशभर में राजस्थान के बेहतर आवभगत और मेहमाननवाजी के तौर-तरीके को रिफलेक्ट करने में कारगर साबित हो सकती है.

टूरिज्म उद्योग के दिन फिरने की उम्मीद

पढ़ें-टूरिज्म सेक्टर को बड़ी राहत : बिजली रेट को लेकर जारी किया आदेश, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी

22 जुलाई को गहलोत करेंगे उद्घाटन: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 22 जुलाई को जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2022 का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह करेंगे. पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म इन राजस्थान ( FHTR ) की तरफ से संयुक्त रूप से RDTM का आयोजन किया जा रहा है. मार्ट में 23 और 24 जुलाई के दिन राजस्थान से जुड़े एग्जीबिटर्स और पैन इंडिया के बायर्स के बीच बैठकों के लिए पूरी तरह समर्पित होंगे.

ये भी पढ़ें-Rajasthan tourism : कोरोना की वजह से राजस्थान का पर्यटन उद्योग आया जीरो पर, अगले 2 साल डोमेस्टिक टूरिज्म पर सर्वाइव करना पड़ेगा-विश्वेंद्र सिंह

200 के करीब होगी प्रदर्शनी: 200 एग्जीबिटर्स अपने पर्यटन उत्पादों जैसे होटल, रिसॉर्ट, एम्यूजमेंट पार्क आदि की कुशलता और क्षमता का प्रदर्शन करेंगे. 250 खरीदारों में डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स शामिल होंगे जो भारत के सभी हिस्सों से आएंगे. FHTR के अध्यक्ष अपूर्व कुमार के मुताबिक एग्जीबिटर्स और डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स, दोनों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. कोविड के बाद राजस्थान में पर्यटन क्षेत्र को पुनर्जीवित करने में यह ट्रैवल मार्ट काफी लाभदायक साबित होगा. पर्यटन विभाग और एफएचटीआर दोनों के बीच अच्छा तालमेल है. उन्होंने यह भी बताया कि RDTM को प्रमोट करने के लिए जयपुर, मंडावा, जोधपुर, भरतपुर और उदयपुर में 5 प्री-इवेंट रोड शो आयोजित किए गए हैं.

Last Updated : Jul 8, 2022, 8:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.