Good News From Ranthambore: रणथंभौर में गूंजी किलकारी, बढ़ा बाघों का कुनबा
रणथंभौर नेशनल पार्क की खण्डार रेंज में बाघिन टी-94 ने दो शावकों (Tigress T 94 gave birth to two cubs) को जन्म दिया है. बाघिन और दोनों शावकों की अलग-अलग तस्वीरें कैमरों में कैद हुई हैं. वनाधिकारियों ने बाघिन के दो शावकों को जन्म देने की पुष्टि की है. वन विभाग ने बाघिन और शावकों की सुरक्षा को देखते हुए इलाके की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है. रणथंभौर में बाघों का कुनबा बढ़ने से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है. ऐसे में अब रणथंभौर में बाघों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है.
राजस्थानी के खेल मंत्री अशोक चांदना ने 26 मई को ट्वीट कर (Ashok Chandna tweet to CM Gehlot) मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी कुलदीप राकां से नाराजगी जताते हुए जलालत भरा मंत्री पद वापस लेने की बात कही थी. वहीं, इस मामले में 27 मई को मुख्यमंत्री की ओर से यह बयान आया कि अशोक चांदना दबाव और टेंशन में हैं, उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. जिसके बाद इस मामले को सुलझाने के प्रयास भी शुरू हो गए.
नमक कारोबारी जयपाल पूनिया मर्डर केस में उप सचेतक और नावां विधायक (Jaipal Poonia murder case) महेंद्र चौधरी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने खुलेआम भाजपा को खुला चैलेंज देते हुए दर्ज मुकदमा साबित करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनपर लगे अगर एक भी आरोप साबित हो जाते हैं तो उसी समय राजनीति छोड़ दूंगा.
राजस्थान में 4 राज्यसभा सीटों के लिए चुनावी बिसात बिछने के बाद सियासी पारा भी हाई होता जा रहा है. चुनावी रण के बीच कांग्रेस (congress strategy for rajyasabha election) की बाड़ेबंदी होना तय माना जा रहा है. राज्यसभा चुनाव का सियासी गणित क्या कुछ कहता है पढ़िये ये खास रिपोर्ट...
अशोक चांदना के ट्वीट से भाजपा की उम्मीदें बढ़ (BJP hope increase after Chandna tweet) गईं हैं. कांग्रेस की इस अंतरकलह का लाभ उठाने के लिए भाजपा निर्दलीयों और छोटे दलों से संपर्क तेज कर रही है. यह भी अपील कर रही है कि सरकार को सबक सिखाने का यही ठीक समय है.
राजस्थान में सरकारी क्षेत्र की विद्युत वितरण निगम का घाटा बढ़कर 90 हजार करोड़ से अधिक पहुंच (Discom Companies of Rajasthan in loss) चुका है. वहीं विद्युत प्रसारण निगम ने एक साल में 60 करोड़ से अधिक का शुद्ध लाभ कमाया है.
अशोक चांदना सहित कांग्रेस के अन्य मंत्रियों ने ट्वीट कर प्रदेश में नौकरशाही से नाराजगी जाहिर (Kalu Lal Gurjar on tweet of Ashok chandna) की थी. इस मामले में राजस्थान गुर्जर महासभा के अध्यक्ष कालू लाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सरकार पर गुर्जरों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. साथ ही गुर्जर विधायकों को भाजपा में शामिल होने की नसीहत दे डाली.
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में अब ब्लॉकेज होने पर ब्रेन स्ट्रोक या लकवे के मरीजों का (New technology to treat Brain stroke in Jaipur) इलाज 3D तकनीक से किया जा सकेगा. इस नई तकनीक से मरीजों का बिना ओपन सर्जरी किए आसानी से स्टंट डाला जा सकेगा. ऐसा करने वाला SMS अस्पताल प्रदेश का पहला अस्पताल होगा.
Rajasthan Police Transfer list - 11 डीएसपी के तबादले, पुलिस मुख्यालय से जारी हुई सूची
डीजीपी एमएल लाठर ने तबादला सूची जारी (DGP ML Lather released the DSP transfer order)करते हुए राजस्थान में 11 डीएसपी बदले हैं. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी और पुलिस आवासन लीव रिजर्व में दो पुलिस उप अधीक्षक भी बदले गए हैं.
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने मंत्री चांदना और रामलाल मीणा के ट्वीट (Khiladi Lal Bairwa on ashok chandana and ram lal meena tweet) पर कहा है कि वह नेताओं का व्यक्तिगत विजन है. बाकी अगले चुनाव में सब एकजुट होकर काम करेंगे. बाकी ब्यूरोक्रेट्स में कंट्रोल नहीं और जननेताओं को तवज्जों नहीं मिल रही है.