देश के पहले प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर आज देशभर में उन्हें याद किया जा रहा है. इस मौके पर जयपुर के रामनिवास बाग में भी पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए नेहरू जी की छवि को धूमिल करने को दुर्भाग्यपूर्ण (CM Gehlot On Tarnishing Nehru Image) बताया.
Ashok Gehlot in SMS Hospital गहलोत पहुंचे सवाई मानसिंह अस्पताल, मरीजों से लिया फीडबैक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को एक बार फिर सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया. गहलोत ने मरीजों से मुलाकात की और उनसे स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया, हालांकि इस बार गहलोत व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट नजर आए. इन सुविधाओं को और बेहतर करने की भी निर्देश दिए.
Weather Update Rajasthan: नौतपा में हल्की बूंदाबांदी से मौसम हुआ खुशगवार, तापमान में गिरावट दर्ज
प्रदेश में नौतपा के दौरान फिजा ठंडी हो रही है. भीषण गर्मी के बीच जयपुर समेत अन्य जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी चल रही है. हालांकि प्रदेश में आगामी 24 घंटों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बीते 24 घंटों की बात की जाए तो जयपुर के मौसम में रात के तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 28 मई को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. कम तीव्रता वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू जिले के अलावा जयपुर, झुंझुनू अलवर (Relief from excessive heat in Rajasthan ) और भरतपुर क्षेत्र में देखने को मिलेगा.
जयपुर के मुहाना थाना इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां घर के बाहर खेल रहे एक 9 साल के बच्चे को पांच आवारा कुत्तों ने घेरकर 40 जगह से नोच (Stray Dogs Bite Boy In Jaipur) डाला. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना 19 मई की बताई जा रही है.
राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना (Khachariyawas On Minister Ashok Chandna) के इस्तीफे की पेशकश के बाद राजस्थान में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सीएम अशोक गहलोत के रिएक्शन के बाद अब मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि चांदना मिनी ओलंपिक करवा रहे हैं. उसमें जरूर कोई प्रॉब्लम आई होगी. इसी कारण नाराजगी होगी.
गहलोत सरकार में मंत्री अशोक चांदना (Gehlot On Ashok Chandna) की ओर से ट्वीट के जरिए इस्तीफे की पेशकश (Chandna Offers Resignation on Twitter) करने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि चांदना लगता है दबाव में आ गए हैं, टेंशन में वो इस तरह के बयान दे रहे हैं.
उदयपुर में हुए कांग्रेस नव संकल्प शिविर में कांग्रेस ने भले ही युवाओं को आगे लाने के लिए उन्हे पार्टी में 50 फीसदी पद का फार्मूला अपनाने की बात कही थी. लेकिन कांग्रेस का यह फार्मूला गहलोत सरकार में फेल होता दिख रहा (Youth leaders Are Angry From Gehlot Government) है. पहले भी गहलोत सरकार के कई नेताओं ने कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए इस्तीफे दिए हैं. आइए जानते है कि प्रदेश सरकार के वो कौन-कौन से महत्वपूर्ण नेता है जो प्रदेश सरकार की कार्यशैली से नाराज हैं.
प्रियंका गांधी के करीबी आचार्य प्रमोद ने मंत्री अशोक चांदना के ई- इस्तीफा देने की पेशकश के बाद ट्वीट करते हुए गहलोत सरकार पर इशारों में हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 'खराबी इंजन में है, आप डिब्बा बदलने की बात कर रहे हो'. राजस्थान में सच बोलना पाप है, आपको पायलट समर्थक समझ लिया (Acharya Promod attacked Gehlot Government ) जाएगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे पावरफुल मंत्रियों में से एक अशोक चांदना (Ashok Chandna tweet to CM) अपने विभाग में नौकरशाही के दखल से नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया. ट्वीट कर उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की.
राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना को अपने मंत्री पद से मुक्त कर आईएएस कुलदीप राका को सभी विभागों का चार्ज देने वाले ट्वीट पर सियासी पारा काफी ज्यादा बढ़ गया है. खेल मंत्री के ट्वीट पर भाजपा ने प्रदेश सरकार को भी निशाने पर (Rajasthan BJP Attacks Ashok chandna Tweet) लिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने इसे 2023 का रुझान करार दिया है.