नीट यूजी 2022 Result Update, 7 सितम्बर को जारी होंगे परिणाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए विद्यार्थियों को सूचना दी है कि नीट यूजी 2022 का परिणाम 7 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा. साथ ही विद्यार्थियों के रिकॉर्डर रिस्पांस शीट यानी ओएमआर जारी कर दी गई है. इसके साथ ही नीट यूजी 2022 प्रश्न पत्र की आंसर की भी जारी कर दी है.
राजस्थान में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान
शुक्रवार सुबह 8 बजे से राजस्थान यूनिवर्सिटी और संघटक कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान सुरक्षा के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस और संघटक कॉलेजों में 1100 पुलिसकर्मी तैनात हैं. वहीं छात्रों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
Women Equality Day 2022 महिला को तो बेटी जन्म देने का भी अधिकार नहीं, समानता की बात बेमानी
आज देश भर में महिला समानता दिवस मनाया जा रहा है. लेकिन राजस्थान की बात करें तो आज भी यहां पर महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए जूझना पड़ रहा है. महिला सामाजिक संगठनों का कहना है कि महिलाओं को अपनी कोख से बेटी जन्म देने का भी अधिकार नहीं है. ऐसे में समानता की बात करना बेमानी है. Women Equality Day 2022
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति सहित अन्य कार्मिकों के खिलाफ छेड़छाड़ और प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला प्रोफेसर ने नाल थाने में मामला दर्ज करवाया है.
खाचरियावास की दो टूक, पद मिलने के बाद जो समझ रहे हैं अपने आपको बड़ा, उन्हें ठीक करना आता है
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को दिल्ली रैली को लेकर बैठक हुई. इस दौरान जयपुर शहर के कुछ बड़े नेता नदारद रहे, जिसे लेकर मंत्री खाचरियावस ने बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि पद मिलने के बाद जो अपने आपको बड़ा समझ रहे हैं उन्हें ठीक करना मुझे आता है. बना सकता हूं तो हटा भी सकता हूं.
छात्रसंघ चुनाव पर बड़े राजनीतिक दलों की निगाह, परिणाम बताएंगे हवा का रुख
छात्रसंघ चुनाव राजनीति के क्षेत्र में पहला कदम माना जाता है. समय के साथ छात्रसंघ चुनाव का स्तर भी काफी बढ़ गया है. छात्रसंघ चुनाव को विधानसभा चुनाव का आईना भी कहा जा सकता है. आखिर इसी चुनाव से तो भविष्य के राजनेता जन्म लेते हैं. ऐसे में इन 11 यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के छात्रसंघ चुनाव परिणामों पर छात्र संगठनों के साथ राजनीतिक दलों की भी निगाह रहेगी.
जयपुर में एसीबी की कार्रवाई, 6 लाख की रिश्वत लेते SHO गिरफ्तार
जयपुर में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने जयपुर में 6 लाख की रिश्वत लेते SHO को गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और फिर आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
National SC Commission राजस्थान में गहलोत सरकार अनुसूचित जाति को नहीं दे पा रही अधिकार
अनुसूचित जाति के अधिकारों की रक्षा को लेकर राजस्थान में जो लाभ मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है. नेशनल एससी कमीशन ने माना कि प्रदेश की गहलोत सरकार के सभी विभागों में खामियां हैं. इन्हें दूर करने की जरूरत है.
छात्र संघ चुनाव 2022 आज, 91 केंद्रों पर वोटिंग शुरू, 1100 पुलिस कर्मी तैनात
शुक्रवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी सहित प्रदेश के 15 विश्वविद्यालय और 439 सरकारी महाविद्यालयों में सुबह 8 बजे से मतदान (Student union Election) शुरू हो गया है. प्रदेश के सबसे बड़े और सबसे ज्यादा मतदाताओं वाले राजस्थान विश्वविद्यालय की बात करें तो यहां 91 मतदान केंद्रों पर 20 हजार 770 मतदाता चुनाव में शामिल होंगे. राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चार पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए पीजी के स्टूडेंट्स के साथ ही यूजी के स्टूडेंट्स भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
अलवर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
अलवर जिले के घोषराणा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.