सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ भरतपुर में दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन (Protest Against Agnipath scheme in Bharatpur) जारी है. करीब 150 की संख्या में युवा रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेल पटरी पर जा बैठे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवाओं को खदेड़ने की कोशिश की तो पुलिस पर पथराव कर दिया. जवाब में पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर शुक्रवार सुबह एक बार फिर केंद्रीय एजेंसी की टीम पहुंची है और कार्रवाई कर रही है (CBI raids Agrasen Gehlot). बताया जा रहा है कि कुछ देर पहले सीबीआई की एक टीम अग्रसेन के फार्म हाउस पहुंची और छानबीन शुरू (Raid At CM Gehlot Brother Home) की. कार से उतरते ही एक सदस्य ने फार्म हाउस का दरवाजा बंद किया और अंदर चले गए लेकिन कुछ देर बाद कुछ लोग वापस निकल गए.
Agnipath scheme protest : 'अग्निपथ' को लेकर तीसरे दिन भी आक्रोश, ट्रेनों में तोड़फोड़-आगजनी
सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए घोषित केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ कई राज्यों में तीसरे दिन भी प्रदर्शन हुआ. ट्रेनों में आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. देश भर में कई जगह रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन हुआ, जिससे ट्रेनें प्रभावित हुईं. बिहार में प्रदर्शन के दौरान एक ट्रेन की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया. तेलंगाना में भी तोड़फोड़ के बाद ट्रेन में आग लगा दी गई.
पेट्रोल-डीजल की किल्लत (Shortage of Petrol Diesel) झेल रहे ग्राहकों को अब निजी पेट्रोल पंपों पर ज्यादा राशि देनी पड़ेगी. रिलायंस और नायरा के पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल की राशि बढ़ा दी गई है. नायरा के पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल पर 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है जबकि रिलायंस के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 3 रुपए बढ़ाए गए हैं. जिसके बाद यह पूरा भार ग्राहकों पर ही पड़ने वाला है. हालांकि, इसके बावजूद भी पेट्रोल पंप पर अभी सप्लाई नहीं सुधरी है जबकि सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर अभी भी पुराने दाम पर ही फ्यूल मिल रहा है.
आबकारी विभाग ने कोटा में बड़ी कार्रवाई (Excise department Action in Kota) करते हुए गुरुवार रात को नेशनल हाईवे 52 पर एक कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. कोटा से झालावाड़ के बीच सुकेत के नजदीक करीब 50 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के 1000 शराब के कार्टून जब्त (English liquor worth 50 lakhs seized) किए हैं. इस मामले में बाड़मेर निवासी कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार यह शराब गुजरात ले जाई जा रही थी. कंटेनर में कुछ कट्टे केंचुआ खाद रखे गए थे.
Jodhpur Water Tank Tragedy: हौद में मिले चार पशु आहार फैक्ट्री मजदूरों के शव, नहाने गए थे सभी
मथानिया थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री के पीछे स्थित हौद में चार मजदूरों के शव मिले (Jodhpur Water Tank Tragedy). पुलिस को गुरुवार देर रात 1:30 बजे इसकी सूचना मिली थी जिसके बाद शवों को बाहर निकलवाया गया. सभी मजदूरों की पहचान कर ली गई है. बताया जा रहा है कि चारों नहाने के लिए शाम को हौद में गए थे.
Ajmer: मुस्लिम समाज का दोपहर में मौन जुलूस, 4 घंटे दरगाह क्षेत्र की दुकानें रहेगी बंद
शहर में मुस्लिम समुदाय का मौन जुलूस (Muslim community silent procession in Ajmer) शुक्रवार दोपहर 1 बजे दरगाह के मुख्य गेट से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेगा. भाजपा नेता नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान (Nupur Sharma objectionable statement) के विरोध में मुस्लिम समाज यह जुलूस निकाल रहा है. जुलूस के दौरान 1 से 4 बजे के बीच दरगाह बाजार इलाके के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. जुलूस को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अन्य जिलों से भी जाप्ता और आरएसी की कंपनियां बुलाई गई है. वहीं, ड्रोन से भी हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.
Barmer Father daughters Suicide Case: दो बेटियों संग फांसी पर लटका पिता, पेड़ से लटके मिले शव
बाड़मेर में एक पिता ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर (Father Commits Suicide with daughters in Barmer) ली. इनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी थी जबकि दूसरी नाबालिग थी.
CBI Raid: सीबीआई ने कोटा रेल मंडल में मारा छापा...40 करोड़ रुपए के घोटाले की आशंका!
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की टीम ने कोटा रेलवे मंडल में छापेमारी की है. इस दौरान 40 करोड़ रुपए से ज्यादा के (CBI raid in Kota Railway Division) घोटाले की आशंका जताई जा रही है. . यह घोटाला मार्बल पाउडर भेजने से जुड़ा हुआ है जिसे फिटकरी पाउडर बताते हुए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि ऐसी करीब 100 मालगाड़ियां कोटा से गुवाहाटी आसाम भेजी गईं हैं.
Jaipur Mandi Rate: तेल मिलों में मांग बढ़ने से सरसों में उछाल, अन्य खाद्य तेलों में गिरावट
तेल मिलों में मांग बढ़ने के बाद सरसों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है, जिसके बाद सरसों कच्ची घाणी तेल में भी तेजी रही. मांग बढ़ने के बाद सरसों में 50 रुपए क्विंटल जबकि सरसों कच्ची घाणी तेल में 50 रुपए क्विंटल की तेजी दर्ज की गई. सामान्य कारोबार से चना व दाल-दलहन, अनाज और चीनी के भावों में बदलाव नहीं हुआ.