ETV Bharat / city

TOP 10 @ 3 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

TOP 10 @ 3 PM
TOP 10 @ 3 PM
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 2:59 PM IST

IT Raid in Jodhpur: जोधपुर में 20 से ज्यादा जगहों पर आईटी रेड

वित्तीय अनियमितता, कालेधन और बेनामी संपत्ति सहित अन्य की पड़ताल के लिए आयकर विभाग की टीमों ने गुरुवार सुबह जोधपुर शहर में अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े लोगों के 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापा (IT Raid in Jodhpur) मारा है. सभी जगहों पर टीमों की कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई के लिए प्रदेश के कई कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को शामिल कर टीमें बनाई गई है. कार्रवाई देर शाम तक चलने की उम्मीद है.

RLP On Agnipath: अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़क पर उतरी आरएलपी, प्रदेश भर में विरोध तेज... लोकसभा घेराव की दी चेतावनी

सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की योजना अग्नीपथ का सियासी विरोध (RLP On Agnipath) तेज हो गया है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर इस योजना के विरोध में प्रदर्शन कर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. जयपुर में प्रदर्शन (Agneepath Scheme protest) कलेक्ट्रेट सर्किल पर हुआ जहां आरएलपी प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव और वरिष्ठ नेता श्रवण सिंह चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने योजना के खिलाफ नारे लगाए.

Reservation movement ends in Bharatpur: पांच दिन बाद सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन समाप्त, हाईवे पर आवागमन शुरू

जयपुर-आगरा हाईवे पिछले 5 दिनों से चल रहा सैनी समाज का आंदोलन गुरुवार को समाप्त (Reservation movement ends in Bharatpur) हो गया. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर मांग पत्र लिया और उसे सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. इसके बाद सभी आंदोलनकारी मौके से घरों को रवाना हो गए और जयपुर-आगरा हाईवे पर आवागमन भी शुरू (Traffic resumed on Jaipur Agra highway) हो गया.

खेलते हुए बच्चे ने दूसरे पर डीजल डाल लगाई आग, इलाज के दौरान मौत... हत्या की धाराओं में मामला दर्ज

प्रेम नगर तृतीय में 1 महीने पहले एक 7 साल के बच्चे ने 14 साल के किशोर पर डीजल फेंककर माचिस से आग लगा दी (Kota Children Fire Play) थी. इस मामले में किशोर करीब 50 फीसदी झुलस गया था. बुधवार 15 जून को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने हत्या की धाराएं जोड़ दी है.

Upen Yadav Protests At PCC: उपेन यादव की अगुवाई में पीसीसी के बाहर बेरोजगारों ने दिया धरना, बोले नहीं हटेंगे डटे रहेंगे

उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगारों ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरना (Upen Yadav Protests At PCC) दे दिया है. मांग है कि जब तक भर्तियों को लेकर सरकार बात नहीं मानी जाती तब तक ये प्रदर्शन जारी रहेगा.

Road Accident in Udaipur: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, 4 लोगों की मौत

उदयपुर जिले में गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत (Road Accident in Udaipur) हो गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Suicide Case in Karauli: कर्ज के बोझ तले दबा था किसान, साहुकार लगातार कर रहा था प्रताड़ित...दी अपनी जान

करौली जिले में कर्ज के दबाव में आकर एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Farmer commits suicide) कर ली. बताया जा रहा है कि साहूकार किसान पर करोड़ों रुपए चुकाने का दबाव बना रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

CHO Exam Paper Leak Case: एक और प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक, एसओजी ने दर्ज किया मुकदमा

राजस्थान में एक और प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला (CHO Exam Paper Leak Case) सामने आया है. एसओजी ने सोमवार को कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मुकदमा दर्ज किया है.

Helpline for Senior Citizens : हेल्पलाइन डेस्क ने दिलाया बुजुर्ग दंपती को न्याय, एएसआई को सस्पेंड करने एवं दंपती से ऐंठे 20 हजार रुपए वापस दिलाने के निर्देश

वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग के लिए बनी हेल्पलाइन 'डेस्क बुजुर्गों के लिए' की मदद से अजमेर के एक बुजुर्ग दंपती को राहत मिली है. एक घरेलू मामले में कोर्ट में चालान पेश करने के लिए एएसआई ने उनसे 20 हजार रुपए ले लिए. इसके बाद मामला बंद भी कर दिया. इस पर दंपती ने हेल्पलाइन से सहायता (Helpline for Senior citizens helped a couple in Ajmer) मांगी. इसके तहत वे डीजीपी से मिले और अपनी कहानी बताई. इस पर डीजीपी ने एएसआई को सस्पेंड करने और दंपती के 20 हजार रुपए वापस दिलाने के निर्देश दिए हैं.

Rajasthan MPs on Twitter: सोशल मीडिया पर फालोअर्स भी है जनाधार का एक पैमाना, कुछ एक्टिव तो कुछ सांसद दूसरों के सहारे चला रहे अपना अकाउंट

मौजूदा समय सोशल मीडिया का (Rajasthan MPs On Social Media) है. हर आमो खास विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपनी बात एक ही समय में बहुतों तक पहुंचाता है. राजनेता भी इसकी अहमियत पहचानते हैं. जानते हैं कि जो चाहते हैं उसे कुछ सेकेंड्स में करोड़ों तक आसानी से पहुंचा देंगे. तभी तो इन दिनों राजनैतिक दल विशेष प्रशिक्षण प्रोग्राम चलाते हैं. माननीयों को ट्रेन किया जा रहा है. भाजपा विधानसभा चुनाव सोशल प्लेटफॉर्म्स का सटीक इस्तेमाल कर लड़ना चाहती है. लेकिन सवाल ये उठता है कि मुट्ठी भर नेताओं की सक्रियता क्या वो कामयाबी दिलवा पाएगी जिसकी अपेक्षा की जा रही है!

IT Raid in Jodhpur: जोधपुर में 20 से ज्यादा जगहों पर आईटी रेड

वित्तीय अनियमितता, कालेधन और बेनामी संपत्ति सहित अन्य की पड़ताल के लिए आयकर विभाग की टीमों ने गुरुवार सुबह जोधपुर शहर में अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े लोगों के 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापा (IT Raid in Jodhpur) मारा है. सभी जगहों पर टीमों की कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई के लिए प्रदेश के कई कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को शामिल कर टीमें बनाई गई है. कार्रवाई देर शाम तक चलने की उम्मीद है.

RLP On Agnipath: अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़क पर उतरी आरएलपी, प्रदेश भर में विरोध तेज... लोकसभा घेराव की दी चेतावनी

सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की योजना अग्नीपथ का सियासी विरोध (RLP On Agnipath) तेज हो गया है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर इस योजना के विरोध में प्रदर्शन कर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. जयपुर में प्रदर्शन (Agneepath Scheme protest) कलेक्ट्रेट सर्किल पर हुआ जहां आरएलपी प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव और वरिष्ठ नेता श्रवण सिंह चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने योजना के खिलाफ नारे लगाए.

Reservation movement ends in Bharatpur: पांच दिन बाद सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन समाप्त, हाईवे पर आवागमन शुरू

जयपुर-आगरा हाईवे पिछले 5 दिनों से चल रहा सैनी समाज का आंदोलन गुरुवार को समाप्त (Reservation movement ends in Bharatpur) हो गया. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर मांग पत्र लिया और उसे सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. इसके बाद सभी आंदोलनकारी मौके से घरों को रवाना हो गए और जयपुर-आगरा हाईवे पर आवागमन भी शुरू (Traffic resumed on Jaipur Agra highway) हो गया.

खेलते हुए बच्चे ने दूसरे पर डीजल डाल लगाई आग, इलाज के दौरान मौत... हत्या की धाराओं में मामला दर्ज

प्रेम नगर तृतीय में 1 महीने पहले एक 7 साल के बच्चे ने 14 साल के किशोर पर डीजल फेंककर माचिस से आग लगा दी (Kota Children Fire Play) थी. इस मामले में किशोर करीब 50 फीसदी झुलस गया था. बुधवार 15 जून को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने हत्या की धाराएं जोड़ दी है.

Upen Yadav Protests At PCC: उपेन यादव की अगुवाई में पीसीसी के बाहर बेरोजगारों ने दिया धरना, बोले नहीं हटेंगे डटे रहेंगे

उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगारों ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरना (Upen Yadav Protests At PCC) दे दिया है. मांग है कि जब तक भर्तियों को लेकर सरकार बात नहीं मानी जाती तब तक ये प्रदर्शन जारी रहेगा.

Road Accident in Udaipur: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, 4 लोगों की मौत

उदयपुर जिले में गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत (Road Accident in Udaipur) हो गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Suicide Case in Karauli: कर्ज के बोझ तले दबा था किसान, साहुकार लगातार कर रहा था प्रताड़ित...दी अपनी जान

करौली जिले में कर्ज के दबाव में आकर एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Farmer commits suicide) कर ली. बताया जा रहा है कि साहूकार किसान पर करोड़ों रुपए चुकाने का दबाव बना रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

CHO Exam Paper Leak Case: एक और प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक, एसओजी ने दर्ज किया मुकदमा

राजस्थान में एक और प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला (CHO Exam Paper Leak Case) सामने आया है. एसओजी ने सोमवार को कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मुकदमा दर्ज किया है.

Helpline for Senior Citizens : हेल्पलाइन डेस्क ने दिलाया बुजुर्ग दंपती को न्याय, एएसआई को सस्पेंड करने एवं दंपती से ऐंठे 20 हजार रुपए वापस दिलाने के निर्देश

वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग के लिए बनी हेल्पलाइन 'डेस्क बुजुर्गों के लिए' की मदद से अजमेर के एक बुजुर्ग दंपती को राहत मिली है. एक घरेलू मामले में कोर्ट में चालान पेश करने के लिए एएसआई ने उनसे 20 हजार रुपए ले लिए. इसके बाद मामला बंद भी कर दिया. इस पर दंपती ने हेल्पलाइन से सहायता (Helpline for Senior citizens helped a couple in Ajmer) मांगी. इसके तहत वे डीजीपी से मिले और अपनी कहानी बताई. इस पर डीजीपी ने एएसआई को सस्पेंड करने और दंपती के 20 हजार रुपए वापस दिलाने के निर्देश दिए हैं.

Rajasthan MPs on Twitter: सोशल मीडिया पर फालोअर्स भी है जनाधार का एक पैमाना, कुछ एक्टिव तो कुछ सांसद दूसरों के सहारे चला रहे अपना अकाउंट

मौजूदा समय सोशल मीडिया का (Rajasthan MPs On Social Media) है. हर आमो खास विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपनी बात एक ही समय में बहुतों तक पहुंचाता है. राजनेता भी इसकी अहमियत पहचानते हैं. जानते हैं कि जो चाहते हैं उसे कुछ सेकेंड्स में करोड़ों तक आसानी से पहुंचा देंगे. तभी तो इन दिनों राजनैतिक दल विशेष प्रशिक्षण प्रोग्राम चलाते हैं. माननीयों को ट्रेन किया जा रहा है. भाजपा विधानसभा चुनाव सोशल प्लेटफॉर्म्स का सटीक इस्तेमाल कर लड़ना चाहती है. लेकिन सवाल ये उठता है कि मुट्ठी भर नेताओं की सक्रियता क्या वो कामयाबी दिलवा पाएगी जिसकी अपेक्षा की जा रही है!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.