Threat Call to Govind Meghwal: कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल को मिली धमकी, मांगे 70 लाख
प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्द मेघवाल को धमकी भरा फोन कॉल (Threat Call to Govind Meghwal) आया है. उदयपुर बाड़ेबंदी में मौजूद कैबिनेट मंत्री को ये कॉल मंगलवार को आई है. किसी सौंपू गैंग ने ये धमकी दी है.
राजस्थान में कक्षा 12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के हाल ही में जारी किए गए थे. अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education Rajasthan) आज सुबह कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा का परिणाम (Rajasthan Board 5th 8th Result 2022) घोषित करेगा. ये जानकारी शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने ट्वीट कर दी है.
राज्यसभा चुनावों (Rajyasabha Election 2022) को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर विधायकों पर दबाव बनाने और उनकी खरीद फरोख्त का आरोप लगा रहे हैं. हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका के साथ पहले भाजपा ने कांग्रेस की ओर से कालेधन के इस्तेमाल को लेकर ईडी से शिकायत की और तुरंत एक्शन की मांग रखी. इसके कुछ घंटों बाद कांग्रेस सीईसी तक खत के जरिए पहुंच (Rajasthan Congress Letter To CEC) गई. अपनी चिट्ठी में उसने सुभाष चंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए.
राज्यसभा चुनाव (rajyasabha election 2022) के लिए चल रही भाजपा विधायकों के अभ्यास वर्ग के रूप में बाड़ेबंदी में आज केंद्र से जुड़े भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल होटल देवी रतन में चल रहे प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा बनेंगे. कार्यक्रम अनुसार पार्टी के ये तीन बड़े चेहरे विधायकों को संबोधित भी करेंगे.
राजस्थान से राज्यसभा सीट के निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा ने 7 जून को पीसी के जरिए आगामी राज्यसभा चुनाव में अपनी जीत के दावे किए. साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से अपनी अहमियत पहचानने वाली बात भी (Subhash Chandra to Sachin Pilot) कही. उनके इन बोलों का पायलट ने ट्वीट के जरिए जवाब दिया है. नेक सलाह से भरे पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि 10 जून से पहले वो मैदान छोड़कर Humility यानी विनम्रता से चले जाएं ( Leave The Battle halfway).
राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में एक शातिर बदमाश ने कार बाजार में सीकर के एक युवक की जीप बेचने का झांसा दे पहले थार जीप हड़पी और फिर उसी जीप को लेकर इलाके में घूम नाबालिग किशोरियों के साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब किशोरियों ने बदमाश का विरोध किया तो उसने किशोरियों की गाड़ी को टक्कर मारी. इसी दौरान एक अन्य गाड़ी को टक्कर मारने के बाद शातिर बदमाश जीप लेकर फरार हो गया. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर चित्रकूट थाने में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
हर साल दुनियाभर में 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस (World Brain Tumor Day 2022 ) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने का है. ब्रेन ट्यूमर एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है, जिसमें दिमाग की कोशिकाओं और ऊतकों (टीश्यू) की गांठ बन जाती है. इसे ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है. सही वक्त पर अगर इसका इलाज न किया जाए तो ये जानलेवा साबित होती है. इसलिए लोगों को इसके खतरों के प्रति आगाह करने के मकसद से ब्रेन ट्यूमर डे मनाया जाता है.
महिला ने टॉयलेट क्लीनर पी अपने पीहर में जान दे दी थी. बहन की मौत के 12 वें दिन भाई को उसके कमरे की सफाई करते हुए सुसाइड नोट मिला. जिसमें उसने ससुराल पक्ष की हर उस बर्बरता का जिक्र किया है जिससे मजबूर हो उसने खुद को खत्म करने का फैसला (Dowry Death In Churu) लिया.
जोधपुर शहर के सूरसागर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात दो युवकों के बीच हुए विवाद के बाद दो पक्ष आमने-सामने हो (Dispute between two sides in Jodhpur) गए. दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. इस दौरान कुछ लोगों को हल्की चोटें आने की सूचना है. एक युवक को अस्पताल भेजा गया है. सूचना पर पहुंची सूरसागर थाना पुलिस ने लोगों को तितर-बितर किया. क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है.
Jaipur Mandi Rate: खाद्य तेलों में तेजी से सरसों और मजबूत, मांग बढ़ने से चने में तेजी
खाद्य तेलों में तेजी बरकरार रहने से जयपुर मंडी (Jaipur Mandi Rate) में सरसों 50 रुपए क्विंटल और मजबूत हो ग.। पिछले कुछ दिनों से सरसों में लगातार तेजी देखी जा रही है. इसके चलते सरसों कच्ची घाणी तेल भी 100 रुपए क्विंटल तेज रहा. अन्य खाद्य तेलों में तेजी रही.