राजस्थान में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मामला (Monkey Pox In Rajasthan) सामने आने के बाद मरीज को आर यू एच एस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उसका सैंपल एनआईवी यानी नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी लैब में भेजा गया है. जिसकी संभवत रिपोर्ट आज शाम तक आ सकती है.
दौसा में कांवड़ियों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली (Kanvad yatra with Tiranga). 300 फीट की तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra 2022) लेकर कांवड़िए दौसा पहुंचे और दौसा के गेटोलाव धाम पर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. यह कावड़ यात्रा भर्तृहरि धाम से आई थी और कावड़िए 300 फीट की तिरंगा लेकर चल रहे थे. इस देशभक्ति से परिपूर्ण यात्रा को देखने के लिए घरों की छतों पर लोग आतुर दिखे (Har Ghar Tiranga).
Dausa Minors Physically Abused: दरिंदों ने किशोरों के कपड़े उतरवाए मुर्गा बनाया, फिर...
जो भी इस वीभत्स कांड को सुन रहा है वो सिहर जा रहा है (Cruelty with Minors In Dausa).यहां दो बदमाशों ने दो किशोरों के साथ क्रूरता की और उन्हें नंगा करके मुर्गा बनाया. इस पर भी मन नहीं भरा तो नाबालिगों के गुप्तांग में सरिया घुसा दिया. इस पूरे मामले में सोमवार रात महुआ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बदमाश किस्म के हैं.
Video: यहां भक्त थे शिव भक्ति में लीन, उधर लुटेरी महिलाओं ने किया सोने की चेन पर हाथ साफ
जिले के प्रसिद्ध शिवधाम नई का नाथ मंदिर में सोने की चेन गायब होने का मामला सामने आया है. यहां शिवलिंग पर जल अर्पित करने आए एक महिला और पुरुष के गले से सोने की चेन गायब हो गई. जब इन लोगों को खुद के साथ हुई वारदात का पता लगा, तो वह हैरत में रह गए और आसपास के लोगों से अपने जेवरात के बारे में पूछताछ करने लगे. इस बीच मंदिर परिसर के बाहर लगे कैमरे में महिला पुरुष के साथ हुई घटना कैद हो गई.
Nag Panchami 2022: रोमांटिक हुए नाग-नागिन, हवा में फन लहरा ऐसे किया रोमांस...देखिए Video
यूं तो सांप का नाम सुनते ही आमतौर पर इंसान के मन में डर सा बैठ जाता है, मगर वहीं ये सांप प्रेमालाप करते नजर आएं तो यह दृश्य काफी रोमांचक होता है. ऐसा ही एक वायरल वीडियो बूंदी जिले के केशवरायपाटन से सामने आया है. यहां शहर के मात्रा हनुमान मंदिर परिसर में स्थित तालाब में अठखेलियां करते हुए नाग-नागिन का वीडियो कैमरे में कैद हो गया. इस वीडियो को यहां तालाब के बीच बने शिव मंदिर में दर्शनार्थ आए श्रद्धालुओं ने शूट किया है.
जयपुर में खौफनाक वारदात...पार्टी करने गए दोस्त को मारी गोली, जानिए पूरा मामला
राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला (Friend shot dead in jaipur) सामने आया है. मृतक अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था और उसी दौरान एक दोस्त ने ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवाया और साथ ही वारदात में प्रयुक्त हथियार भी मौके से बरामद किया है. वहीं हत्यारा दोस्त फिलहाल फरार चल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.
REET Leak 2022: तकनीक के सहारे कामयाबी, QR कोड से पकड़ में आया आरोपी
तकनीक के सहारे सोशल मीडिया पर रीट 2022 के पेपर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले को धर दबोचा गया (REET Leak 2022). रीट-2022 में 24 जुलाई को चौथी पारी के प्रश्न पत्र को फाड़कर ले जाने वाले परीक्षार्थी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ढूंढ लिया है. इस परीक्षा में हर पेपर का अलग क्यूआर कोड था. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पेपर के क्यूआर कोड की जांच के बाद बोर्ड ने जालोर के परीक्षार्थी सरवन खान को गिरफ्तार किया है (Reet Leak Accused Caught Through QR Code).
मृतक पुजारी 75 साल के थे. पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है. मौत को संदिग्ध मान आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से पड़ताल कर रही है (Pujari Found Hanging In Dholpur). घटना स्थल पर पहुंचे एएसआई शेर सिंह ने बताया कि स्थानीय सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों ने संदिग्ध मौत की सूचना दी. उन्होंने बताया कि चांदपुर गांव के बाहर माता के मंदिर पर प्रांगण में पेड़ से मंदिर के पुजारी 75 वर्षीय हरीनाथ गिरी उर्फ हरीश चंद्र (पुत्र गेंदालाल लोधा) का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा है.ॉ
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून को फिर मिलेगी गति, इस दिन से भारी बारिश की संभावना
प्रदेश में मानसून को फिर से गति मिलेगी. बुधवार से 13 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. बुधवार से प्रदेश भर में धीमा पड़ा मानसून फिर से गति पकड़ेगा. आगामी 48 घंटों में मानसून की झमाझम बारिश शुरू होने की संभावना जताई गई है. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो टोंक जिले में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. टोंक में 96 एमएम और बीसलपुर डैम में 67 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
Bikaner illegal Bal Vahini: बालवाहिनी के खिलाफ चेकिंग अभियान, 21 पर लगा जुर्माना
स्कूली बच्चों के लिए संचालित बाल वाहिनी के खिलाफ चलाए गए कैम्पेन (Bikaner illegal Bal Vahini) के तहत मंगलवार को 21 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया है. लगातार मिलती शिकायतों के बाद संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के निर्देशों के बाद हरकत में आए परिवहन और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से आज अभियान की शुरुआत की.