प्रदेश में मंकी पॉक्स का पहला संदिग्ध मिला, जयपुर में RUHS के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
अजमेर जिले के किशनगढ़ में मंकी पॉक्स का पहला संदिग्ध मिलने का मामला (Monkey Pox suspect in Jaipur) सामने आया है. संदिग्ध मरीज को जयपुर में RUHS अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड रखा गया है. मरीज के सैंपल जांच के लिए SMS मेडिकल कालेज की लैब में भेजे गए हैं. आरयूएचएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह का कहना है कि इस मरीज को किशनगढ़ से रेफर किया गया है. दरअसल मरीज के शरीर पर लाल चकत्ते दिखाई दे रहे हैं और मंकी पॉक्स संक्रमण होने पर आमतौर पर मरीज में कुछ ऐसे ही लाल चकत्ते दिखाई देते हैं. मरीज को किशनगढ़ से आरयूएचएस रेफर किया गया. फिलहाल मरीज को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
एकीकृत बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर बीकानेर स्थित शिक्षा निदेशालय (Upen Yadav in Bikaner) पहुंचे. इस दौरान उपेन यादव ने तमाम मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान रीट भर्ती समेत विभिन्न मुद्दों पर ईटीवी भारत से बेबाकी से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि राजस्थान के बेरोजगार युवा वर्ष 2023 में कई नेताओं को बेरोजगार कर देंगे.
Congress Seva Dal Training Camp : देश में संघी शासकों के खिलाफ नई आवाज की जरूरत : लालजी भाई देसाई
कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का उद्धघाटन सोमवार को सिरोही के आबू रोड स्थित ब्रह्मकुमारी के मानसरोवर में हुआ. इसमें सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई ने कहा कि आज देश विषम परिस्थितियों में है. देश में संघी शासकों की वजह से अशांति, महंगाई और बेरोजगारी है. इन सब परिस्थितियों को देखकर लगता है, देश में एक नई आवाज की जरूरत (Lalji Desai targets RSS) है.
कांगो में हुई हिंसक घटना में शहीद हुए सीकर जिले के बीएसएफ (sikar BSF Jawan martyr in Congo) जवान शिशुपाल सिंह को सोमवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इससे पहले पूर्व विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों युवाओं ने देशभक्ति के नारे लगाए.
Big News : गहलोत सरकार ने लगाई तबादलों पर रोक, जानिए कौन से कर्मचारी-अधिकारी हैं इस दायरे में...
प्रदेश की गहलोत सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान (Prashashan Shehro Ke Sang) से जुड़े कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगा दी है. प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासन शहरों के संग अभियान से जुड़े कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगाई जाती (Ban on transfer of employees) है. हालांकि, यह रोक अन्य कर्मचारियों पर लागू नहीं होगी. 30 जून को जारी किए गए आदेश के अनुसार अन्य विभागों के कर्मचारियों के तबादले की जा सकते हैं.
राजस्थान के महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों और सरकारी हिंदी माध्यम के विद्यालयों में अलग-अलग यूनिफॉर्म (School dress Issue in Rajasthan) के सरकार के फैसले के खिलाफ उनके ही गुट के मंत्री सवाल उठा रहे हैं. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सरकार के इस फैसले के गलत बताते हुए कहा है कि वे संबंधित मंत्री और मुख्यमंत्री से इस विषय पर बात करेंगे.
पोकरण में सेना के जवानों पर चरवाहे को पीट-पीटकर जान से मार डालने का (Army soldiers accused of killing the shepherd) गंभीर आरोप लगाया गया है. मृतक के परिजनों ने जवानों पर चरवाहे की हत्या का आरोप लगाया है. परिजन मेरान खां ने बताया कि सलमान उर्फ कुलियां और उस्मान खां दोनों बाइक पर सवार होकर अपना पशु ढूंढने लाठी रेंज क्षेत्र में गए हुए थे. तभी अचानक वहां सेना के सुरक्षा गार्डों की एक गाड़ी वहां पहुंची.
डूंगरपुर में तलवार से चचेरी बहन का सिर धड़ से किया अलग, अंधविश्वास बना कारण
आस्था पर अंधविश्वास के हावी होने का घटनाक्रम सामने आया है. डूंगरपुर जिले के चीतरी थानांतर्गत झिंझवा फला गांव में रविवार रात दशा माता व्रत पर्व के दौरान माताजी का भाव आना बताते हुए एक 15 साल की किशोरी ने तलवार लेकर जमकर उत्पात मचाया. वहीं, सोई हुई अपनी 9 वर्षीय चचेरी बहन पर तलवार से ताबड़तोड़ वार करते हुए उसकी गर्दन धड़ से अलग कर दी. घटना के बाद से गांव में भय और आक्रोश व्याप्त हो गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
Hanumangarh water logging: हनुमानगढ़ में जलभराव से बाढ़ जैसे हालात, देखिए Video
हनुमानगढ़ जिले में रविवार रात हुई बरिश ने 3 घंटों में ही जिले के कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए. जिले के संगरिया, पीलीबंगा और रावतसर में बारिश पानी की निकासी नहीं होने से सड़कें और गलियां नहरों में तब्दील हो गईं. ऐसे में जिला कलक्टर ने निजी और सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.
राजस्थान में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रहा है. सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को नसीहत (Lokesh Sharma on Shekhawat and Poonia) दी है. जानिए पूरा मामला...