ETV Bharat / city

Weather Alert: राजस्थान पर आने वाले 48 घंटे भारी, मूसलाधार बारिश की चेतावनी - Rain in jaipur

राजस्थान के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. 24 घंटे के अंतराल में जयपुर में 102.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में आगामी 48 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है.

Rain warning in Rajasthan,  Rain in jaipur
प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 6:52 PM IST

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इसके साथ ही राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. बीते 10 दिनों से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल रहा है.

वहीं, शुक्रवार के दिन राजधानी जयपुर में करीब 10 घंटे में 7.5 इंच बारिश दर्ज की गई थी, जिसके बाद सड़कें भी दरिया बन गई थी और आम जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया था. शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से राजधानी जयपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. बारिश के कारण 6 लोगों की मौत भी हो गई.

प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी

पढ़ें- जयपुरः मूसलाधार बारिश से टूटा हिंगोनिया बांध, खेतों में घुसा पानी

बता दें कि शनिवार को जयपुर में सुबह से ही कड़ाके की धूप है और तापमान में भी 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जयपुर में बीते 24 घंटे में 102.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही उदयपुर में करीब 63 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटे में राज्य के जयपुर, टोंक, अजमेर, सीकर, सवाई माधोपुर और जोधपुर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई.

पढ़ें- जयपुरः विद्याधर नगर में भारी बारिश से सड़कें बनीं तालाब, अंडरपास में भी भरा पानी

24 घंटे के अंतराल में पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश 250 मिलीमीटर जयपुर के जमवारामगढ़ में और पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश 122 मिलीमीटर जोधपुर के बिलाड़ा में दर्ज की गई है. मौसम विभाग का मानना है कि वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर और अजमेर से होकर गुजर रही है और सक्रिय है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 48 घंटे प्रदेश के जोधपुर, पाली, नागौर, जालोर, अजमेर, सिरोही, बाड़मेर, राजसमंद, उदयपुर और भीलवाड़ा जिले में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर रखा है.

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इसके साथ ही राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. बीते 10 दिनों से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल रहा है.

वहीं, शुक्रवार के दिन राजधानी जयपुर में करीब 10 घंटे में 7.5 इंच बारिश दर्ज की गई थी, जिसके बाद सड़कें भी दरिया बन गई थी और आम जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया था. शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से राजधानी जयपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. बारिश के कारण 6 लोगों की मौत भी हो गई.

प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी

पढ़ें- जयपुरः मूसलाधार बारिश से टूटा हिंगोनिया बांध, खेतों में घुसा पानी

बता दें कि शनिवार को जयपुर में सुबह से ही कड़ाके की धूप है और तापमान में भी 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जयपुर में बीते 24 घंटे में 102.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही उदयपुर में करीब 63 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटे में राज्य के जयपुर, टोंक, अजमेर, सीकर, सवाई माधोपुर और जोधपुर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई.

पढ़ें- जयपुरः विद्याधर नगर में भारी बारिश से सड़कें बनीं तालाब, अंडरपास में भी भरा पानी

24 घंटे के अंतराल में पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश 250 मिलीमीटर जयपुर के जमवारामगढ़ में और पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश 122 मिलीमीटर जोधपुर के बिलाड़ा में दर्ज की गई है. मौसम विभाग का मानना है कि वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर और अजमेर से होकर गुजर रही है और सक्रिय है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 48 घंटे प्रदेश के जोधपुर, पाली, नागौर, जालोर, अजमेर, सिरोही, बाड़मेर, राजसमंद, उदयपुर और भीलवाड़ा जिले में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.