जयपुर. राजस्थान और पंजाब के बीच खेले जा रहे रणजी मुकाबले में सोमवार को राजस्थान की ओर से महिपाल लामरोर, अशोक मेनारिया और सलमान खान ने शानदार बल्लेबाजी की और पहले दिन का खेल खत्म होने तक राजस्थान को 256 रन तक पहुंचाया.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे राजस्थान और पंजाब के बीच रणजी मुकाबले में सोमवार को मैच के पहले दिन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज अमित गौतम और चेतन बिष्ट के विकेट 18 रन के स्कोर पर ही गिर गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए महिपाल और कप्तान रॉबिन बिष्ट ने टीम को संभाला. लेकिन, रॉबिन बिष्ट 21 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अशोक मेनारिया और महिपाल ने साझेदारी कर टीम को संभाला. महिपाल और अशोक मेनारिया ने 60 - 60 रनों की पारी खेली तो वहीं 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सलमान खान ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 रन बनाए.
पढ़ें- जयपुर: राजस्थान और पंजाब भिड़ेंगे अपने पहले रणजी मुकाबले में
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक राजस्थान ने 9 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए है. वहीं, पंजाब की गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल, बलतेज सिंह और सनवीर सिंह ने शानदार गेंदबाजी की. वहीं, सिद्धार्थ कौल ने 3 विकेट लिए तो वहीं बलतेज और सनवीर ने दो-दो विकेट लिए.