जयपुर. राजस्थान ने शुक्रवार को इतिहास रचा. एक साथ 1 करोड़ 21 लाख से अधिक लोगों ने देशभक्ति के गीतों को गाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. जयपुर के एसएमएस स्टेडियम से लेकर राजस्थान के सभी 33 जिलों में देशभक्ति के तराने सुबह गूंजे. सुबह 10.15 बजे से 10.40 बजे के बीच प्रदेशभर में स्कूली बच्चों और अभिभावकों, स्टाफ आदि ने एक साथ मिलकर 25 मिनट में 6 देशभक्ति गीत गाए. इसके साथ ही राजस्थान ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया.
शिक्षा विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस आयोजन में 1 करोड़ 21 लाख 76 हजार 737 लोगों ने हिस्सा लिया है. जिसमें से 1 करोड़ 24 हजार 22 विद्यार्थी शामिल हैं. इसके अलावा अभिभावन, स्टाफ आदि शामिल रहे हैं. देशभक्ति गीतों के गायन पर राजस्थान को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स का प्रोविजनल सर्टिफिकेट मिला है. इस अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन के प्रतिनिधि प्रथम भल्ला ने सीएम गहलोत को विश्व रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट सौंपा (Patriotic Songs World Record).
बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन की ओर से प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है (CM Gehlot In Patriotic Songs Program). बच्चों ने जो देशभक्ति गीत गाए हैं ये आजादी से पहले के तराने हैं. जो आजादी के बाद भी गाए जाते रहे. इससे संविधान की रक्षा, सभी धर्म के सम्मान, देश पर बलिदान और त्याग की भावना जागृत होती है. उन्होंने कहा कि ये छात्र ही आने वाले भारत के भविष्य हैं. सीएम ने इस तरह के सफल आयोजन को लेकर उच्च शिक्षा विभाग और पर्यटन विभाग को बधाई दी.
सीएम ने कहा- इस कार्यक्रम के माध्यम एक करोड़ बच्चों को एक साथ देशभक्ति गीत गाने का अवसर मिला (Rajasthan World Record ). जो प्रदेशवासियों को आपस में प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है. ये सरकार की सोच है. क्योंकि जहां लड़ाई झगड़े होते हैं वहां विकास ठप हो जाता है. जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम स्कूली छात्रों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान, खेल परिषद के अध्यक्ष कृष्णा पूनिया, मुख्य सचिव उषा शर्मा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव कुलदीप राका, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन गोयल और निदेशक गौरव अग्रवाल मौजूद रहे.
पढ़ें-आजादी के 75 साल में विकास पथ पर चल राजस्थान ने इन क्षेत्रों में मनवाया लोहा
सीएम को याद आईं इंदिरा गांधी: इस दौरान उन्होंने 13, 14 ,15 अगस्त को हर घर में अभियान के तहत झंडा लगाने का आह्वान किया. ताकि ये संदेश जाए कि आजादी के अमृत महोत्सव का पूरे देश में एक जज्बा है. महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल के साथ, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, खुदीराम बोस के काम और बलिदान को भी याद किया. 75 साल में देश ने शानदार उपलब्धियां हासिल की है जिसे दुनिया भर के लोग जानते हैं. और यहां पर 75 साल के बाद भी लोकतंत्र कायम है. इस दौरान सीएम ने इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जान दे दी लेकिन देश को खालिस्तान नहीं होने दिया.
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने बताया कि प्रदेश के 67 हजार सरकारी और 50 हजार प्राइवेट स्कूल इसमें शामिल हुए और स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग एक करोड़ छात्रों ने एक साथ 25 मिनट तक राष्ट्रभक्ति 6 गीत गाएं. जयपुर सहित पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालय और स्कूल स्तर पर एक करोड़ बच्चों ने 25 मिनट में छह देशभक्ति गीत गाए. जिसमें राष्ट्रगीत वन्देमातरम, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, आओ बच्चों तुम्हें दिखाए झांकी हिंदुस्तान की, झंडा ऊंचा रहे हमारा, हम होंगे कामयाब और राष्ट्रगान जन गण मन गाया गया.
भीलवाड़ा में गूंजे देशभक्ति के तरानेः भीलवाड़ा के जिले में सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की ओर से देश-भक्ति के गीतों का गायन किया गया. जिला मुख्यालय पर चित्रकूट धाम में एकत्रित विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत गाए. देशभक्ति गीतों की शुरुआत वंदे मातरम से हुई और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने कहा कि ऐसे आयोजन से स्कूली छात्र-छात्राओं में देश भक्ति की भावना जगेगी.
अजमेर में भी दिखा बच्चों में उत्साहः आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के तहत राज्य सरकार की पहल पर अजमेर में कायड़ विश्राम स्थली में भी देशभक्ति गीतों का गायन हुआ. इस कार्यक्रम में प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए. हालांकि कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी नजर नहीं आए. कायड़ विश्राम स्थली में 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने 40 मिनट में 6 देशभक्ति के तराने गाए.
पढे़ं. मूक बधिर छात्रों ने कुछ इस अंदाज में पेश किए देशभक्ति गीत, देखें वीडियो
बीकानेर में 10 हजार बच्चों ने गाए देशभक्ति गीतः आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बीकानेर के डॉ करणी सिंह स्टेडियम में एक साथ 10,000 स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए. बच्चों ने 6 राष्ट्रभक्ति गीत गाते हुए हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत माता के जयकारे लगाए. बीकानेर जिले के प्रभारी मंत्री और कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारी मौजूद थे. मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से किए गए इस नवाचार को व्यापक समर्थन मिला है.
राजसमंद में भी कार्यक्रम का आयोजन: जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति के तराने गाए. देशभक्ति गीतों के गायन की श्रृंखला वंदे मातरम से शुरू हुई. जबकि समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.
अलवर में भी गूंजे देशभक्ति के तरानेः आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में इंद्रा गांधी स्टेडियम में देशभक्ति गीतों के गायन का कार्यक्रम आयोजित हुआ. एक ही समय पर जिले के सभी सरकारी स्कूलों में यह कार्यक्रम आयोजित किए गए. लाखों स्कूली बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने कहा कि बच्चों का उत्साह देखने लायक था. कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम सहित जिले के आलाधिकारीगण कार्यक्रम में मौजूद रहे.