जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2022, जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022 की विभिन्न परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. पशुधन सहायक भर्ती के 1436 पदों और जेईएन के 1118 पदों का रिजल्ट जारी हुआ है. जेईएन के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और स्वायत्त शासन विभाग में की जाएगी.
गहलोत सरकार की ओर से पशुपालन विभाग में पशुधन सहायकों की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1239 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 197 पदों पर भर्ती के लिए 4 जून 2022 को परीक्षा हुई. जिसका रिजल्ट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी कर दिया है. राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा रिजल्ट 2022 में चयनित उम्मीदवारों को अब अगले चरण दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद श्रेणी के अनुसार मेरिट सूची जारी की जाएगी.
नॉन टीएसपी में जनरल वर्ग में सामान्य कट ऑफ 81.70, जनरल वर्ग महिला की कटऑफ 76.03 है. जबकि EWS सामान्य श्रेणी की कटऑफ 76.26 और EWS महिला श्रेणी की कट ऑफ 61.68 है. एससी सामान्य की कटऑफ 73.42 और एससी महिला वर्ग की कट ऑफ 57.41 है. एसटी वर्ग सामान्य की कटऑफ 68.26 और एसटी महिला वर्ग की कटऑफ 54.57 है. जबकि ओबीसी सामान्य की कट ऑफ 80.55 और ओबीसी महिला वर्ग की कटऑफ 72.27 रही. वहीं, टीएसपी में जनरल वर्ग में सामान्य कट ऑफ 61.13, जनरल वर्ग महिला की कटऑफ 47.51 है. वहीं एससी सामान्य की कटऑफ 51.11, एसटी वर्ग सामान्य की कटऑफ 48.87 और एसटी महिला वर्ग की कटऑफ 41.16 है.
जूनियर इंजीनियर (JEN) की भर्ती 3 विभाग सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और स्वायत्त शासन विभाग में होगी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई जेईएन भर्ती परीक्षा 18 मई और 20 मई को आयोजित की गई थी. इनमें कनिष्ठ अभियंता सिविल (डिग्रीधारक) के 792 पद और सिविल (डिप्लोमाधारक) के 208 पद पर नियुक्ति की जाएगी. जेईएन सिविल के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति तीन विभागों में होगी. इसके अलावा स्वायत्त शासन विभाग में कनिष्ठ अभियंता विद्युत (डिग्रीधारक) के 44 पद और विद्युत (डिप्लोमाधारक) के 11 पद, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कनिष्ठ अभियंता यांत्रिक/ विद्युत (डिग्रीधारक) के 37 और यांत्रिक/ विद्युत (डिप्लोमाधारक) के 26 पदों पर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी.