ETV Bharat / city

Rajasthan SOG की इंदौर में कार्रवाई, हथियारों के साथ 2 गिरफ्तार - police training camp

राजस्थान एसओजी (Rajasthan SOG) ने मध्यप्रदेश के इंदौर में अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसओजी (SOG) ने इंदौर स्थित गौतम नगर से 2 तस्करों को दबोचा है.

Rajasthan SOG,  jaipur news
हथियारों के साथ 2 गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर: राजस्थान एसओजी (Rajasthan Police Special Operation Group) ने मध्यप्रदेश के इंदौर से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक रिवॉल्वर, दो पिस्टल समेत चार मैगजीन बरामद की गई है. हथियारों के साथ 308 कारतूस भी बरामद हुए हैं.

बरामद किए गए कारतूस में 199 कारतूस 9 एमएम के हैं. एसओजी के 5 पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

इंदौर पुलिस के सहयोग से एसओजी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया है. दोनों आरोपी अवैध हथियारों के बड़े तस्कर बताए जा रहे हैं. राजस्थान एसओजी के अधिकारियों के मुताबिक एसओजी की टीम सूचना पर इंदौर पहुंची. इंदौर पुलिस के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना गौतमपुरा इंदौर में दबिश दी गई.

एसओजी अधिकारी विजय कुमार राय के नेतृत्व में 5 पुलिस अधिकारियों का दल इंदौर पहुंचा था. इसके बाद संदिग्ध व्यक्ति और उसका ठिकाना चिन्हित कर इंदौर पुलिस से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई की गई.

पढ़ें- जयपुर में गजब की चोरी, 1 साल से सेल्समैन ने जूतों में छुपा कर चोरी कर ली 60 लाख की चांदी की ज्वेलरी

पुलिसकर्मियों का रॉयट ड्रिल हथियार प्रशिक्षण शिविर समाप्त

राजधानी जयपुर में पुलिसकर्मियों के लिए आयोजित रॉयट ड्रिल हत्यार प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के नॉर्थ जिले के पुलिसकर्मियों के लिए यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ. एक सप्ताह के अभ्यास के बाद थाना अधिकारियों की परीक्षा हुई. जालूपुरा थाना प्रथम स्थान, ब्रह्मपुरी थाना द्वितीय स्थान पर रहा.

संवेदनशील जिला होने के चलते आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण भी दिया गया. उपकरण और हथियारों के रखरखाव की भी ट्रेनिंग दी गई. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के साथ एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर, सुमित गुप्ता और एसीपी सुनील प्रसाद शर्मा भी मौजूद रहे.

जयपुर: राजस्थान एसओजी (Rajasthan Police Special Operation Group) ने मध्यप्रदेश के इंदौर से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक रिवॉल्वर, दो पिस्टल समेत चार मैगजीन बरामद की गई है. हथियारों के साथ 308 कारतूस भी बरामद हुए हैं.

बरामद किए गए कारतूस में 199 कारतूस 9 एमएम के हैं. एसओजी के 5 पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

इंदौर पुलिस के सहयोग से एसओजी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया है. दोनों आरोपी अवैध हथियारों के बड़े तस्कर बताए जा रहे हैं. राजस्थान एसओजी के अधिकारियों के मुताबिक एसओजी की टीम सूचना पर इंदौर पहुंची. इंदौर पुलिस के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना गौतमपुरा इंदौर में दबिश दी गई.

एसओजी अधिकारी विजय कुमार राय के नेतृत्व में 5 पुलिस अधिकारियों का दल इंदौर पहुंचा था. इसके बाद संदिग्ध व्यक्ति और उसका ठिकाना चिन्हित कर इंदौर पुलिस से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई की गई.

पढ़ें- जयपुर में गजब की चोरी, 1 साल से सेल्समैन ने जूतों में छुपा कर चोरी कर ली 60 लाख की चांदी की ज्वेलरी

पुलिसकर्मियों का रॉयट ड्रिल हथियार प्रशिक्षण शिविर समाप्त

राजधानी जयपुर में पुलिसकर्मियों के लिए आयोजित रॉयट ड्रिल हत्यार प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के नॉर्थ जिले के पुलिसकर्मियों के लिए यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ. एक सप्ताह के अभ्यास के बाद थाना अधिकारियों की परीक्षा हुई. जालूपुरा थाना प्रथम स्थान, ब्रह्मपुरी थाना द्वितीय स्थान पर रहा.

संवेदनशील जिला होने के चलते आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण भी दिया गया. उपकरण और हथियारों के रखरखाव की भी ट्रेनिंग दी गई. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के साथ एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर, सुमित गुप्ता और एसीपी सुनील प्रसाद शर्मा भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.