जयपुर. राजस्थान SOG ने पिछले 2 वर्ष से फरार चल रहे लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर ठगों को नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को एसओजी की स्टेट साइबर क्राइम टीम गिरफ्तार करने के बाद जयपुर स्थित एसओजी मुख्यालय ले आई.
आरोपियों के तमाम बैंक अकाउंट को एसओजी द्वारा फ्रीज करवाया गया है और इसके साथ ही आरोपियों से जुड़े हुए अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपियों ने वर्ष 2018 में 16 लाख रुपए की साइबर ठगी को अंजाम दिया गया था. एसओजी ने नोएडा से शातिर ठग सत्येंद्र और पंकज को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- अजमेर: अवैध अंग्रेजी शराब की 465 पेटियां बरामद, 2 गिरफ्तार
आरोपियों ने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर विदेशी युवती बनकर भारत घुमाने के नाम पर जयपुर के सी-स्कीम निवासी वरुण चटर्जी को ठगी का शिकार बनाते हुए 16 लाख रुपए हड़पे थे. ठगी का शिकार होने पर पीड़ित ने एसओजी में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद एसओजी ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के नोएडा में छिपे होने की सूचना पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान करोड़ों की ठगी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. आरोपियों के तमाम बैंक अकाउंट फ्रीज किए गए हैं. साथ ही आरोपियों के अकाउंट में ठगी गई 2 लाख रुपए की राशि भी बरामद की गई है. फिलहाल दोनों आरोपियों से एसओजी टीम पूछताछ में जुटी हुई है. जिसमें ठगी की अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.