जयपुर. शहीद दिवस के मौके पर शनिवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की ओर से भी बापू की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
इस दौरान सेवा दल ने केवल महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि ही नहीं दी, बल्कि 1 दिन का उपवास भी रखा गया और किसानों के समर्थन में हाथ पर हरी पट्टी बांधकर विरोध भी दर्ज करवाया गया. सेवादल की ओर से कहा गया कि वर्तमान में जिस प्रकार से केंद्र की षड्यंत्रकारी सरकार किसान विरोधी कानून लेकर आई है और किसानों के आंदोलन को षडयंत्र पूर्वक खत्म करना चाहती है.
पढ़ें- भरतपुर: केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन, कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग
इसके विरोध में राजस्थान कांग्रेस सेवादल ने किसानों के समर्थन में हरी पट्टी बांधकर प्रदेश मुख्यालय में उपवास अनशन का कार्यक्रम रखा. इस दौरान कांग्रेस सेवादल मुख्यालय पर बने गांधी सेवा सदन पर रामधुनी की.