जयपुर. राजस्थान कांग्रेस सेवा दल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक प्रदेश में सेवा सप्ताह मना रहा है. सेवा दिल की राजस्थान के अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दिन पहले झूठा सेवा सप्ताह मनाया गया.
हेम सिंह शेखावत ने बताया कि सेवा दल के इस सेवा सप्ताह के तहत सेवादल कोरोना वॉरियर्स, अस्पताल के कर्मी, पुलिसकर्मी या अन्य कोरोना वारियर्स सबको सम्मानित कर मास्क वितरित करेगा. इस सेवा सप्ताह में नो मास्क नो एंट्री नो एंट्री जैसी जागरूकता फैलाई जाएगी.
वहीं शेखावत ने कहा कि अगर आप सत्य और अहिंसा की बात करोगे तो एक नाम निकलकर आएगा, वो नाम महात्मा गांधी का नाम आएगा. गांधी जी के नाम पर सेवा सप्ताह मनाया जाएगा. भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ दिन पहले एक झूठा सेवा सप्ताह भी मनाया गया था लेकिन उसमें किसी तरीके कोई सेवा नहीं की गई थी.
यह भी पढ़ें. जयपुर: नगर निगम प्रशासन ने कोरोना जागरूकता के लिए शुरू किया घरों के बाहर स्टिकर लगाने का अभियान
उन्होंने कहा कि सेवादल सच्चे दिल से सेवा सप्ताह मनाएगा. जिसमें एक सप्ताह में रचनात्मक सेवाओं का काम किया जाएगा और कोरोना के लिए जन जागरण अभियान चलाकर निशुल्क मास्क वितरण किया जाएगा.