जयपुर. राजस्थान रोडवेज ने अब उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए भी रोडवेज बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार सीमित संख्या में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए राजस्थान रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा. बुधवार को राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने इन बसों के संचालन के निर्देश भी दिए हैं.
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, सोरोजी, अलीगढ़, हाथरस, इटावा, फर्रुखाबाद और फिरोजाबाद के लिए रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा. इसके साथ ही राजस्थान से ग्वालियर के लिए भी बसों का संचालन किया जाएगा. मध्यप्रदेश के लिए 7 सितंबर से विभिन्न मार्गों पर बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.
बता दें कि राजस्थान रोडवेज 7 सितंबर से प्रदेश के लगभग सभी धार्मिक स्थलों के लिए भी बसें संचालित करने जा रही है. इन सभी मार्गों की समय सारणी और ऑनलाइन टिकट राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है. साथ ही ऑनलाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ दिया जा रहा है. वहीं, अगर आप ऑनलाइन टिकट नहीं करा पाते हैं, तो संबंधित बस स्टैंड पर टिकट काउंटर से या बस के अंदर बैठ कर परिचालक से भी टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः पर्यटन भवन में 10 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 2 दिन बंद रहेगा भवन
हालांकि, इन बसों में सवारियां केवल अनुमत बैठक क्षमता तक ही बैठाई जाएंगी. साथ ही यात्रियों को समय पर पहुंचकर यात्रा करने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा यात्रा के समय मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया है और यात्रियों को सैनिटाइजर साथ ले जाने की सलाह दी जा रही है.