जयपुर. प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए राजस्थान रोडवेज की ओर से श्रमिक स्पेशल बसों का संचालन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों के बाद रविवार को राजस्थान रोडवेज की श्रमिक स्पेशल बसें नेपाल बॉर्डर से 69 प्रवासी राजस्थानियों को लेकर राजस्थान के लिए रवाना हुईं.
राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन के मुताबिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रवासियों को लाने के लिए बसें चलाई गई हैं. जिसके तहत रविवार को उत्तराखंड-नेपाल बॉर्डर से 69 प्रवासी राजस्थानियों की स्क्रीनिंग करने के बाद दो बसों से रवाना किया गया. इसके अलावा चार अन्य बसों से भी नेपाल-उत्तराखंड के बनबसा बॉर्डर से नेपाल सरकार की तरफ से भेजे गए सभी राजस्थानी प्रवासियों को लाया जाएगा. नेपाल सरकार की ओर से 100 से ज्यादा राजस्थानियों को और भेजा जाएगा. इन सभी प्रवासी राजस्थानियों को नीमराणा के राजकीय स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
उत्तराखंड नेपाल बॉर्डर से बस रवाना होते समय इन सभी यात्रियों में खुशी की लहर नजर आई. रास्ते में खाने-पीने की व्यवस्था राजस्थान रोडवेज की ओर से की गई है. राजस्थान रोडवेज अब तक गुजरात महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और पंजाब से प्रवासी राजस्थानियों को लगातार श्रमिक स्पेशल बस सेवाओं से उनके घर पहुंचाने का काम कर रही है.
मोक्ष कलश स्पेशल बसें भी हुईं रवाना...
राजस्थान रोडवेज की ओर से लगातार मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा का संचालन किया जा रहा है. रविवार को भी जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, नागौर और हनुमानगढ़ से मोक्ष कलश स्पेशल बसें रवाना की गई हैं. मोक्ष कलश यात्रा स्पेशल निशुल्क बस सेवा में जयपुर से 127, जोधपुर से 33, सवाई माधोपुर से 31, नागौर से 62 और हनुमानगढ़ से 64 समेत कुल 317 यात्री 163 मोक्ष कलश लेकर हरिद्वार रवाना हुए.