जयपुर. बहरोड़ मिड-वे पर रुकने वाले वाहनों के यात्रियों और पर्यटकों को अब पहले की तरह उच्च स्तरीय और उचित दामों पर सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी. आरटीडीसी मिड-वे पर रोडवेज बसों को 20 मिनट का ठहराव दिया जाएगा. इस 20 मिनट के अंदर यात्री सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. यात्रियों को मिड-वे पर जलपान समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि लंबे रूट पर आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
जयपुर सिंधी कैंप डीलक्स बस स्टैंड ड्यूटी ऑफिसर ललित शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जयपुर से देहरादून, जयपुर से चंडीगढ़, जयपुर से हरिद्वार और जयपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली बसें अब बहरोड़ स्थित मिड-वे पर रुकेंगी. मिड-वे पर यात्रियों को जलपान के लिए 20 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है. इसको लेकर रोडवेज और आरटीडीसी के अधिकारियों ने भी मिड-वे का दौरा कर निरीक्षण किया है. इसके बाद ही रोडवेज प्रशासन ने बसों के ठहराव के लिए सहमति दी है. यात्रियों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए जयपुर से दिल्ली मार्ग की समस्त बसों का ठहराव दिया जा रहा है. इससे लंबे रूट पर आने जाने वाले यात्रियों को जलपान और अन्य सुविधाओं के लिए परेशानी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: अलवर: बहरोड़ की जनता को बड़ी सौगात, मिडवे फिर होगा शुरू
मिड-वे पर बस का ठहराव होने से यात्रियों को पूर्ण रूप से सुविधाएं मिल सकेगी. आरटीडीसी मिड-वे बहरोड़ पर बसों के ठहराव के लिए लिखित में समझौता हुआ है. जलपान समेत अन्य सुविधा यात्रियों को दी जाएगी.
बहरोड़ की आन-बान-शान आरटीडीसी मिड-वे शुरू
बहरोड़ की आन-बान-शान आरटीडीसी मिड-वे की शुरूआत 3 साल के लंबे अंतराल के बाद बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया. यहां दिल्ली-जयपुर के बीच चलने वाली राजस्थान रोडवेज की सभी बसें ठहरना शुरू हो गई हैं. वहीं मिड-वे के अंदर चाय-कॉफी और फास्ट फूड काउंटर भी शुरू हो गया है. मिड-वे पहुंचे बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने फीता काटकर मिडवे का शुभारंभ किया और राजस्थान रोडवेज की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
वहीं आरटीडीसी मिड-वे प्रबंधन की ओर से पहली बसों में सवार होकर आए चालक परिचालक और सवारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. मिड-वे के अंदर फास्ट फूड हॉल की टेबल पर बुका सजाया गया है. बहरोड़ क्षेत्र के लोगों ने मिड-वे फिर से शुरू होने पर हर्ष जताया है. मिड-वे शुरू होने के दौरान नगर पालिका चेयरमैन सीताराम यादव, बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा और आरटीडीसी के अधिकारी मौजूद रहे.