ETV Bharat / city

Rajasthan Rajysabha Election: जीत के लिए सीएम गहलोत ने संभाली कमान, बुलाई विधायकों की बैठक - Rajasthan Rajysabha Election Latest News

राज्यसभा चुनाव (Rajasthan Rajysabha Election) को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों की बैठक (Congress Candidates meeting in jaipur) बुलाई है. इस बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी भी शामिल होगे. दोपहर 1:45 बजे कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी जयपुर पहुंचेंगे.

Congress Candidates meeting in jaipur
सीएम गहलोत
author img

By

Published : May 30, 2022, 2:04 PM IST

जयपुर. राज्यसभा चुनाव (Rajasthan Rajysabha Election) के लिए कांग्रेस ने राजस्थान के तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. नामों को घोषणा होने के बाद अब कांग्रेस पूरी एकजुटता का संदेश देने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शाम 4:30 बजे कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के साथ तीनों प्रत्याशियों की मौजूदगी में अहम बैठक (Congress Candidates meeting in jaipur) बुलाई है. इस बैठक में कांग्रेस के साथ समर्थक विधायकों से भी प्रत्याशियों की मुलाकात कराई जाएगी.

सीएम गहलोत ने दी शुभकामनाएं- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला को बधाई और शुभकामनाएं. पार्टी की ओर से राजस्थान से तीन वरिष्ठ नेताओं को राज्यसभा के लिए चुना गया है. मुझे विश्वास है कि केन्द्र की सत्ता में बैठी एनडीए सरकार के विरुद्ध तीनों वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान के हक की आवाज बुलंद करेंगे और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP), डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, अटकी हुई रेल परियोजनाओं समेत अन्य मुद्दों पर केन्द्र सरकार पर दबाव बनाएंगे. राष्ट्रीय स्तर पर इनके अनुभव और वरिष्ठता का लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा.

पढ़ें- Rajasthan Rajyasabha Election: राजस्थान कांग्रेस के नेता मलते रह गए हाथ बाहरी नेताओं को मिला टिकट, उम्र भी 50 के पार

तीनों प्रत्याशी आज दोपहर को आएंगे- राज्यसभा के लिए कांग्रेस की ओर से नाम घोषित किए जाने के बाद राजस्थान से प्रत्याशी मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सुरजेवाला आज जयपुर आ रहे हैं. तीनों प्रत्याशी दोपहर 1:45 बजे की फ्लाइट से दिल्ली से जयपुर आएंगे. गहलोत और डोटासरा से मुलाकात कर पार्टी विधायकों से भी मिलेंगे. इसके साथ नामांकन से जुड़ी प्रक्रिया को पूरा करेंगे.

तीनों उम्मीदवार जीते तो राजस्थान से कांग्रेस के 6 राज्यसभा सांसद होंगे- प्रदेश में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए चुनाव होना है. कांग्रेस इनमें से 3 सीटों पर अपनी दावेदारी जता रही है. प्रत्येक सीट जीतने के लिए प्रथम वरीयता के 41 वोटों की जरूरत है. कांग्रेस को विश्वास है कि निर्दलीयों के साथ ही सहयोगी दल उसके साथ आएंगे. कांग्रेस अगर 3 सीटें जीतती है तो कांग्रेस से राज्यसभा में राज्य के बाहर के 5 नेता हो जाएंगे. वर्तमान में डॉ. मनमोहन सिंह, केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं.

जयपुर. राज्यसभा चुनाव (Rajasthan Rajysabha Election) के लिए कांग्रेस ने राजस्थान के तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. नामों को घोषणा होने के बाद अब कांग्रेस पूरी एकजुटता का संदेश देने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शाम 4:30 बजे कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के साथ तीनों प्रत्याशियों की मौजूदगी में अहम बैठक (Congress Candidates meeting in jaipur) बुलाई है. इस बैठक में कांग्रेस के साथ समर्थक विधायकों से भी प्रत्याशियों की मुलाकात कराई जाएगी.

सीएम गहलोत ने दी शुभकामनाएं- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला को बधाई और शुभकामनाएं. पार्टी की ओर से राजस्थान से तीन वरिष्ठ नेताओं को राज्यसभा के लिए चुना गया है. मुझे विश्वास है कि केन्द्र की सत्ता में बैठी एनडीए सरकार के विरुद्ध तीनों वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान के हक की आवाज बुलंद करेंगे और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP), डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, अटकी हुई रेल परियोजनाओं समेत अन्य मुद्दों पर केन्द्र सरकार पर दबाव बनाएंगे. राष्ट्रीय स्तर पर इनके अनुभव और वरिष्ठता का लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा.

पढ़ें- Rajasthan Rajyasabha Election: राजस्थान कांग्रेस के नेता मलते रह गए हाथ बाहरी नेताओं को मिला टिकट, उम्र भी 50 के पार

तीनों प्रत्याशी आज दोपहर को आएंगे- राज्यसभा के लिए कांग्रेस की ओर से नाम घोषित किए जाने के बाद राजस्थान से प्रत्याशी मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सुरजेवाला आज जयपुर आ रहे हैं. तीनों प्रत्याशी दोपहर 1:45 बजे की फ्लाइट से दिल्ली से जयपुर आएंगे. गहलोत और डोटासरा से मुलाकात कर पार्टी विधायकों से भी मिलेंगे. इसके साथ नामांकन से जुड़ी प्रक्रिया को पूरा करेंगे.

तीनों उम्मीदवार जीते तो राजस्थान से कांग्रेस के 6 राज्यसभा सांसद होंगे- प्रदेश में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए चुनाव होना है. कांग्रेस इनमें से 3 सीटों पर अपनी दावेदारी जता रही है. प्रत्येक सीट जीतने के लिए प्रथम वरीयता के 41 वोटों की जरूरत है. कांग्रेस को विश्वास है कि निर्दलीयों के साथ ही सहयोगी दल उसके साथ आएंगे. कांग्रेस अगर 3 सीटें जीतती है तो कांग्रेस से राज्यसभा में राज्य के बाहर के 5 नेता हो जाएंगे. वर्तमान में डॉ. मनमोहन सिंह, केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.