ETV Bharat / city

ICU में राजस्थान की कानून व्यवस्था, गहलोत-वसुंधरा के गठजोड़ से जनता आहतः हनुमान बेनीवाल

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधा है. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान की वर्तमान राजनैतिक हालतों के कारण कानून व्यवस्था आईसीयू में है. गहलोत-वसुंधरा के गठजोड़ से जनता आहत है.

हनुमान बेनीवाल, Gehlot and Vasundhara
हनुमान बेनीवाल
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 10:55 PM IST

जयपुर. राजस्थान में वर्तमान राजनैतिक हालतों पर बयान देते हुए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था आईसीयू में आ गई है और अपराध चरम पर है. बेनीवाल ने कहा कि 22 वर्षों से चला आ रहा गहलोत-वसुंधरा गठजोड़ साफ-साफ झलक रहा है.

बेनीवाल ने कहा कि एक तरफ जहां वसुंधरा अपने पक्ष में उन नेताओं से बयान दिलवा रही हैं, जो वसुंधरा के शासन में आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए थे, वही सीएम गहलोत उनकी जी-हुजूरी करने वाले नेताओं से स्वयं के पक्ष में बयान दिलवाने में व्यस्त हैं.

हनुमान बेनीवाल ने गहलोत-वसुंधरा पर बोला हमला

सांसद ने कहा कि कोरोना काल से प्रभावित हुए लोगों के लिए केंद्र और राज्य सरकार के पैकेज केवल अखबारों के बयानों तक सीमित नजर आ रहे हैं और राजस्थान में ऐसा दौर पहले कभी नहीं आया जब विधायक सीएम को धमका रहे हैं और खुद की जेब भरने में व्यस्त हैं.

यह भी पढ़ेंः कंप्यूटर शिक्षकों के नए कैडर के लिए 10 हजार से अधिक पदों पर जल्द होगी भर्ती

बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के नेता बयानों में व्यस्त रहे और ऑक्सीजन की कमी और ब्लैक फंगस के कारण राज्य में मौतें होती रहीं और राजस्थान के भाजपा के सांसद भी केंद्र में राज्य के लिए प्रभावी पैरोकारी करने में नाकाम नजर आये, इन सब कारणों से जो हालत बने उसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों जिम्मेदार हैं.

बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में भाजपा के नेताओं पर भी भ्रष्टाचार के आरोप आए दिन लग रहे हैं और ऑडियो-वीडियो सामने आ रहे हैं, धरातल पर भी भाजपा राजस्थान में विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम नजर आ रही है और राजस्थान में गहलोत ही कांग्रेस हैं और वसुंधरा ही भाजपा है, केवल इस जाप के साथ अधिकतर नेता अपना समय व्यतीत कर रहे हैं, जिन्हें जनता के हितों के साथ कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सम्पूर्ण वैक्सीनेशन के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बड़ा जन आंदोलन करेगी.

जयपुर. राजस्थान में वर्तमान राजनैतिक हालतों पर बयान देते हुए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था आईसीयू में आ गई है और अपराध चरम पर है. बेनीवाल ने कहा कि 22 वर्षों से चला आ रहा गहलोत-वसुंधरा गठजोड़ साफ-साफ झलक रहा है.

बेनीवाल ने कहा कि एक तरफ जहां वसुंधरा अपने पक्ष में उन नेताओं से बयान दिलवा रही हैं, जो वसुंधरा के शासन में आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए थे, वही सीएम गहलोत उनकी जी-हुजूरी करने वाले नेताओं से स्वयं के पक्ष में बयान दिलवाने में व्यस्त हैं.

हनुमान बेनीवाल ने गहलोत-वसुंधरा पर बोला हमला

सांसद ने कहा कि कोरोना काल से प्रभावित हुए लोगों के लिए केंद्र और राज्य सरकार के पैकेज केवल अखबारों के बयानों तक सीमित नजर आ रहे हैं और राजस्थान में ऐसा दौर पहले कभी नहीं आया जब विधायक सीएम को धमका रहे हैं और खुद की जेब भरने में व्यस्त हैं.

यह भी पढ़ेंः कंप्यूटर शिक्षकों के नए कैडर के लिए 10 हजार से अधिक पदों पर जल्द होगी भर्ती

बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के नेता बयानों में व्यस्त रहे और ऑक्सीजन की कमी और ब्लैक फंगस के कारण राज्य में मौतें होती रहीं और राजस्थान के भाजपा के सांसद भी केंद्र में राज्य के लिए प्रभावी पैरोकारी करने में नाकाम नजर आये, इन सब कारणों से जो हालत बने उसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों जिम्मेदार हैं.

बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में भाजपा के नेताओं पर भी भ्रष्टाचार के आरोप आए दिन लग रहे हैं और ऑडियो-वीडियो सामने आ रहे हैं, धरातल पर भी भाजपा राजस्थान में विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम नजर आ रही है और राजस्थान में गहलोत ही कांग्रेस हैं और वसुंधरा ही भाजपा है, केवल इस जाप के साथ अधिकतर नेता अपना समय व्यतीत कर रहे हैं, जिन्हें जनता के हितों के साथ कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सम्पूर्ण वैक्सीनेशन के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बड़ा जन आंदोलन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.