ETV Bharat / city

Rajasthan Politics : गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद नाराज विधायकों की भावनाएं सुलगाने में जुटी भाजपा, जारी किया ये बयान...

गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन (Rajasthan Cabinet News) के बाद अब भाजपा का फोकस उन विधायकों पर है जो मंत्रिमंडल पुनर्गठन में स्वयं का नंबर न आने से नाराज हैं. यही नहीं, भाजपा के नेता अब अपने बयानों के जरिए ऐसे विधायकों की नाराजगी और सुलगाने में जुटे हैं या फिर कहें कि राजस्थान में ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) की शुरुआत हो चुकी है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, विधायक व प्रवक्ता रामलाल शर्मा और वासुदेव देवनानी की ओर से जारी बयान तो यही इशारा कर रहे हैं. वहीं, मायावती ने भी ट्वीट कर इसपर निशाना साधा.

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 7:33 AM IST

rajasthan cabinet news
नाराज विधायकों की भावनाएं सुलगाने में जुटी भाजपा...

जयपुर. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने कहा कि 13 जिले का मंत्रिमंडल में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. ऐसे में असंतुलित मंत्रिमंडल कब तक संतुलित होकर चलेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

राठौड़ ने कहा कि बसपा से कांग्रेस में आए 5 विधायक और 11 निर्दलीय विधायकों को भी इस पुनर्गठन से निराशा ही हाथ लगी, जिन्होंने कांग्रेस सरकार को अपना समर्थन दे रखा था. राठौड़ ने कहा कि नवनियुक्त मंत्रियों में वह भी शामिल हैं जो पिछले 3 वर्षों से अपने पत्र और वक्तव्यों के जरिए सरकार को घेरने और कमियां गिनाने में लगे थे. उम्मीद है अब वो सारी कमियों को दुरुस्त कर देंगे.

भाजपा विधायक व प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा

'ढाक के तीन पात' साबित होंगे गहलोत के प्रयास : देवनानी

पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने रविवार देर शाम एक बयान जारी कर कहा कि सरकार बचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने मंत्रिमंडल का विस्तार और पुनर्गठन तो कर लिया, लेकिन इससे कांग्रेस में अंतर्कलह थमने के बजाय और बढ़ेगी. देवनानी ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार केवल रेवड़ियां बांटने के सिवाय और कुछ नहीं है.

पढ़ें : राजस्थान में सियासी घमासान के पहले अध्याय पर विराम..अगले पड़ाव में और मुश्किल से गुजरेगी प्रदेश कांग्रेस

देवनानी ने टीकाराम जूली को कैबिनेट मंत्री बनाने पर हुए विरोध और शपथ ग्रहण समारोह से कई विधायकों की दूरी का उदाहरण भी दिया. वहीं, राज्यमंत्री बनाई गई जाहिदा खान के पति पर दुष्कर्म के आरोप का उदाहरण देकर यह तक कह दिया कि ऐसे में कांग्रेस सरकार से महिलाओं की अस्मिता की रक्षा के लिए क्या अपेक्षा की जा सकती है. देवनानी ने कहा कि सरकार में सलाहकार और संसदीय सचिव बनाने का निर्णय भी रेवड़ियां बांटने के समान ही है.

सामने आई कांग्रेस विधायकों की नाराजगी, वरिष्ठों की अनदेखी का भी भुगतना होगा खामियाजा : रामलाल

भाजपा विधायक व प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ram Lal Sharma) ने भी बयान जारी कर मंत्रिमंडल पुनर्गठन से वंचित रहे कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) की भावनाओं को सुलगाना शुरू कर दिया है. शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार टीकाराम जूली के विरोध में कांग्रेस के विधायकों ने बोलना शुरू किया और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कांग्रेस में शामिल हुए 6 में से एकमात्र विधायक को ही मंत्री बनाने और सरकार को समर्थन दे रहे किसी भी निर्दलीयों को मंत्री पद न देने से यह असंतोष और तेजी से बढ़ेगा. इसका खामियाजा प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ेगा.

satish poonia tont on congress
पूनिया ने कसा तंज...

शर्मा ने परसराम मोरदिया, दीपेंद्र सिंह और भरत सिंह जैसे वरिष्ठ विधायकों का भी हवाला दिया और कहा कि मुख्यमंत्री (CM Ashok Gehlot) ने ऐसे वरिष्ठ विधायकों की भी मंत्रिमंडल में अनदेखी की.

पूनिया ने कुछ यूं कसा तंज..

ईटीवी भारत की खबर को TWEET करते हुए राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने तंज कसा है. पूनिया न लिखा है, 'मंत्रिमंडल के रुझान आने शुरू…देखते रहिए आज तक -इंतजार करिए कुछ दिन तक...'

दरअसल, अशोक गहलोत सरकार के नए कैबिनेट के शपथ ग्रहण से पहले ही खींचतान शूरू हो गई थी. अलवर से मंत्री और विधायक आमने-सामने हो गए. राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा ने कैबिनेट में शामिल हुए टीकाराम जूली पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कह दिया कि तिजोरी की रखवाली चोर को नहीं दी जाती. उधर, टीकाराम ने भी पलटवार करते हुए कह दिया कि मुझे कोई सर्टिफिकेट न दे.

मायावती ने भी ट्वीट कर कसा तंज

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस द्वारा पार्टी के गिरते जनाधार को रोकने व राजनीतिक स्वार्थ हेतु पंजाब में विधानसभा आमचुनाव से ठीक पहले दलित को सीएम बनाना और अब राजस्थान में कुछ एससी/एसटी मंत्री बनाकर उसको भाजपा द्वारा केन्द्रीय मंत्रिमण्डल विस्तार की तरह इनके हितैषी होने का ढिंढोरा पीटना शुद्ध छलावा.

खासकर कांग्रेस पार्टी ने इनके मसीहा व संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को आदर-सम्मान देना व भारतरत्न से सम्मानित करना तो दूर बल्कि हमेशा उनकी उपेक्षा व तिरस्कार किया है, तो फिर इन जैसी जातिवादी पार्टियां एससी/एसटी व ओबीसी की सच्ची हितैषी कभी कैसे हो सकती हैं?

वैसे पूर्व में देश ने खासकर कांग्रेस पार्टी की इन्दिरा गांधी की रही सरकार के अहंकार एवं तानाशाही वाले रवैये आदि को काफी झेला है, किन्तु अब पूर्व की तरह वैसी स्थिति देश में दोबारा उत्पन्न नहीं हो, ऐसी देश को आशा है.

जयपुर. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने कहा कि 13 जिले का मंत्रिमंडल में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. ऐसे में असंतुलित मंत्रिमंडल कब तक संतुलित होकर चलेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

राठौड़ ने कहा कि बसपा से कांग्रेस में आए 5 विधायक और 11 निर्दलीय विधायकों को भी इस पुनर्गठन से निराशा ही हाथ लगी, जिन्होंने कांग्रेस सरकार को अपना समर्थन दे रखा था. राठौड़ ने कहा कि नवनियुक्त मंत्रियों में वह भी शामिल हैं जो पिछले 3 वर्षों से अपने पत्र और वक्तव्यों के जरिए सरकार को घेरने और कमियां गिनाने में लगे थे. उम्मीद है अब वो सारी कमियों को दुरुस्त कर देंगे.

भाजपा विधायक व प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा

'ढाक के तीन पात' साबित होंगे गहलोत के प्रयास : देवनानी

पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने रविवार देर शाम एक बयान जारी कर कहा कि सरकार बचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने मंत्रिमंडल का विस्तार और पुनर्गठन तो कर लिया, लेकिन इससे कांग्रेस में अंतर्कलह थमने के बजाय और बढ़ेगी. देवनानी ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार केवल रेवड़ियां बांटने के सिवाय और कुछ नहीं है.

पढ़ें : राजस्थान में सियासी घमासान के पहले अध्याय पर विराम..अगले पड़ाव में और मुश्किल से गुजरेगी प्रदेश कांग्रेस

देवनानी ने टीकाराम जूली को कैबिनेट मंत्री बनाने पर हुए विरोध और शपथ ग्रहण समारोह से कई विधायकों की दूरी का उदाहरण भी दिया. वहीं, राज्यमंत्री बनाई गई जाहिदा खान के पति पर दुष्कर्म के आरोप का उदाहरण देकर यह तक कह दिया कि ऐसे में कांग्रेस सरकार से महिलाओं की अस्मिता की रक्षा के लिए क्या अपेक्षा की जा सकती है. देवनानी ने कहा कि सरकार में सलाहकार और संसदीय सचिव बनाने का निर्णय भी रेवड़ियां बांटने के समान ही है.

सामने आई कांग्रेस विधायकों की नाराजगी, वरिष्ठों की अनदेखी का भी भुगतना होगा खामियाजा : रामलाल

भाजपा विधायक व प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ram Lal Sharma) ने भी बयान जारी कर मंत्रिमंडल पुनर्गठन से वंचित रहे कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) की भावनाओं को सुलगाना शुरू कर दिया है. शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार टीकाराम जूली के विरोध में कांग्रेस के विधायकों ने बोलना शुरू किया और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कांग्रेस में शामिल हुए 6 में से एकमात्र विधायक को ही मंत्री बनाने और सरकार को समर्थन दे रहे किसी भी निर्दलीयों को मंत्री पद न देने से यह असंतोष और तेजी से बढ़ेगा. इसका खामियाजा प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ेगा.

satish poonia tont on congress
पूनिया ने कसा तंज...

शर्मा ने परसराम मोरदिया, दीपेंद्र सिंह और भरत सिंह जैसे वरिष्ठ विधायकों का भी हवाला दिया और कहा कि मुख्यमंत्री (CM Ashok Gehlot) ने ऐसे वरिष्ठ विधायकों की भी मंत्रिमंडल में अनदेखी की.

पूनिया ने कुछ यूं कसा तंज..

ईटीवी भारत की खबर को TWEET करते हुए राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने तंज कसा है. पूनिया न लिखा है, 'मंत्रिमंडल के रुझान आने शुरू…देखते रहिए आज तक -इंतजार करिए कुछ दिन तक...'

दरअसल, अशोक गहलोत सरकार के नए कैबिनेट के शपथ ग्रहण से पहले ही खींचतान शूरू हो गई थी. अलवर से मंत्री और विधायक आमने-सामने हो गए. राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा ने कैबिनेट में शामिल हुए टीकाराम जूली पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कह दिया कि तिजोरी की रखवाली चोर को नहीं दी जाती. उधर, टीकाराम ने भी पलटवार करते हुए कह दिया कि मुझे कोई सर्टिफिकेट न दे.

मायावती ने भी ट्वीट कर कसा तंज

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस द्वारा पार्टी के गिरते जनाधार को रोकने व राजनीतिक स्वार्थ हेतु पंजाब में विधानसभा आमचुनाव से ठीक पहले दलित को सीएम बनाना और अब राजस्थान में कुछ एससी/एसटी मंत्री बनाकर उसको भाजपा द्वारा केन्द्रीय मंत्रिमण्डल विस्तार की तरह इनके हितैषी होने का ढिंढोरा पीटना शुद्ध छलावा.

खासकर कांग्रेस पार्टी ने इनके मसीहा व संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को आदर-सम्मान देना व भारतरत्न से सम्मानित करना तो दूर बल्कि हमेशा उनकी उपेक्षा व तिरस्कार किया है, तो फिर इन जैसी जातिवादी पार्टियां एससी/एसटी व ओबीसी की सच्ची हितैषी कभी कैसे हो सकती हैं?

वैसे पूर्व में देश ने खासकर कांग्रेस पार्टी की इन्दिरा गांधी की रही सरकार के अहंकार एवं तानाशाही वाले रवैये आदि को काफी झेला है, किन्तु अब पूर्व की तरह वैसी स्थिति देश में दोबारा उत्पन्न नहीं हो, ऐसी देश को आशा है.

Last Updated : Nov 22, 2021, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.