- राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी विधानसभा सत्र को मंजूरी
- 14 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र
- विधानसभा सत्र के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश
- राज्यपाल ने मौखिक रूप से दिए है निर्देश
- राजस्थान विधानसभा का पंचम सत्र 14 अगस्त से होगा आहूत
LIVE :राजस्थान में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें - राजस्थान कांग्रेस
22:22 July 29
राजभवन और राज्य सरकार के बीच टूटा गतिरोध. राज्यपाल ने 14 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू करने की दी अनुमति
20:54 July 29
सचिन पायलट के ट्वीट पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का जवाब
-
बहुत बहुत धन्यवाद सचिन जी।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुझे भी उम्मीद है कि आप भाजपा और खट्टर सरकार की मेहमानवाज़ी छोड़कर उन सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं जिनकी मेहनत से सरकार बनी है, उनके मान-सम्मान को बरक़रार रखने के लिए जयपुर आकर कांग्रेस सरकार के साथ खड़े होंगे । https://t.co/pPLApv5QHv
">बहुत बहुत धन्यवाद सचिन जी।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 29, 2020
मुझे भी उम्मीद है कि आप भाजपा और खट्टर सरकार की मेहमानवाज़ी छोड़कर उन सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं जिनकी मेहनत से सरकार बनी है, उनके मान-सम्मान को बरक़रार रखने के लिए जयपुर आकर कांग्रेस सरकार के साथ खड़े होंगे । https://t.co/pPLApv5QHvबहुत बहुत धन्यवाद सचिन जी।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 29, 2020
मुझे भी उम्मीद है कि आप भाजपा और खट्टर सरकार की मेहमानवाज़ी छोड़कर उन सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं जिनकी मेहनत से सरकार बनी है, उनके मान-सम्मान को बरक़रार रखने के लिए जयपुर आकर कांग्रेस सरकार के साथ खड़े होंगे । https://t.co/pPLApv5QHv
- सचिन पायलट के ट्वीट पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का जवाब
- सचिन पायलट को धन्यवाद देते हुए लिखा मुझे भी उम्मीद है आप भाजपा और खट्टर सरकार की मेहमान नवाजी छोड़कर उन सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं जिनकी मेहनत से सरकार बनी है उनके मान सम्मान को बरकरार रखने के लिए जयपुर आकर कांग्रेस सरकार के साथ खड़े होंगे
19:48 July 29
कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त, संभवतः 14 अगस्त से हो सकता है राजस्थान विधानसभा का सत्र
- कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त
- अब संभवत 14 अगस्त से हो सकता है राजस्थान विधानसभा का सत्र
- क्योंकि प्रस्ताव भेजे हुए हो चुके हैं 5 दिन ऐसे में उसे भी जोड़ लिया जाएगा और 14 अगस्त को पूरे हो जाएंगे 21 दिन
18:39 July 29
पीसीसी चीफ पदभार ग्रहण समारोह पर सतीश पूनिया का बयान
- देश में इस समय संकट दो चीजों का है कांग्रेस और कोरोना -पूनिया
- पीसीसी चीफ पदभार ग्रहण समारोह को लेकर बोले सतीश पूनिया
- कहा- इसलिए में उम्मीद करूंगा कि देश की जनता की इम्यूनिटी सही रहे ताकि कोरोना और कांग्रेस का सामना कर सके
- सेलिब्रेशन का यह उचित अवसर नहीं था-पूनिया
- बीजेपी पर लगाए आरोपों पर बोले सतीश पूनिया
- कहा कांग्रेस खेल रही है आरोप-आरोप कभी बीजेपी पर आरोप तो कभी राज्यपाल पर लगाती है आरोप
18:18 July 29
डॉ सीपी जोशी ने राज्यपाल कलराज मिश्र से की मुलाकात
- राजभवन पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी
- राज्यपाल कलराज मिश्र से की शिष्टाचार भेंट
- आज डॉ सीपी जोशी का है जन्मदिवस
- शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्यपाल को दिया नाथद्वारा का प्रसाद
- राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीपी जोशी को श्रीमद् भागवत से जुड़ी पुस्तक की भेंट
17:28 July 29
सचिन पायलट ने गोविंद डोटासरा को TWEET करके दी बधाई
- सचिन पायलट ने TWEET में लिखा उम्मीद है आप बिना किसी दबाव और पक्षपात के काम कर सकेंगे
- उन कार्यकर्ताओं के लिए, जिनकी मेहनत से सरकार बनी है
17:24 July 29
- स्पीकर सी पी जोशी करेंगे राज्यपाल से कुछ देर में शिष्टाचार मुलाकात
17:14 July 29
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे मुख्यमंत्री आवास कुछ ही देर में शुरू होगी बैठक
16:46 July 29
- याचिका पर आज रही बहस अधूरी कल 2:00 बजे से फिर होगी बहस
16:25 July 29
- सीएमआर मे शाम 5 बजे होगी कैबिनेट की बैठक
16:07 July 29
- अभी स्पीकर ने मेरिट पर निर्णय नहीं किया है
- जज ने हरीश साल्वे से कहा
15:47 July 29
सियासी घमासान के बीच राज्यपाल की तरफ से जारी हुआ बयान-कहा नियम के अनुसार सदन बुलाने में कोई आपत्ति नहीं
- प्रदेश के सियासी संग्राम के बीच राज्यपाल की तरफ से जारी हुआ बयान
- राज्यपाल ने कहा नियम अनुसार सदन आहूत करने में हमें नहीं है कोई आपत्ति
- संविधान प्रजातांत्रिक मूल्यों की आत्मा है-राज्यपाल
- विधानसभा सत्र की पत्रावली को लेकर राज्यपाल ने वर्तमान परिपेक्ष में तीन बिंदुओं का दिया हवाला
- कोरोना के बढ़ते संक्रमण का दिया हवाला
- कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी और स्वतंत्र आवागमन सुनिश्चित कराए जाने का दिया हवाला
- कहां सामान्य परिस्थितियों में 21 दिन के नोटिस पर बुलाया जा सकता है सत्र लेकिन विशेष परिस्थिति है तो प्रदेश सरकार दे इसका हवाला
15:44 July 29
मदन दिलावर ने एक याचिका ली वापस
- मदन दिलावर ने एक याचिका ली वापस
- स्पीकर की ओर से शिकायत खारिज करने की सूचना देने को दी थी चुनौती
15:32 July 29
मदन दिलावर ने कांग्रेस को बताया मानसिक दिवालिया
- मदन दिलावर का बयान
- कांग्रेस मनोरोगी व मानसिक दिवालिया
- इलाज को शिव गौत्तम जैसे अच्छे डॉक्टर्स है
- लेकिन में कोटा से भी मनोचिकित्सक उपलब्ध करवा दूंगा
15:32 July 29
- मदन दिलावर मामले में सुनवाई शुरू
14:57 July 29
- होटल फेयरमाउंट में आज फिर होगी विधायक दल की बैठक
- कांग्रेस विधायक पहुंचे होटल फेयरमाउंट
14:34 July 29
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
- कांग्रेस राज्यपाल के पद और गरिमा पर हमले कर रही, यह बहुत चिंताजनक है
- कहा-राज्यपाल सत्र बुलाने के लिए पाबंद होते हैं
- लेकिन इसकी एक विधिक प्रक्रिया होती है
- कहा-जब सत्रावसान हुआ था तो कोरोना के केस कम थे
- अब जब संक्रमण ज्यादा है तो सत्र बुलाकर कोरोना पर चर्चा करना चाहते हैं
- दूसरे राज्यों के राजभवन पर प्रदर्शन का क्या औचित्य है?-पूनियां
- NSUI के प्रदर्शन पर पूनियां ने कहा-
- राजनीतिक निराशा में किया उन्होंने प्रदर्शन
- उद्दंडता कांग्रेस का स्वभाव है
13:57 July 29
गोविंद डोटासरा ने कहा
- 15 साल के मेरे कार्यकाल में मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी के सर्वोच्च पद पर बैठाया है
- सरकार और संगठन दोनों ने आज मुझे मेरी जिम्मेदारी दी है, उसका अहसास करने यहां आए हैं
- किसान बेरोजगार और प्रदेश की 8 करोड़ जनता के लिए मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में सेवा करेंगे
- सभी साथियों से आग्रह जिन्होंने कांग्रेस के सिम्बल पर चुनाव लड़ा वे अपनी बात आलाकमान के सामने रखें
- डोटासरा ने कहा- सुबह का भूला शाम को वापस लौट आए, तो उसे भूला नहीं कहते
- सत्र आहूत करने में कैसे रोड़ा अटकाया जा रहा है सब देख रहे हैं
- आज ऐसा क्या हुआ कि पहले चार सत्र में समय की कोई बात नहीं थी और अब सत्र नही बुलाने दिया जा रहा है
- सभी साथियों से आग्रह जिन्होंने कांग्रेस के सिम्बल पर चुनाव लड़ा वे अपनी बात आलाकमान के सामने रखें,
- डोटासरा ने कहा- सुबह का भूला शाम को वापस लौट आए, तो उसे भूला नहीं कहते
- 70 साल के इतिहास में पहली बार है, सत्र नहीं बुलाने दे रहे राज्यपाल- कांग्रेस
13:54 July 29
राजस्थान कांग्रेस की प्रेस वार्ता
- प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हो रही है गोविंद डोटासरा के पदभार ग्रहण करने के बाद प्रेस वार्ता
- अविनाश पांडे कर रहे हैं मीडिया को संबोधित
- एकजुट हुए सभी, आज बोले गोविंद डोटासरा जिलाध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष सफल शिक्षा मंत्री
- विपक्ष में रहते हुए सचेतक की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं
- आज से 2023 के चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी
- गोविंद डोटासरा अपने काम पूरी ईमानदारी से करते हैं
- राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ अपने 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी
- लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. कुछ राज्यों में वह जरूर सफल हुए होंगे लेकिन राजस्थान में वह सफल नहीं होंगे.
13:27 July 29
राज्यपाल से मुलाकात कर लौटे सीएम
- जयपुर राजभवन से लौटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब 20 मिनट हुई राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात
- राज्यपाल से मुलाकात कर होटल फेयरमॉन्ट रवाना हुए सीएम
13:26 July 29
विधानसभा सत्र को लेकर रार
- राज्यपाल की फाइल राज्यपाल की फाइल लौटाने पर बोले मंत्री अशोक चांदना और साले मोहम्मद दुर्भाग्यपूर्ण है इस तरीके से राजभवन का तीसरी बार फाइल लोटा देना
13:25 July 29
प्रदेश का सियासी संग्राम
- भाजपा मुख्यालय में चल रही सियासी मंत्रणा
- प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और बीजेपी विधायक मदन दिलावर कर रहे हैं चर्चा
- कई भाजपा विधायक भी पहुंचे प्रदेश मुख्यालय
- विधायक नरपत सिंह राजवी, कालीचरण सराफ,अशोक लाहोटी,मंजीत धर्मपाल चौधरी,बिहारीलाल विश्नोई, शोभा चौहान,हमीर सिंह भायल भी पहुंचे भाजपा मुख्यालय
- प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से कर रहे हैं मुलाकात
12:43 July 29
सीएम गहलोत पहुंचे राजभवन
- सीएम अशोक गहलोत पहुंचे राजभवन
- राजभवन के बाहर सिक्योरिटी बढ़ाई गई
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे राजभवन राज्यपाल कलराज मिश्र से कर रहे हैं मुलाकात
- संभवतः वापस राजभवन में लौट आई है संसदीय कार्य विभाग को पत्रावली
- विधानसभा सत्र बुलाए जाने को लेकर सरकार की ओर से भेजी गई पत्रावली
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल से मिलने यहां पहुंचे हैं
12:37 July 29
राजभवन जा सकते हैं सीएम
- कुछ ही देर में राजभवन आ सकते हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
- राजभवन के बाहर सिक्योरिटी हुई टाइट
12:36 July 29
सीएम का बड़ा बयान
- बागियों पर सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, जिन्होंने पार्टी के साथ धोखा किया, या तो वे वापस आ जाएंगे, वे हाईकमान से माफ़ी मांग लें तो हाईकमान उनकी गलती माफ करने का फैसला कर सकता है.
- सीएम ने कहा, जनता सरकार को अस्थिर करने की चालों को समझ चुकी है, अब तो लोग विधायकों से कह रहे हैं आप जीतकर आइए,
- सीएम ने विधायकों से कहा, आपके एक माह के घाटे की पूर्ति की जिम्मेदारी मेरी रहेगी
- आपके घाटे की पूर्ती मैं ब्याज सहित पूरी कर दूंगा, 50 साल में जितना समय होटल में नहीं गुजारा उतना इस वक्त गुजार दिया, मेरी आत्मा तो अब भी यहां पीसीसी में भटकती रहती है
12:04 July 29
प्रताप सिंह खाचरियावास बोले
- जब मैं यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष बना था तब सचिन पायलट घूमते थे निक्कर में
- जयपुर में मैने ही किये थे आंदोलन मैने खर्च किया पैसा, जो पार्टी से गये हैं वो गद्दार
11:49 July 29
सचिन पायलट का ट्वीट
-
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष @drcpjoshi जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।
">राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष @drcpjoshi जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 29, 2020
मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष @drcpjoshi जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 29, 2020
मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।
- सचिन पायलट ने ट्वीट कर दी विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को जन्मदिन की बधाई
- कहा- मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं
11:37 July 29
हाईकोर्ट में दायर हुई एक और याचिका
- राज्यपाल की ओर से विधानसभा का सत्र नहीं बुलाने का मामला
- हाइकोर्ट में एक और याचिका हुई दायर
- एसके सिंह ने दायर की है याचिका
- इससे पहले अधिवक्ता शांतनु पारीक भी दायर कर चुके हैं याचिका
11:26 July 29
बागियों को अब नहीं मनाया जाएगा- खाचरियावास
- बागियों को अब नहीं मनाया जाएगा- खाचरियावास का बयान
- खाचरियावास बोले- बागियों ने मां के साथ धोखा किया, वे गद्दार हैं
11:19 July 29
सीएम पहुंचे पीसीसी मुख्यालय
- पीसीसी मुख्यालय पहुंचे सीएम गहलोत और गोविंद डोटासरा
- प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी हैं मौजूद
- सभी विधायक भी बसों के जरिए पहुंचे मुख्यालय
- थोड़ी देर में होगी डोटासरा की ताजपोशी
11:06 July 29
गोविंद डोटसरा की ताजपोशी आज
- सभी विधायक होटल से पीसीसी कार्यालय के लिए रवाना
- सीएम अशोक गहलोत और गोविंद डोटासरा बस से ही हुए रवाना
10:38 July 29
होटल से रवाना हुए विधायक
- होटल में रुके गहलोत कैंप के विधायक हुए रवाना
- पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा के पदभार ग्रहण में होंगे शामिल
- बसों के जरिए पहुंचेंगे पीसीसी मुख्यालय
10:27 July 29
बसपा पहुंची हाईकोर्ट
- 6 विधायकों का कांग्रेस में विलय मामला
- बसपा की ओर से हाइकोर्ट में याचिका पेश
- बसपा महासचिव सतीश मिश्रा की ओर से पेश की गयी याचिका
- बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को दी गयी चुनोती
- मदन दिलावर की याचिका के साथ होगी सुनवाई
09:57 July 29
अहमद पटेल का ट्वीट
-
Perhaps first time in our history we are seeing a Governor reluctant to convene assembly despite aid & advice of elected Chief Minister
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
If this dangerous precedent is allowed,what will happen if the Rashtrapati refuses to summon Parliament despite Union Cabinet recommending it?
">Perhaps first time in our history we are seeing a Governor reluctant to convene assembly despite aid & advice of elected Chief Minister
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) July 29, 2020
If this dangerous precedent is allowed,what will happen if the Rashtrapati refuses to summon Parliament despite Union Cabinet recommending it?Perhaps first time in our history we are seeing a Governor reluctant to convene assembly despite aid & advice of elected Chief Minister
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) July 29, 2020
If this dangerous precedent is allowed,what will happen if the Rashtrapati refuses to summon Parliament despite Union Cabinet recommending it?
- अहमद पटेल ने ट्वीट कर साधा निशाना
- शायद हमारे इतिहास में पहली बार हम एक राज्यपाल को निर्वाचित मुख्यमंत्री को विधानसभा सत्र बुलाने के लिए अनिच्छुक दिख रहे हैं.
- यदि ऐसी खतरनाक मिसाल देखने को मिलती है, तो क्या होगा यदि राष्ट्रपति केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा सिफारिश करने के बावजूद संसद को बुलाने से इनकार कर दे?
09:27 July 29
डोटासरा की ताजपोशी आज
- गोविंद सिंह डोटासरा सुबह 10:30 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे.
- पदभार ग्रहण करवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे के साथ ही दोनों पर्यवेक्षक रणदीप सिंह सुरजेवाला और अजय माकन मौजूद रहेंगे.
- राजस्थान में कांग्रेस के नए अध्यक्ष की ताजपोशी कार्यक्रम में हुआ बदलाव
- अब सभी विधायक भी पहुंचेंगे नए अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के पदभार ग्रहण में
- होटल में ठहरे विधायक और मंत्री भी पहुंचेंगे पीसीसी
- बसों के जरिए लाया जाएगा पीसीसी मुख्यालय
- पीसीसी मुख्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा
- पहले सभी विधायक पहुंचेंगे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय
- जब विधायक वापस निकल जाएंगे उसके बाद ही होगी अन्य किसी नेता की अंदर एंट्री
- डॉक्टरों की टीम की ओर से किया जाएगा थर्मल स्कैनिंग
08:48 July 29
ईडी का समन
- अग्रसेन गहलोत को ईडी ने किया तलब
- बुधवार को ईडी के सामने होंगे पेश
- हाल ही में जोधपुर में 2009-10 के फर्टिलाइजर केस ने ED ने की थी छापेमारी
- सीएम अशोक गहलोत के भाई है अग्रसेन गहलोत
08:37 July 29
राजस्थान सियासी संकट LIVE
- बसपा के 6 विधायको का कांग्रेस में विलय से जुड़ा मामला
- हाईकोर्ट में विधायक मदन दिलावर की याचिकाओं पर सुनवाई आज
- राजस्थान हाईकोर्ट में कल होगी दोनों याचिकाओं पर सुनवाई
- जस्टिस महेन्द्र कुमार गोयल की एकलपीठ में होगी सुनवाई
- पूरकवाद सूची में 89 और 93 क्रम संख्या पर सूचीबद्ध है मामला
22:22 July 29
राजभवन और राज्य सरकार के बीच टूटा गतिरोध. राज्यपाल ने 14 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू करने की दी अनुमति
- राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी विधानसभा सत्र को मंजूरी
- 14 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र
- विधानसभा सत्र के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश
- राज्यपाल ने मौखिक रूप से दिए है निर्देश
- राजस्थान विधानसभा का पंचम सत्र 14 अगस्त से होगा आहूत
20:54 July 29
सचिन पायलट के ट्वीट पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का जवाब
-
बहुत बहुत धन्यवाद सचिन जी।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुझे भी उम्मीद है कि आप भाजपा और खट्टर सरकार की मेहमानवाज़ी छोड़कर उन सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं जिनकी मेहनत से सरकार बनी है, उनके मान-सम्मान को बरक़रार रखने के लिए जयपुर आकर कांग्रेस सरकार के साथ खड़े होंगे । https://t.co/pPLApv5QHv
">बहुत बहुत धन्यवाद सचिन जी।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 29, 2020
मुझे भी उम्मीद है कि आप भाजपा और खट्टर सरकार की मेहमानवाज़ी छोड़कर उन सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं जिनकी मेहनत से सरकार बनी है, उनके मान-सम्मान को बरक़रार रखने के लिए जयपुर आकर कांग्रेस सरकार के साथ खड़े होंगे । https://t.co/pPLApv5QHvबहुत बहुत धन्यवाद सचिन जी।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 29, 2020
मुझे भी उम्मीद है कि आप भाजपा और खट्टर सरकार की मेहमानवाज़ी छोड़कर उन सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं जिनकी मेहनत से सरकार बनी है, उनके मान-सम्मान को बरक़रार रखने के लिए जयपुर आकर कांग्रेस सरकार के साथ खड़े होंगे । https://t.co/pPLApv5QHv
- सचिन पायलट के ट्वीट पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का जवाब
- सचिन पायलट को धन्यवाद देते हुए लिखा मुझे भी उम्मीद है आप भाजपा और खट्टर सरकार की मेहमान नवाजी छोड़कर उन सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं जिनकी मेहनत से सरकार बनी है उनके मान सम्मान को बरकरार रखने के लिए जयपुर आकर कांग्रेस सरकार के साथ खड़े होंगे
19:48 July 29
कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त, संभवतः 14 अगस्त से हो सकता है राजस्थान विधानसभा का सत्र
- कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त
- अब संभवत 14 अगस्त से हो सकता है राजस्थान विधानसभा का सत्र
- क्योंकि प्रस्ताव भेजे हुए हो चुके हैं 5 दिन ऐसे में उसे भी जोड़ लिया जाएगा और 14 अगस्त को पूरे हो जाएंगे 21 दिन
18:39 July 29
पीसीसी चीफ पदभार ग्रहण समारोह पर सतीश पूनिया का बयान
- देश में इस समय संकट दो चीजों का है कांग्रेस और कोरोना -पूनिया
- पीसीसी चीफ पदभार ग्रहण समारोह को लेकर बोले सतीश पूनिया
- कहा- इसलिए में उम्मीद करूंगा कि देश की जनता की इम्यूनिटी सही रहे ताकि कोरोना और कांग्रेस का सामना कर सके
- सेलिब्रेशन का यह उचित अवसर नहीं था-पूनिया
- बीजेपी पर लगाए आरोपों पर बोले सतीश पूनिया
- कहा कांग्रेस खेल रही है आरोप-आरोप कभी बीजेपी पर आरोप तो कभी राज्यपाल पर लगाती है आरोप
18:18 July 29
डॉ सीपी जोशी ने राज्यपाल कलराज मिश्र से की मुलाकात
- राजभवन पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी
- राज्यपाल कलराज मिश्र से की शिष्टाचार भेंट
- आज डॉ सीपी जोशी का है जन्मदिवस
- शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्यपाल को दिया नाथद्वारा का प्रसाद
- राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीपी जोशी को श्रीमद् भागवत से जुड़ी पुस्तक की भेंट
17:28 July 29
सचिन पायलट ने गोविंद डोटासरा को TWEET करके दी बधाई
- सचिन पायलट ने TWEET में लिखा उम्मीद है आप बिना किसी दबाव और पक्षपात के काम कर सकेंगे
- उन कार्यकर्ताओं के लिए, जिनकी मेहनत से सरकार बनी है
17:24 July 29
- स्पीकर सी पी जोशी करेंगे राज्यपाल से कुछ देर में शिष्टाचार मुलाकात
17:14 July 29
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे मुख्यमंत्री आवास कुछ ही देर में शुरू होगी बैठक
16:46 July 29
- याचिका पर आज रही बहस अधूरी कल 2:00 बजे से फिर होगी बहस
16:25 July 29
- सीएमआर मे शाम 5 बजे होगी कैबिनेट की बैठक
16:07 July 29
- अभी स्पीकर ने मेरिट पर निर्णय नहीं किया है
- जज ने हरीश साल्वे से कहा
15:47 July 29
सियासी घमासान के बीच राज्यपाल की तरफ से जारी हुआ बयान-कहा नियम के अनुसार सदन बुलाने में कोई आपत्ति नहीं
- प्रदेश के सियासी संग्राम के बीच राज्यपाल की तरफ से जारी हुआ बयान
- राज्यपाल ने कहा नियम अनुसार सदन आहूत करने में हमें नहीं है कोई आपत्ति
- संविधान प्रजातांत्रिक मूल्यों की आत्मा है-राज्यपाल
- विधानसभा सत्र की पत्रावली को लेकर राज्यपाल ने वर्तमान परिपेक्ष में तीन बिंदुओं का दिया हवाला
- कोरोना के बढ़ते संक्रमण का दिया हवाला
- कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी और स्वतंत्र आवागमन सुनिश्चित कराए जाने का दिया हवाला
- कहां सामान्य परिस्थितियों में 21 दिन के नोटिस पर बुलाया जा सकता है सत्र लेकिन विशेष परिस्थिति है तो प्रदेश सरकार दे इसका हवाला
15:44 July 29
मदन दिलावर ने एक याचिका ली वापस
- मदन दिलावर ने एक याचिका ली वापस
- स्पीकर की ओर से शिकायत खारिज करने की सूचना देने को दी थी चुनौती
15:32 July 29
मदन दिलावर ने कांग्रेस को बताया मानसिक दिवालिया
- मदन दिलावर का बयान
- कांग्रेस मनोरोगी व मानसिक दिवालिया
- इलाज को शिव गौत्तम जैसे अच्छे डॉक्टर्स है
- लेकिन में कोटा से भी मनोचिकित्सक उपलब्ध करवा दूंगा
15:32 July 29
- मदन दिलावर मामले में सुनवाई शुरू
14:57 July 29
- होटल फेयरमाउंट में आज फिर होगी विधायक दल की बैठक
- कांग्रेस विधायक पहुंचे होटल फेयरमाउंट
14:34 July 29
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
- कांग्रेस राज्यपाल के पद और गरिमा पर हमले कर रही, यह बहुत चिंताजनक है
- कहा-राज्यपाल सत्र बुलाने के लिए पाबंद होते हैं
- लेकिन इसकी एक विधिक प्रक्रिया होती है
- कहा-जब सत्रावसान हुआ था तो कोरोना के केस कम थे
- अब जब संक्रमण ज्यादा है तो सत्र बुलाकर कोरोना पर चर्चा करना चाहते हैं
- दूसरे राज्यों के राजभवन पर प्रदर्शन का क्या औचित्य है?-पूनियां
- NSUI के प्रदर्शन पर पूनियां ने कहा-
- राजनीतिक निराशा में किया उन्होंने प्रदर्शन
- उद्दंडता कांग्रेस का स्वभाव है
13:57 July 29
गोविंद डोटासरा ने कहा
- 15 साल के मेरे कार्यकाल में मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी के सर्वोच्च पद पर बैठाया है
- सरकार और संगठन दोनों ने आज मुझे मेरी जिम्मेदारी दी है, उसका अहसास करने यहां आए हैं
- किसान बेरोजगार और प्रदेश की 8 करोड़ जनता के लिए मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में सेवा करेंगे
- सभी साथियों से आग्रह जिन्होंने कांग्रेस के सिम्बल पर चुनाव लड़ा वे अपनी बात आलाकमान के सामने रखें
- डोटासरा ने कहा- सुबह का भूला शाम को वापस लौट आए, तो उसे भूला नहीं कहते
- सत्र आहूत करने में कैसे रोड़ा अटकाया जा रहा है सब देख रहे हैं
- आज ऐसा क्या हुआ कि पहले चार सत्र में समय की कोई बात नहीं थी और अब सत्र नही बुलाने दिया जा रहा है
- सभी साथियों से आग्रह जिन्होंने कांग्रेस के सिम्बल पर चुनाव लड़ा वे अपनी बात आलाकमान के सामने रखें,
- डोटासरा ने कहा- सुबह का भूला शाम को वापस लौट आए, तो उसे भूला नहीं कहते
- 70 साल के इतिहास में पहली बार है, सत्र नहीं बुलाने दे रहे राज्यपाल- कांग्रेस
13:54 July 29
राजस्थान कांग्रेस की प्रेस वार्ता
- प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हो रही है गोविंद डोटासरा के पदभार ग्रहण करने के बाद प्रेस वार्ता
- अविनाश पांडे कर रहे हैं मीडिया को संबोधित
- एकजुट हुए सभी, आज बोले गोविंद डोटासरा जिलाध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष सफल शिक्षा मंत्री
- विपक्ष में रहते हुए सचेतक की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं
- आज से 2023 के चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी
- गोविंद डोटासरा अपने काम पूरी ईमानदारी से करते हैं
- राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ अपने 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी
- लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. कुछ राज्यों में वह जरूर सफल हुए होंगे लेकिन राजस्थान में वह सफल नहीं होंगे.
13:27 July 29
राज्यपाल से मुलाकात कर लौटे सीएम
- जयपुर राजभवन से लौटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब 20 मिनट हुई राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात
- राज्यपाल से मुलाकात कर होटल फेयरमॉन्ट रवाना हुए सीएम
13:26 July 29
विधानसभा सत्र को लेकर रार
- राज्यपाल की फाइल राज्यपाल की फाइल लौटाने पर बोले मंत्री अशोक चांदना और साले मोहम्मद दुर्भाग्यपूर्ण है इस तरीके से राजभवन का तीसरी बार फाइल लोटा देना
13:25 July 29
प्रदेश का सियासी संग्राम
- भाजपा मुख्यालय में चल रही सियासी मंत्रणा
- प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और बीजेपी विधायक मदन दिलावर कर रहे हैं चर्चा
- कई भाजपा विधायक भी पहुंचे प्रदेश मुख्यालय
- विधायक नरपत सिंह राजवी, कालीचरण सराफ,अशोक लाहोटी,मंजीत धर्मपाल चौधरी,बिहारीलाल विश्नोई, शोभा चौहान,हमीर सिंह भायल भी पहुंचे भाजपा मुख्यालय
- प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से कर रहे हैं मुलाकात
12:43 July 29
सीएम गहलोत पहुंचे राजभवन
- सीएम अशोक गहलोत पहुंचे राजभवन
- राजभवन के बाहर सिक्योरिटी बढ़ाई गई
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे राजभवन राज्यपाल कलराज मिश्र से कर रहे हैं मुलाकात
- संभवतः वापस राजभवन में लौट आई है संसदीय कार्य विभाग को पत्रावली
- विधानसभा सत्र बुलाए जाने को लेकर सरकार की ओर से भेजी गई पत्रावली
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल से मिलने यहां पहुंचे हैं
12:37 July 29
राजभवन जा सकते हैं सीएम
- कुछ ही देर में राजभवन आ सकते हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
- राजभवन के बाहर सिक्योरिटी हुई टाइट
12:36 July 29
सीएम का बड़ा बयान
- बागियों पर सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, जिन्होंने पार्टी के साथ धोखा किया, या तो वे वापस आ जाएंगे, वे हाईकमान से माफ़ी मांग लें तो हाईकमान उनकी गलती माफ करने का फैसला कर सकता है.
- सीएम ने कहा, जनता सरकार को अस्थिर करने की चालों को समझ चुकी है, अब तो लोग विधायकों से कह रहे हैं आप जीतकर आइए,
- सीएम ने विधायकों से कहा, आपके एक माह के घाटे की पूर्ति की जिम्मेदारी मेरी रहेगी
- आपके घाटे की पूर्ती मैं ब्याज सहित पूरी कर दूंगा, 50 साल में जितना समय होटल में नहीं गुजारा उतना इस वक्त गुजार दिया, मेरी आत्मा तो अब भी यहां पीसीसी में भटकती रहती है
12:04 July 29
प्रताप सिंह खाचरियावास बोले
- जब मैं यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष बना था तब सचिन पायलट घूमते थे निक्कर में
- जयपुर में मैने ही किये थे आंदोलन मैने खर्च किया पैसा, जो पार्टी से गये हैं वो गद्दार
11:49 July 29
सचिन पायलट का ट्वीट
-
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष @drcpjoshi जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।
">राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष @drcpjoshi जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 29, 2020
मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष @drcpjoshi जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 29, 2020
मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।
- सचिन पायलट ने ट्वीट कर दी विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को जन्मदिन की बधाई
- कहा- मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं
11:37 July 29
हाईकोर्ट में दायर हुई एक और याचिका
- राज्यपाल की ओर से विधानसभा का सत्र नहीं बुलाने का मामला
- हाइकोर्ट में एक और याचिका हुई दायर
- एसके सिंह ने दायर की है याचिका
- इससे पहले अधिवक्ता शांतनु पारीक भी दायर कर चुके हैं याचिका
11:26 July 29
बागियों को अब नहीं मनाया जाएगा- खाचरियावास
- बागियों को अब नहीं मनाया जाएगा- खाचरियावास का बयान
- खाचरियावास बोले- बागियों ने मां के साथ धोखा किया, वे गद्दार हैं
11:19 July 29
सीएम पहुंचे पीसीसी मुख्यालय
- पीसीसी मुख्यालय पहुंचे सीएम गहलोत और गोविंद डोटासरा
- प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी हैं मौजूद
- सभी विधायक भी बसों के जरिए पहुंचे मुख्यालय
- थोड़ी देर में होगी डोटासरा की ताजपोशी
11:06 July 29
गोविंद डोटसरा की ताजपोशी आज
- सभी विधायक होटल से पीसीसी कार्यालय के लिए रवाना
- सीएम अशोक गहलोत और गोविंद डोटासरा बस से ही हुए रवाना
10:38 July 29
होटल से रवाना हुए विधायक
- होटल में रुके गहलोत कैंप के विधायक हुए रवाना
- पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा के पदभार ग्रहण में होंगे शामिल
- बसों के जरिए पहुंचेंगे पीसीसी मुख्यालय
10:27 July 29
बसपा पहुंची हाईकोर्ट
- 6 विधायकों का कांग्रेस में विलय मामला
- बसपा की ओर से हाइकोर्ट में याचिका पेश
- बसपा महासचिव सतीश मिश्रा की ओर से पेश की गयी याचिका
- बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को दी गयी चुनोती
- मदन दिलावर की याचिका के साथ होगी सुनवाई
09:57 July 29
अहमद पटेल का ट्वीट
-
Perhaps first time in our history we are seeing a Governor reluctant to convene assembly despite aid & advice of elected Chief Minister
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
If this dangerous precedent is allowed,what will happen if the Rashtrapati refuses to summon Parliament despite Union Cabinet recommending it?
">Perhaps first time in our history we are seeing a Governor reluctant to convene assembly despite aid & advice of elected Chief Minister
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) July 29, 2020
If this dangerous precedent is allowed,what will happen if the Rashtrapati refuses to summon Parliament despite Union Cabinet recommending it?Perhaps first time in our history we are seeing a Governor reluctant to convene assembly despite aid & advice of elected Chief Minister
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) July 29, 2020
If this dangerous precedent is allowed,what will happen if the Rashtrapati refuses to summon Parliament despite Union Cabinet recommending it?
- अहमद पटेल ने ट्वीट कर साधा निशाना
- शायद हमारे इतिहास में पहली बार हम एक राज्यपाल को निर्वाचित मुख्यमंत्री को विधानसभा सत्र बुलाने के लिए अनिच्छुक दिख रहे हैं.
- यदि ऐसी खतरनाक मिसाल देखने को मिलती है, तो क्या होगा यदि राष्ट्रपति केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा सिफारिश करने के बावजूद संसद को बुलाने से इनकार कर दे?
09:27 July 29
डोटासरा की ताजपोशी आज
- गोविंद सिंह डोटासरा सुबह 10:30 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे.
- पदभार ग्रहण करवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे के साथ ही दोनों पर्यवेक्षक रणदीप सिंह सुरजेवाला और अजय माकन मौजूद रहेंगे.
- राजस्थान में कांग्रेस के नए अध्यक्ष की ताजपोशी कार्यक्रम में हुआ बदलाव
- अब सभी विधायक भी पहुंचेंगे नए अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के पदभार ग्रहण में
- होटल में ठहरे विधायक और मंत्री भी पहुंचेंगे पीसीसी
- बसों के जरिए लाया जाएगा पीसीसी मुख्यालय
- पीसीसी मुख्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा
- पहले सभी विधायक पहुंचेंगे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय
- जब विधायक वापस निकल जाएंगे उसके बाद ही होगी अन्य किसी नेता की अंदर एंट्री
- डॉक्टरों की टीम की ओर से किया जाएगा थर्मल स्कैनिंग
08:48 July 29
ईडी का समन
- अग्रसेन गहलोत को ईडी ने किया तलब
- बुधवार को ईडी के सामने होंगे पेश
- हाल ही में जोधपुर में 2009-10 के फर्टिलाइजर केस ने ED ने की थी छापेमारी
- सीएम अशोक गहलोत के भाई है अग्रसेन गहलोत
08:37 July 29
राजस्थान सियासी संकट LIVE
- बसपा के 6 विधायको का कांग्रेस में विलय से जुड़ा मामला
- हाईकोर्ट में विधायक मदन दिलावर की याचिकाओं पर सुनवाई आज
- राजस्थान हाईकोर्ट में कल होगी दोनों याचिकाओं पर सुनवाई
- जस्टिस महेन्द्र कुमार गोयल की एकलपीठ में होगी सुनवाई
- पूरकवाद सूची में 89 और 93 क्रम संख्या पर सूचीबद्ध है मामला