जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा इस सत्य ही ईश्वर है, ईश्वर ही सत्य है और सत्य हमारे साथ है. इसलिए हर हाल में जीत हमारी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जो विधायक हमारे साथ नहीं है, वो भी हमें वोट करेंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायकों से कहा कि लोग लुका छुपी खेल रहे हैं. वह सच नहीं हो सकता क्योंकि सच कभी छुपता नहीं है. उन्होंने विधायकों से कहा कि आज पूरे देश में लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस विधायक पूरी दृढ़ता से प्रदेश में लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, जो सत्य की जीत नहीं होने तक जारी रहेगी.
पढ़ें- कांग्रेस विधायक दल की बैठक में फैसला, विधायकों की बाड़ेबंदी रहेगी जारी
गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार पूरी तरीके से स्थिर और मजबूत है, जो 5 साल तक प्रदेश की जनता की सेवा करेगी. उन्होंने बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट को लेकर कहा कि प्रदेश में सरकार कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के ही प्रदेश अध्यक्ष रहे नेता एवं कुछ विधायक भाजपा के साथ मिलकर सरकार गिराने का षडयंत्र कर रहे हैं,जो निंदनीय है.
सीएम गहलोत ने कहा कि पार्टी से गद्दारी करने वाले लोग जनता के बीच जाकर मुंह नहीं दिखा पाएंगे. साथ ही उन्होंने निर्दलीय, बीटीपी और आरएलडी के विधायकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने इस लड़ाई में कांग्रेस का साथ दिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि CPM के विधायक भी उनका समर्थन करेंगे.
पढ़ें- गहलोत कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, पर्यटन इकाइयों को मिलेगी 1 साल की छूट
इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधायकों से यह भी कहा अगर फ्लोर टेस्ट जैसी कोई बात आई तो उनके पास विधायकों का पूरा समर्थन है. यहां तक कि जो 19 विधायक अभी बगावत दिखा रहे हैं, उनमें से भी 5 से 6 विधायक ऐसे हैं जो कांग्रेस को वोट करेंगे.