सहयोगी विधायक प्रदेश की संपदा लूटने में जुटे, लेकिन गहलोत सरकार बनी है 'धृतराष्ट्र' : भाजपा - bjp targeted gehlot government
प्रदेश कांग्रेस सरकार में चल रही उठापटक (Rajasthan Political Crisis) के बीच भाजपा नेता लगातार जुबानी हमले करने में जुटे हैं. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा (Ram Lal Sharma) ने प्रदेश सरकार (Gehlot Government) को अपना समर्थन देने वाले विधायकों पर राजस्थान की संपदा लूटने का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी कहा है कि इस लूट के दौरान प्रदेश सरकार 'धृतराष्ट्र' बनकर बैठी हुई है.
जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान के बीच भाजपा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर गहलोत सरकार पर हमला बोला और कहा कि वर्षों पहले कबीर जी ने एक दोहा लिखा था. जिसमें कहा गया था, 'राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट, अंत काल पछताएगा, जब प्राण जाएंगे छूट'.
शर्मा ने कहा कि यह दोहा वर्तमान के गहलोत सरकार पर बिल्कुल सही बैठता है, क्योंकि मौजूदा प्रदेश सरकार जिन लोगों पर टिकी हुई है, वह सारे के सारे विधायक रूपी 'पिलर' प्रदेश की संपदा को लूटने का काम कर रहे हैं.
शर्मा ने कहा कि कोई खान आवंटन में लगा है तो कोई लैंड आवंटित में जुटा हुआ है. कोई बजरी के ट्रकों को रात को निकालने में लगा हुआ है तो कोई आरएएस (RAS) के अंदर अपने रिश्तेदारों का चयन करवाने में जुटा है. रामलाल शर्मा ने पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा (Govind Singh Dotasra) का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ नेता तो अपने रिश्तेदारों को डिप्टी डायरेक्टर के पद पर सुशोभित करने में भी लगे हुए हैं.
पढ़ें : RAS इंटरव्यू पर सियासी विवाद जारी : भाजपा युवा मोर्चा ने निकाला पैदल मार्च, फूंका डोटासरा का पुतला
लेकिन राजस्थान सरकार इस दौरान मूकदर्शक बनकर इस 'खेल' को देख रही है. राजस्थान सरकार (Gehlot Government) की अपनी मजबूरी है, क्योंकि वह इन्हीं विधायकों के बलबूते प्रदेश में टिकी है. ऐसे में राजस्थान की संपदा और राजस्थान की जनता का जितना अहित मौजूदा सरकार के कार्यकाल में जनप्रतिनिधि कर रहे हैं, वो अब असहनीय हो गया है.