जयपुर. प्रदेश में पुलिस समाचार पत्र वितरकों के कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह फैलाने वालों की ट्रेसिंग करने में जुटी हुई है. जिन मोबाइल नंबरों से व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस तरह की अफवाह फैलाई गई है, उनमें से कई नंबरों को पुलिस ने ट्रेस भी कर लिया है. ट्रेस किए गए नंबरों के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाना शुरू कर दिया है.
पढ़ें: जयपुर: खुद को पुलिसकर्मी बताकर ये 3 करते थे अवैध वसूली, कोतवाली थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ समाचार पत्र वितरक महासंघ के पदाधिकारियों ने जयपुर के कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है. पुलिस के मुताबिक संदिग्ध मोबाइल नंबर के आधार पर उन लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है जो समाचार पत्र वितरकों के बारे में अफवाह फैला रहे हैं. समाचार पत्र वितरको के लिए में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस के आला अधिकारियों की मानें तो समाचार पत्र वितरकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और दुरुपयोग के मामले में अब तक 237 मामले दर्ज करके 312 असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इनमें से 276 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पढ़ें: ऑक्सी फ्लो मीटर और ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी करते दो युवकों को एसओजी ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले आरोपियों पर पुलिस ने निगरानी बनाई हुई हैं. पुलिस की कार्रवाई पर समाचार पत्र वितरक महासंघ के पदाधिकारियों के साथ अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस के अधिकारियों का आभार भी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.