जयपुर. राजस्थान में अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए शुरू किया गया पुलिस का विशेष अभियान जारी है. राजस्थान पुलिस ने अभियान के तहत अब तक 16 शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह की ओर से सभी पुलिस थानों, पुलिस सर्किल और जिले के साथ ही रेंज स्तर पर सक्रिय 10-10 बदमाशों की सूची तैयार कर कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे.
पढ़ें: सीकर में पकड़े गए दूध को चित्तौड़गढ़ डेयरी ने बताया नकली, कही कार्रवाई की बात
पुलिस ने इन बदमाशों के खिलाफ दर्ज अपराधों को केस ऑफिसर स्कीम में भी लिया है. अब तक प्रदेश स्तर पर पुलिस ने जनवरी महीने में चयनित 25 सर्वाधिक सक्रिय बदमाशों में से करीब 16 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों में जोधपुर ग्रामीण का श्यामलाल विश्नोई और श्रीराम बिश्नोई, जालोर जिले का जगदीश बिश्नोई, जयपुर वेस्ट का पंकज शर्मा, जयपुर साउथ का नगेंद्र सिंह गुर्जर शामिल है. साथ ही धौलपुर जिले के रामविलास गुर्जर, भरत गुर्जर, लुक्का गुर्जर पप्पू गुर्जर और चूरू जिले में गजेंद्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: राजसमंद: बाइक सवार युवक के साथ लूटपाट करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार
इसके अलावा 16 बदमाशों की इस लिस्ट में सीकर जिले का सीताराम जाट, कोटा शहर का मोहित उर्फ रजनीकांत और हनुमानगढ़ जिले का दीपक शर्मा भी शामिल है. पुलिस ने इन बदमाशों के खिलाफ दर्ज प्रकरणों को सूचीबद्ध करके ऑफिसर स्कीम में लेते हुए सख्त सजा दिलाने की कार्रवाई तेज कर दी है. साथ ही अन्य 9 हिस्ट्रीशीटर की तलाश अभी भी जारी है.