- सभी 17 वार्ड का परिणाम जारी
- बीटीपी को मिला पूर्ण बहुमत
- बीटीपी 12 सीटों पर जीती
- बीजेपी ने 4 सीटों पर दर्ज की जीत
- कांग्रेस 1 सीट पर सिमटी
Results LIVE : मतगणना जारी, उदयपुर में कांग्रेस का दबदबा तो वहीं डूंगरपुर में BTP आगे - District Council and Panchayat Samiti Elections
14:03 December 08
डूंगरपुर की पंचायत समिति चिखली
14:02 December 08
जैसलमेर पंचायतीराज चुनाव मतगणना
- जिले की सभी 7 पंचायत समितियों के सदस्यों के आये परिणाम
- भाजपा और कांग्रेस में दिखी कड़ी टक्कर
- निर्दलीय कई समितियों में प्रधान बनाने में साबित होंगे अहम
- 7 समितियों में से 4 में कांग्रेस
- जैसलमेर, मोहनगढ़, भणियाणा, नाचना प्रधान बनाने की दौड़ में आगे
- वहीं फतेहगढ़ समिति में भाजपा को बढ़त
- सम और सांकड़ा में कांग्रेस-भाजपा की टक्कर निर्दलीय होंगे अहम
13:06 December 08
पाली से अपडेट
- जिला परिषद की 33 सीटों में पहले राउंड में हुई मतगणना के अनुसार भाजपा 25 सीटों पर कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है
- वहीं सुमेरपुर पंचायत समिति की 10 सीटों की मतगणना की बात करें तो भाजपा 6 सीटों पर कांग्रेस 3 सीटों पर व एक सीट पर निर्दलीय आगे है
- सोजत पंचायत समिति की बात करें तो यहां 11 सीटों में से भाजपा 7 सीटों पर कांग्रेस 3 सीटों पर निर्दलीय 1 सीट पर आगे चल रहे हैं
- रोहट पंचायत समिति की 8 सीटों में से कांग्रेस 5 सीटों पर भाजपा 3 सीटों पर आगे चल रही है
- रानी पंचायत समिति में भाजपा 5 सीटों पर, कांग्रेस 1 सीट पर व 2 सीटों पर निर्दलीय आगे
- रायपुर पंचायत समिति की 11 सीटों में से भाजपा 6 सीटों पर, कांग्रेस 1 सीट व निर्दलीय 2 सीटों पर आगे है
- मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति की 13 सीटों की बात करें तो यहां भाजपा 10 सीटों पर, कांग्रेस 2 सीटों पर निर्दलीय आगे है
- देसूरी पंचायत समिति की बात करें तो भाजपा 7 सीटों पर, कांग्रेस 1 सीट पर आगे है
- पाली पंचायत समिति की बात करें तो भाजपा 6 सीटों पर, कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है
- बाली पंचायत समिति की बात करें तो यहां भाजपा 7 सीटों पर कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है
- जैतारण पंचायत समिति की बात करें तो यहां 20 सीटों में से 11 पर भाजपा व 7 पर कांग्रेस व 2 निर्दलीय आगे चल रहे हैं
13:05 December 08
झोंतरी में बीटीपी का बोर्ड बनना तय
- डूंगरपुर में झोंतरी पंचायत समिति का परिणाम
- बीटीपी बनाएगी झोंतरी में बोर्ड
- 17 में से 11 सीट पर जीती बीटीपी
- बीजेपी को 2 ओर कांग्रेस को 0 सीट मिली
- 4 सीटों पर परिणाम आना बाकी
12:48 December 08
बीकानेर उच्च शिक्षा मंत्री का दबदबा रहा कायम
- दोनों पंचायत समिति में जीती कांग्रेस
- कोलायत बज्जू है कोलायत विधानसभा क्षेत्र में
- मंत्री भंवर सिंह ने दोनों जगह दिलाई पार्टी को जीत
12:45 December 08
झालावाड़ में भाजपा आगे
- खानपुर पंचायत समिति कुल 19 वार्ड
- अकलेरा पंचायत समिति कुल 23 वार्ड
- भवानीमंडी पंचायत समिति कुल वार्ड 21
- डग पंचायत समिति कुल वार्ड 25
- पिडावा पंचायत समिति में कुल वार्ड 21
- मनोहर थाना पंचायत समिति में कुल वार्ड 21
- झालरापाटन पंचायत समिति में कुल वार्ड 21
- पंचायत समिति बकानी में भी भाजपा आगे
12:44 December 08
उदयपुर से अपडेट
- उदयपुर के मावली पंचायत समिति चुनाव परिणाम
- कांग्रेस को मिला बहुमत
- 16 पर कांग्रेस, 9 पर भाजपा विजयी
- जयसमंद पंचायत समिति चुनाव परिणाम
- कांग्रेस को मिला बहुमत
- 10 पर कांग्रेस, 4 पर भाजपा, एक निर्दलीय विजयी
12:05 December 08
बीकानेर मतगणना स्थल पर कर्मचारी की बिगड़ी तबियत
- तुरंत ले जाया गया अस्पताल
- UIT सचिव मेघराज मीणा
- Exen भंवरू खां ने तत्काल की व्यवस्था
12:03 December 08
पाली से अपडेट
- सुमेरपुर पंचायत समिति की 10 सीटों पर मतगणना में भाजपा 6 सीटों पर कांग्रेस 3 सीटों पर निर्दलीय 1 सीट पर आगे चल रहे हैं
- सोजत पंचायत समिति की 11 सीटों की मतगणना में 7 सीटों पर बीजेपी 3 सीटों पर कांग्रेस व एक सीट पर निर्दलीय आगे
- रोहट पंचायत समिति की 8 सीटों में 5 पर कांग्रेस आगे 3 सीटों पर भाजपा आगे
- रानी पंचायत समिति की 8 सीटों में से 5 सीटों पर भाजपा 1 सीट पर कांग्रेस व 2 सीट पर निर्दलीय आगे निर्दलीय
- रायपुर पंचायत समिति की 11 सीटों की मतगणना में भाजपा 6 सीटों पर कांग्रेस 3 सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं
- मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति के 13 सीटों में से भाजपा 10 सीटों पर कांग्रेस 2 सीटों पर वह एक सीट पर निर्दलीय आगे
- देसूरी पंचायत समिति की 8 सीटों में से भाजपा 7 सीटों पर वह कांग्रेश 1 सीट पर आगे
- पाली पंचायत समिति की 8 सीटों में से 6 पर भाजपा 2 सीटों पर कांग्रेस आगे
11:46 December 08
बीकानेर
- बीकानेर लूणकरणसर 19 से मुरली कांग्रेस जीते
- बज्जू पंचायत समिति
- पांच में ईश्वर में कांग्रेस जीते
- खाजूवाला में एक में दिलीप निर्दलीय जीते
- वार्ड 11 दिलीप भाजपा जीते
- बीकानेर पंचायत समिति
- वार्ड 10 से किशन दैया जीते
- नोखा में पंचायत समिति
- वार्ड तीन से कविता भाजपा जीती
- वार्ड 6 से कांग्रेस श्रवण जीते
- वार्ड 11 से कांग्रेस भंवरी जीती
- वार्ड 13 से कांग्रेस शारदा जीती
11:45 December 08
डुंगरपुर पंचायत समिति चिखली
- कुल 17 वार्ड
- 5 वार्डो की मतगणना पूरी
- वार्ड 3 में निर्दलीय मणि देवी जीती
- वार्ड 5 में भाजपा की संगीता जीती
- वार्ड 9 में निर्दलीय बबली ने हासिल की जीत
- वार्ड 13 से भाजपा के राजेन्द्र जीते
- वार्ड 15 से निर्दलीय निर्मला ने दर्ज की जीत
11:18 December 08
जालोर : शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे
- पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनावों की मतगणना शुरू
- शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे
- जालोर जिले की 10 पंचायत समिति व एक जिला परिषद में थे चुनाव
- जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता खुद मोनिटरिंग कर रहे है
11:17 December 08
डूंगरपुर पंचायत समिति परिणाम
- 21 में से 9 सीटो का आया परिणाम
- 4 सीटो पर बीटीपी ने दर्ज की जीत
- कांग्रेस ने 3, बीजेपी ने 2 सीटो पर दर्ज की जीत
10:57 December 08
सीकर में मतगणना
- सीकर के खण्डेला से महादेव सिंह खण्डेला की पुत्रवधू मीनाक्षी 1300 वोटों से विजयी
10:41 December 08
पाली जिले से अपडेट
- पाली जिले में 10 पंचायत समिति की 192 वार्ड सीटों पर मतगणना जारी
- 33 जिला परिषद की सीटों पर मतगणना जारी
- अभी तक के आ रहे रुझानों में भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं
10:40 December 08
डूंगरपुर-साबला पंचायत समिति परिणाम
- 9 सीटो पर चल रही मतगणना
- चार सीटो पर निर्दलीय आगे
- भाजपा 3 सीटो पर आगे
- कांग्रेस 2 सीटों पर आगे
10:39 December 08
टोंक में पंचायत चुनावो में मतगणना जारी
- जिला परिषद की 25 सीटो पर 15 सीटो पर बीजेपी, 10 पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे
- पंचायत समितियों में भी अब तक के रुझानों में बीजेपी के प्रत्याशी आगे
10:39 December 08
बीकानेर के लूणकरनसर से एक और नतीजा आए सामने
- वार्ड पांच से जितेंद्र चुनाव जीते
- निवर्तमान प्रधान गोविंद हारे
10:12 December 08
जैसलमेर पंचायतीराज चुनाव कांग्रेस का खुला खाता
- जैसलमेर समिति सदस्य रेशमाराम विजयी
- मोहनगढ़ के वार्ड नंबर 2 शास्त्रीनगर से कांग्रेस प्रत्याशी बिरजू की हुई जीत
- वहीं भाजपा का भी खुला खाता
- मोहनगढ़ समिति के नहड़ाई ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी विजयी
10:03 December 08
अजमेर जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव को लेकर मतगणना जारी
- प्रथम चरण में जवाजा मसूदा अजमेर ग्रामीण के निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गणना जारी
- अजमेर ग्रामीण में सास बहू को लेकर है चर्चा
- पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर और उनकी बहू बुशरा नूर के भाग्य का फैसला
- बहु बुशरा नूर 251 मतों से जीती
10:01 December 08
बीकानेर में पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना
- जिला परिषद के 29 वार्ड के लिए 6,86,553 वोटों की गिनती
- बिना पास के किसी को भी नही दी जा रही एंट्री
- कोरोना गाइडलाइन कि भी करवाई जा रही पालना
- पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार कर रहे मोनिटरिंग
- बड़े नेताओ की प्रतिष्ठा इस चुनाव में लगी है दांव पर
- ऐसे में आज नतीजो के बाद प्रत्याशियों का भविष्य हो जाएगा तय
09:41 December 08
जैसलमेर जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के मतगणना
- सबसे पहले शुरू हुई पंचायत समिति मतगणना
- एसबीके महाविधालय में चल रही है मतगणना
- जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी के निगरानी में शुरू की गणना
- कुछ ही देर में प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम से निकलेगा बाहर
- एसबीके महाविधालय पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।
09:40 December 08
डूंगरपूर जिले में पंचायत चुनाव की मतगणना
- डूंगरपूर जिले में पंचायत चुनाव के तहत एसबीपी कॉलेज में 10 पंचायत समितियों की 197 सीट व जिला परिषद की 27 सीटों पर मतगणना शुरू हुई.
- सबसे पहले डाकपत पत्रों की गणना की गई वही इसके बाद ईवीएम से मतगणना शुरू हुई. पहले पंचायत समितियों की सीटों की गणना की जा रही है.
- 10 कक्षों में 95 टेबल गणना के लिए लगाई हैं, वहीं 250 कार्मिक लगाए गए हैं
- सुरक्षा के लिए 450 जवानों की तैनाती की गई है
- प्रत्येक मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं
09:39 December 08
चित्तौड़गढ़ में मतगणना
- मेजर नटवर सिंह स्कूल परिसर में मतगणना हो गई शुरु
- हर पंचायत समिति के लिए रखे गए हैं पंद्रह 15 काउंटर
- सभी 11 पंचायत समितियों के एक साथ मतों की चल रही है गणना
- पहले दौर में बैलट पेपर की हो रही है गिनती
- 10:00 बजे तक ईवीएम खुलने के आसार
09:33 December 08
भीलवाड़ा में मतगणना शुरु
- भीलवाड़ा जिले में पंचायत राज चुनाव के तहत जिले की 14 पंचायत समिति के 253 पंचायत समिति सदस्यों के भाग्य का फैसला आज होगा. जहां भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतगणना शुरू हो चुकी है. जहां जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने प्रत्येक मतगणना स्थल के कमरे का जायजा लेते हुए कोरोना गाईडलाइन की पालना के निर्देश दिए.
- पंचायत राज चुनाव के तहत जिले में पंचायत समिति सदस्य के चुनाव का आयोजन हुआ था जहां भीलवाड़ा जिले की 14 पंचायत समितियों में 4 चरणों में मतदान हुआ था. जहां इनके भाग्य का फैसला आज होगा. भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना शुरू हो चुकी है. पंचायत समिति क्षेत्र के 253 सदस्य की राजनीतिक भाग्य का पिटारा खुल गया है.
07:16 December 08
पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020
जयपुर. प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के भाग्य का फैसला आज होगा. चार चरणों मे हुए मतदान के बाद आज सुबह 9 बजने के साथ मतगणना शुरू हो जाएगी. माना जा रहा है दोपहर तक काफी हद तक तस्वीर साफ हो जाएगी.
- प्रदेश के 636 जिला परिषद सदस्य और 4371 पंचायत समिति के चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से 4 चरणों में संपन्न करा लिए. कड़ी सुरक्षा के बीच आज सभी 21 जिला मुख्यालय पर सुबह 9:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. आज के दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
- प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव चार चरणों में कराने के लिए कार्यक्रम में प्रथम चरण में 23 नवंबर, द्वितीय चरण में 27 नवंबर, तृतीय चरण में 1 दिसंबर और चतुर्थ चरण में 5 दिसंबर को मतदान हुआ.
- आयोग ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. किसी भी प्रकार के अप्रिय हालात से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता उपाय करने के निर्देश दिए हैं.
- राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि मतगणना के दौरान कोरुना प्रोटोकॉल के लिए जो गाइडलाइन जारी कर दी गई है उसकी पालना के निर्देश दिए गए हैं. मतगणना के दौरान सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. दो गज की दूरी के नियम का पालन करना होगा. मतगणना के दौरान अनावश्यक भीड़ जमा नहीं हो इसके लिए मतगणना चरणबद्ध तरीके से कराई जाएगी.
यूं हुए थे मतदान
प्रथम चरण - 61.80 मतदान प्रतिशत
- 44 लाख 73 हाजर वोटर्स ने डाले वोट
- 65 पंचायत समितियों के 1310 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए हुए चुनाव
दूसरा चरण - मतदान प्रतिशत 63.18
- 37 लाख 18 हजार 433 वोटर्स ने डाले वोट
- 59 पंचायत समितियों के 1137 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए हुए चुनाव
तीसरा चरण
- मतदान प्रतिशत 63.80 फीसदी हुआ
- 52 पंचायत समितियों के 1016 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए हुए चुनाव
- 63 पॉइंट 80 फ़ीसदी हुआ मतदान 35 लाख से 47 हजार 333 वोटर्स ने डाले वोट
चौथा चरण - मतदान प्रतिशत 63.83 फीसदी हुआ मतदान
- 46 पंचायत समितियों के 908 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए हुए चुनाव
- 33 लाख 45 हज़ार 241 वोटर्स ने डाले वोट
14:03 December 08
डूंगरपुर की पंचायत समिति चिखली
- सभी 17 वार्ड का परिणाम जारी
- बीटीपी को मिला पूर्ण बहुमत
- बीटीपी 12 सीटों पर जीती
- बीजेपी ने 4 सीटों पर दर्ज की जीत
- कांग्रेस 1 सीट पर सिमटी
14:02 December 08
जैसलमेर पंचायतीराज चुनाव मतगणना
- जिले की सभी 7 पंचायत समितियों के सदस्यों के आये परिणाम
- भाजपा और कांग्रेस में दिखी कड़ी टक्कर
- निर्दलीय कई समितियों में प्रधान बनाने में साबित होंगे अहम
- 7 समितियों में से 4 में कांग्रेस
- जैसलमेर, मोहनगढ़, भणियाणा, नाचना प्रधान बनाने की दौड़ में आगे
- वहीं फतेहगढ़ समिति में भाजपा को बढ़त
- सम और सांकड़ा में कांग्रेस-भाजपा की टक्कर निर्दलीय होंगे अहम
13:06 December 08
पाली से अपडेट
- जिला परिषद की 33 सीटों में पहले राउंड में हुई मतगणना के अनुसार भाजपा 25 सीटों पर कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है
- वहीं सुमेरपुर पंचायत समिति की 10 सीटों की मतगणना की बात करें तो भाजपा 6 सीटों पर कांग्रेस 3 सीटों पर व एक सीट पर निर्दलीय आगे है
- सोजत पंचायत समिति की बात करें तो यहां 11 सीटों में से भाजपा 7 सीटों पर कांग्रेस 3 सीटों पर निर्दलीय 1 सीट पर आगे चल रहे हैं
- रोहट पंचायत समिति की 8 सीटों में से कांग्रेस 5 सीटों पर भाजपा 3 सीटों पर आगे चल रही है
- रानी पंचायत समिति में भाजपा 5 सीटों पर, कांग्रेस 1 सीट पर व 2 सीटों पर निर्दलीय आगे
- रायपुर पंचायत समिति की 11 सीटों में से भाजपा 6 सीटों पर, कांग्रेस 1 सीट व निर्दलीय 2 सीटों पर आगे है
- मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति की 13 सीटों की बात करें तो यहां भाजपा 10 सीटों पर, कांग्रेस 2 सीटों पर निर्दलीय आगे है
- देसूरी पंचायत समिति की बात करें तो भाजपा 7 सीटों पर, कांग्रेस 1 सीट पर आगे है
- पाली पंचायत समिति की बात करें तो भाजपा 6 सीटों पर, कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है
- बाली पंचायत समिति की बात करें तो यहां भाजपा 7 सीटों पर कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है
- जैतारण पंचायत समिति की बात करें तो यहां 20 सीटों में से 11 पर भाजपा व 7 पर कांग्रेस व 2 निर्दलीय आगे चल रहे हैं
13:05 December 08
झोंतरी में बीटीपी का बोर्ड बनना तय
- डूंगरपुर में झोंतरी पंचायत समिति का परिणाम
- बीटीपी बनाएगी झोंतरी में बोर्ड
- 17 में से 11 सीट पर जीती बीटीपी
- बीजेपी को 2 ओर कांग्रेस को 0 सीट मिली
- 4 सीटों पर परिणाम आना बाकी
12:48 December 08
बीकानेर उच्च शिक्षा मंत्री का दबदबा रहा कायम
- दोनों पंचायत समिति में जीती कांग्रेस
- कोलायत बज्जू है कोलायत विधानसभा क्षेत्र में
- मंत्री भंवर सिंह ने दोनों जगह दिलाई पार्टी को जीत
12:45 December 08
झालावाड़ में भाजपा आगे
- खानपुर पंचायत समिति कुल 19 वार्ड
- अकलेरा पंचायत समिति कुल 23 वार्ड
- भवानीमंडी पंचायत समिति कुल वार्ड 21
- डग पंचायत समिति कुल वार्ड 25
- पिडावा पंचायत समिति में कुल वार्ड 21
- मनोहर थाना पंचायत समिति में कुल वार्ड 21
- झालरापाटन पंचायत समिति में कुल वार्ड 21
- पंचायत समिति बकानी में भी भाजपा आगे
12:44 December 08
उदयपुर से अपडेट
- उदयपुर के मावली पंचायत समिति चुनाव परिणाम
- कांग्रेस को मिला बहुमत
- 16 पर कांग्रेस, 9 पर भाजपा विजयी
- जयसमंद पंचायत समिति चुनाव परिणाम
- कांग्रेस को मिला बहुमत
- 10 पर कांग्रेस, 4 पर भाजपा, एक निर्दलीय विजयी
12:05 December 08
बीकानेर मतगणना स्थल पर कर्मचारी की बिगड़ी तबियत
- तुरंत ले जाया गया अस्पताल
- UIT सचिव मेघराज मीणा
- Exen भंवरू खां ने तत्काल की व्यवस्था
12:03 December 08
पाली से अपडेट
- सुमेरपुर पंचायत समिति की 10 सीटों पर मतगणना में भाजपा 6 सीटों पर कांग्रेस 3 सीटों पर निर्दलीय 1 सीट पर आगे चल रहे हैं
- सोजत पंचायत समिति की 11 सीटों की मतगणना में 7 सीटों पर बीजेपी 3 सीटों पर कांग्रेस व एक सीट पर निर्दलीय आगे
- रोहट पंचायत समिति की 8 सीटों में 5 पर कांग्रेस आगे 3 सीटों पर भाजपा आगे
- रानी पंचायत समिति की 8 सीटों में से 5 सीटों पर भाजपा 1 सीट पर कांग्रेस व 2 सीट पर निर्दलीय आगे निर्दलीय
- रायपुर पंचायत समिति की 11 सीटों की मतगणना में भाजपा 6 सीटों पर कांग्रेस 3 सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं
- मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति के 13 सीटों में से भाजपा 10 सीटों पर कांग्रेस 2 सीटों पर वह एक सीट पर निर्दलीय आगे
- देसूरी पंचायत समिति की 8 सीटों में से भाजपा 7 सीटों पर वह कांग्रेश 1 सीट पर आगे
- पाली पंचायत समिति की 8 सीटों में से 6 पर भाजपा 2 सीटों पर कांग्रेस आगे
11:46 December 08
बीकानेर
- बीकानेर लूणकरणसर 19 से मुरली कांग्रेस जीते
- बज्जू पंचायत समिति
- पांच में ईश्वर में कांग्रेस जीते
- खाजूवाला में एक में दिलीप निर्दलीय जीते
- वार्ड 11 दिलीप भाजपा जीते
- बीकानेर पंचायत समिति
- वार्ड 10 से किशन दैया जीते
- नोखा में पंचायत समिति
- वार्ड तीन से कविता भाजपा जीती
- वार्ड 6 से कांग्रेस श्रवण जीते
- वार्ड 11 से कांग्रेस भंवरी जीती
- वार्ड 13 से कांग्रेस शारदा जीती
11:45 December 08
डुंगरपुर पंचायत समिति चिखली
- कुल 17 वार्ड
- 5 वार्डो की मतगणना पूरी
- वार्ड 3 में निर्दलीय मणि देवी जीती
- वार्ड 5 में भाजपा की संगीता जीती
- वार्ड 9 में निर्दलीय बबली ने हासिल की जीत
- वार्ड 13 से भाजपा के राजेन्द्र जीते
- वार्ड 15 से निर्दलीय निर्मला ने दर्ज की जीत
11:18 December 08
जालोर : शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे
- पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनावों की मतगणना शुरू
- शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे
- जालोर जिले की 10 पंचायत समिति व एक जिला परिषद में थे चुनाव
- जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता खुद मोनिटरिंग कर रहे है
11:17 December 08
डूंगरपुर पंचायत समिति परिणाम
- 21 में से 9 सीटो का आया परिणाम
- 4 सीटो पर बीटीपी ने दर्ज की जीत
- कांग्रेस ने 3, बीजेपी ने 2 सीटो पर दर्ज की जीत
10:57 December 08
सीकर में मतगणना
- सीकर के खण्डेला से महादेव सिंह खण्डेला की पुत्रवधू मीनाक्षी 1300 वोटों से विजयी
10:41 December 08
पाली जिले से अपडेट
- पाली जिले में 10 पंचायत समिति की 192 वार्ड सीटों पर मतगणना जारी
- 33 जिला परिषद की सीटों पर मतगणना जारी
- अभी तक के आ रहे रुझानों में भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं
10:40 December 08
डूंगरपुर-साबला पंचायत समिति परिणाम
- 9 सीटो पर चल रही मतगणना
- चार सीटो पर निर्दलीय आगे
- भाजपा 3 सीटो पर आगे
- कांग्रेस 2 सीटों पर आगे
10:39 December 08
टोंक में पंचायत चुनावो में मतगणना जारी
- जिला परिषद की 25 सीटो पर 15 सीटो पर बीजेपी, 10 पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे
- पंचायत समितियों में भी अब तक के रुझानों में बीजेपी के प्रत्याशी आगे
10:39 December 08
बीकानेर के लूणकरनसर से एक और नतीजा आए सामने
- वार्ड पांच से जितेंद्र चुनाव जीते
- निवर्तमान प्रधान गोविंद हारे
10:12 December 08
जैसलमेर पंचायतीराज चुनाव कांग्रेस का खुला खाता
- जैसलमेर समिति सदस्य रेशमाराम विजयी
- मोहनगढ़ के वार्ड नंबर 2 शास्त्रीनगर से कांग्रेस प्रत्याशी बिरजू की हुई जीत
- वहीं भाजपा का भी खुला खाता
- मोहनगढ़ समिति के नहड़ाई ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी विजयी
10:03 December 08
अजमेर जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव को लेकर मतगणना जारी
- प्रथम चरण में जवाजा मसूदा अजमेर ग्रामीण के निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गणना जारी
- अजमेर ग्रामीण में सास बहू को लेकर है चर्चा
- पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर और उनकी बहू बुशरा नूर के भाग्य का फैसला
- बहु बुशरा नूर 251 मतों से जीती
10:01 December 08
बीकानेर में पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना
- जिला परिषद के 29 वार्ड के लिए 6,86,553 वोटों की गिनती
- बिना पास के किसी को भी नही दी जा रही एंट्री
- कोरोना गाइडलाइन कि भी करवाई जा रही पालना
- पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार कर रहे मोनिटरिंग
- बड़े नेताओ की प्रतिष्ठा इस चुनाव में लगी है दांव पर
- ऐसे में आज नतीजो के बाद प्रत्याशियों का भविष्य हो जाएगा तय
09:41 December 08
जैसलमेर जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के मतगणना
- सबसे पहले शुरू हुई पंचायत समिति मतगणना
- एसबीके महाविधालय में चल रही है मतगणना
- जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी के निगरानी में शुरू की गणना
- कुछ ही देर में प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम से निकलेगा बाहर
- एसबीके महाविधालय पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।
09:40 December 08
डूंगरपूर जिले में पंचायत चुनाव की मतगणना
- डूंगरपूर जिले में पंचायत चुनाव के तहत एसबीपी कॉलेज में 10 पंचायत समितियों की 197 सीट व जिला परिषद की 27 सीटों पर मतगणना शुरू हुई.
- सबसे पहले डाकपत पत्रों की गणना की गई वही इसके बाद ईवीएम से मतगणना शुरू हुई. पहले पंचायत समितियों की सीटों की गणना की जा रही है.
- 10 कक्षों में 95 टेबल गणना के लिए लगाई हैं, वहीं 250 कार्मिक लगाए गए हैं
- सुरक्षा के लिए 450 जवानों की तैनाती की गई है
- प्रत्येक मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं
09:39 December 08
चित्तौड़गढ़ में मतगणना
- मेजर नटवर सिंह स्कूल परिसर में मतगणना हो गई शुरु
- हर पंचायत समिति के लिए रखे गए हैं पंद्रह 15 काउंटर
- सभी 11 पंचायत समितियों के एक साथ मतों की चल रही है गणना
- पहले दौर में बैलट पेपर की हो रही है गिनती
- 10:00 बजे तक ईवीएम खुलने के आसार
09:33 December 08
भीलवाड़ा में मतगणना शुरु
- भीलवाड़ा जिले में पंचायत राज चुनाव के तहत जिले की 14 पंचायत समिति के 253 पंचायत समिति सदस्यों के भाग्य का फैसला आज होगा. जहां भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतगणना शुरू हो चुकी है. जहां जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने प्रत्येक मतगणना स्थल के कमरे का जायजा लेते हुए कोरोना गाईडलाइन की पालना के निर्देश दिए.
- पंचायत राज चुनाव के तहत जिले में पंचायत समिति सदस्य के चुनाव का आयोजन हुआ था जहां भीलवाड़ा जिले की 14 पंचायत समितियों में 4 चरणों में मतदान हुआ था. जहां इनके भाग्य का फैसला आज होगा. भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना शुरू हो चुकी है. पंचायत समिति क्षेत्र के 253 सदस्य की राजनीतिक भाग्य का पिटारा खुल गया है.
07:16 December 08
पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020
जयपुर. प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के भाग्य का फैसला आज होगा. चार चरणों मे हुए मतदान के बाद आज सुबह 9 बजने के साथ मतगणना शुरू हो जाएगी. माना जा रहा है दोपहर तक काफी हद तक तस्वीर साफ हो जाएगी.
- प्रदेश के 636 जिला परिषद सदस्य और 4371 पंचायत समिति के चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से 4 चरणों में संपन्न करा लिए. कड़ी सुरक्षा के बीच आज सभी 21 जिला मुख्यालय पर सुबह 9:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. आज के दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
- प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव चार चरणों में कराने के लिए कार्यक्रम में प्रथम चरण में 23 नवंबर, द्वितीय चरण में 27 नवंबर, तृतीय चरण में 1 दिसंबर और चतुर्थ चरण में 5 दिसंबर को मतदान हुआ.
- आयोग ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. किसी भी प्रकार के अप्रिय हालात से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता उपाय करने के निर्देश दिए हैं.
- राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि मतगणना के दौरान कोरुना प्रोटोकॉल के लिए जो गाइडलाइन जारी कर दी गई है उसकी पालना के निर्देश दिए गए हैं. मतगणना के दौरान सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. दो गज की दूरी के नियम का पालन करना होगा. मतगणना के दौरान अनावश्यक भीड़ जमा नहीं हो इसके लिए मतगणना चरणबद्ध तरीके से कराई जाएगी.
यूं हुए थे मतदान
प्रथम चरण - 61.80 मतदान प्रतिशत
- 44 लाख 73 हाजर वोटर्स ने डाले वोट
- 65 पंचायत समितियों के 1310 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए हुए चुनाव
दूसरा चरण - मतदान प्रतिशत 63.18
- 37 लाख 18 हजार 433 वोटर्स ने डाले वोट
- 59 पंचायत समितियों के 1137 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए हुए चुनाव
तीसरा चरण
- मतदान प्रतिशत 63.80 फीसदी हुआ
- 52 पंचायत समितियों के 1016 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए हुए चुनाव
- 63 पॉइंट 80 फ़ीसदी हुआ मतदान 35 लाख से 47 हजार 333 वोटर्स ने डाले वोट
चौथा चरण - मतदान प्रतिशत 63.83 फीसदी हुआ मतदान
- 46 पंचायत समितियों के 908 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए हुए चुनाव
- 33 लाख 45 हज़ार 241 वोटर्स ने डाले वोट