- राजस्थान में 90 निकायों में अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग आज
राजस्थान में 90 निकायों में अध्यक्ष पद के लिए आज वोटिंग होगी. कांग्रेस के पास जहां 20 निकायों में स्पष्ट बहुमत है, तो वहीं 24 निकायों में भाजपा का बोर्ड बनना तय है. इसके बाद 46 निकाय ऐसे बच जाते हैं जहां किसका बोर्ड बनेगा यह निर्दलीय तय करेंगे.
- जयपुर दौरे पर आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय दौरे पर आज रविवार पहुंचेंगी. सुबह 11.45 बजे एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है. इसके बाद वे एयरपोर्ट से सीधे एमएनआईटी जाएंगी. दोपहर एक बजे भाजपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता होगी. वहीं, शाम 6.30 बजे वे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
- गोविंद सिंह डोटासरा आज हनुमानगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से करेंगे चर्चा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज हनुमानगढ़ दौरे पर हैं. वे हनुमानगढ़ में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे.
- राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ आज से दे सकते हैं धरना
प्रदेश सरकार से लंबे समय से तबादले करने की मांग कर रहे वरिष्ठ शिक्षकों ने अब अपनी मांग को लेकर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल ने इस मुद्दे पर आज से आंदोलन करने और अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है.
- कोटा में अधिवक्ता खेल सप्ताह का फाइनल मैच आज
कोटा में अभिभाषक परिषद हर साल की तरह इस साल भी अधिवक्ता खेल सप्ताह का आयोजन कर रहा है. 31 जनवरी से शुरू हुए खेल सप्ताह का आज समापन होगा.
- आज पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा के लिए चुनाव होना है. वहीं विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज बंगाल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. मोदी पश्चिम बंगाल में प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं की नींव रखेंगे.
- राष्ट्रपति कोविंद आज RGUHS के 23वें दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज बेंगलुरु में राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के 23 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वे आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली स्थित अध्यात्मवादी श्री एम के सत्संग फाउंडेशन आश्रम आएंगे. राष्ट्रपति यहां करीब पांच घंटे तक रहेंगे.
- गृह मंत्री अमित शाह का सिंधुदुर्ग दौरा आज
गृह मंत्री अमित शाह आज महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले आएंगे. गृह मंत्री शाह नारायण राणे के मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आएंगे.
- पीएम मोदी आज रहेंगे असम दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर रहेंगे. मोदी असम में 'असोम माला' कार्यक्रम को लॉन्च करेंगे और दो अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे.
- भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट का आज तीसरा दिन
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. कप्तान जो रूट की पारी की बदौलत इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने 8 विकेट खोकर 555 रन बना लिए हैं.