आज होगा मोतीलाल वोरा का अंतिम संस्कार
राजकीय सम्मान के साथ 22 दिसंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुबह 9:30 बजे वोरा का पार्थिव शरीर दिल्ली से रायपुर पहुंचेगा. जहां कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा. इस दौरान वोरा को श्रद्धांजलि देने के लिए पक्ष और विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
सीएम गहलोत होंगे मोतीलाल वोरा के अंतिम संस्कार में शामिल
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा के अंतिम संस्कार में शामिल होने दुर्ग जाएंगे. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता वोरा के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचेंगे. सोमवार को दिल्ली में वोरा का निधन हो गया था.
आज है मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का 28वां दीक्षांत समारोह
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का 28वां दीक्षांत समारोह 22 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम सुबह साढ़े ग्यारह बजे से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आयोजित होगा.
आज AMU को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस पर 22 दिसंबर को वर्चुअल तरीके से विश्वविद्यालय परिवार को संबोधित करेंगे. इस पर विश्वविद्यालय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये उनके लिए सौभाग्य की बात है.
जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनाव: आज होगी मतगणना
21 दिसंबर को जम्मू कश्मीर में प्रदेश की 280 जिला विकास परिषद (डीडीसी) सीटों के लिए मतगणना की जाएगी. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. साथ ही जरूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं.
NBA का 2020-21 सीजन आज से होगा शुरू
न्यूयॉर्क में एनबीए का 2020-21 सीजन 22 दिसंबर से शुरू होगा. इसमें 72 मैच खेले जाएंगे. एनबीए और एनबीपीए ने घोषणा की है कि वे 2020-21 सीजन की शुरूआत को लेकर सैद्धांतिक रूप से एक समझौते पर पहुंच गए हैं.
आज है अभिनेत्री ईशा तलवार का जन्मदिन
अभिनेत्री ईशा तलवार का 22 दिसंबर को जन्मदिन है. ईशा मुख्य तौर से मलयालम और हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं. ईशा ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में जैसे- ट्यूबलाइट, कालकांडी, आर्टिकल 15 और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' में काम किया है.
आज किसानों से बात कर सकते हैं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 22 दिसंबर को कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों से बात कर सकते हैं. बता दें कि पिछले कई दिनों से किसान संगठन दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान आंदोलन का आज 27वां दिन है.
आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय गणित दिवस
22 दिसंबर को प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है, रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को हुआ था. साल 2012 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रीय गणित दिवस की घोषणा की थी.
आज जारी हो सकता है सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल
22 दिसंबर को सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर सकता है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज देशभर के शिक्षकों के साथ बातचीत करेगें. उम्मीद है वो परीक्षा की तारीखों के लेकर कोई महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं.