- नामांकन वापस लेने का आज अंतिम दिन
राजस्थान के 20 जिलों के 90 नगर निकायों का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर आज नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है. 20 जनवरी को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दिए जाएंगे. 28 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. 31 जनवरी को काउंटिंग के बाद नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी.
- युद्धाभ्यास के लिए 500 भारत का लड़ाकू विमान आज पहुंचेगा जोधपुर
जोधपुर जिले के वायु सेना स्टेशन पर युद्धाभ्यास के लिए 500 भारत के लड़ाकू विमान मंगलवार को पहुंचेंगे. बुधवार को जोधपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारत और फ्रांस के फाइटर्स जेट राफेल का मुकाबला देखने को मिलेगा.
- ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला का बीकानेर दौरा
राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला आज बीकानेर दौरे पर रहेंगे.
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का असम दौरे का आज दूसरा दिन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का असम दौरे का आज दूसरा दिन है. असम के दो दिवसीय दौरे पर सीएम बघेल हैं. गुवाहाटी के राजीव भवन में सुबह 9 बजे से कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे. शाम 6 बजे गुवाहटी एयरपोर्ट से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
- बाबूलाल मरांडी दल-बदल मामले में आज हो सकती है सुनवाई
बाबूलाल मरांडी दल-बदल मामले में झारखंड उच्च न्यायालय आज बड़ा फैसला सुना सकता है.
- जेल की चार्जशीट लीक होने के मामले में सुनवाई आज
JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर सप्लीमेंट्री चार्जशीट की कॉपी कथित तौर पर मीडिया में लीक करने का आरोप लगाया था. उमर खालिद की गुहार पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा था कि आरोपपत्र की प्रति मीडिया तक कैसे पहुंच रही है. इस मामले में आज सुनवाई होगी.
- आज होगा भारतीय किक्रेट टीम का चयन
5 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच के लिए आज भारतीय टीम का चयन किया जाएगा.
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच का पांचवा दिन आज
भारत और ऑट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का अंतिम दिन है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने के इरादे से उतरी है.
- UPSC NDA 2021 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का आज अंतिम दिन
संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी की ओर से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. एनडीए परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं पास कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का आज अंतिम दिन है.
- नाविक और यांत्रिक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का अंतिम मौका
इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक और यांत्रिक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का अंतिम मौका है. इस भर्ती के जरिए कुल 358 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. नोटिफिकेशन के अनुसार उक्त पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2021 है.