- आज से राजस्थान में खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल
सरकार के निर्देशानुसार सोमवार से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे. इससे पहले रविवार को ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में स्कूलों को फायर ब्रिगेड से सैनिटाइज कराया गया है.
- रॉबर्ट वाड्रा केस : राजस्थान हाई कोर्ट में ED की अर्जी पर आज होगी सुनवाई
राबर्ट वाड्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. राबर्ट वाड्रा से जुड़ी कंपनी स्काइलाइट प्राइवेट हॉस्पिटलिटी और महेश नागर के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में चल रहे मामले में सोमवार को सुनवाई होगी. कोर्ट में ईडी की ओर से दो प्रार्थना पत्र पेश किए गए हैं, जिन पर सोमवार को सुनवाई होनी है.
- नगर निकाय चुनाव : मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करेगा निर्वाचन विभाग
राजस्थान में आगामी निकाय चुनावों के मद्देनजर आज राज्य निर्वाचन विभाग मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करेगा. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.
- बीकानेर के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल
आज सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल की टीम बीकानेर पहुंचेगी. टीम अपनी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को सौंपेगी.
- राजस्थान : केन्द्रीय कृषि कानूनों को लेकर जागरूक करेगी भाजपा
केन्द्रीय कृषि सुधार कानून को लेकर भाजपा आमजन को जागरूक करने के लिए आज उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री और इंडियन किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राम कुमार वालिया मीडिया से मुखातिब होंगे. इस दौरान बीजेपी किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिराम रिणवा भी मौजूद रहेंगे.
- आज से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को एक माह तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत करेंगे. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन विज्ञान भवन में किया जाएगा.
- नए कृषि कानून मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
उच्चतम न्यायालय नए कृषि कानूनों और दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान प्रदर्शनों से संबंधी याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा. शीर्ष अदालत गतिरोध को समाप्त करने के लिए बनाई गई समिति के एक सदस्य के स्वयं को अलग कर लेने के मामले पर भी गौर कर सकती है.
- आज हो सकता है बिहार कैबिनेट का विस्तार
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने रविवार को सीएम नीतीश के मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार के लिए अब बस सोमवार सुबह तक का इंतजार करें. इसके साथ ही जानकारी यह भी है कि आज बिहार कैबिनेट विस्तार को लेकर अहम फैसला हो सकता है.
- एमपी में कांग्रेस का आज राजभवन घेराव
विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में कांग्रेस आज राजभवन का घेराव करेगी. एमपी में बेटियों के खिलाफ अत्याचार पर कांग्रेस का आज प्रर्दशन है. इस दौरान कांग्रेस की महिला विंग भी शामिल रहेंगी.
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन आज
भारत और ऑट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. भारतीय टीम ऑट्रेलिया को दूसरी पारी में जल्दी आउट करने के इरादे से उतरी है.