CM अशोक गहलोत आज जा सकते हैं दिल्ली
सीएम अशोक गहलोत आज जोधपुर से दिल्ली जा सकते हैं. गहलोत के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी जाएंगे. सीएम गहलोत के दिल्ली दौरे की खबर के बाद एक बार फिर प्रदेश में सियासी हलचल शुरू हो गई है.
सीएम अशोक गहलोत का जोधपुर दौरा
सीएम अशोक गहलोत आज जोधपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे. साथ ही सीएम सर्किट हाउस में जनसुनवाई भी करेंगे.
राजस्थान: BSTC मामले को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई
बीएसटीसी मामले को लेकर आज राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. बीएसटीसी डिग्रीधारी लंबे समय से मांग कर रहे हैं. वे पिछले 29 दिनों से शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से वार्ता नहीं करने से आक्रोश बढ़ रहा है.
सीएम ममता बनर्जी आज कर सकती हैं कैबिनेट का विस्तार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकती हैं. सरकार के एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि दिनहाटा सीट पर हाल ही में हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले उदयन गुहा को मंत्री बनाया जा सकता है.
नेपाल सेना प्रमुख का चार दिवसीय दौरा आज से शुरू
नेपाल के सेना प्रमुख जनरल प्रभुराम शर्मा आज से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान वह अपने भारतीय समकक्ष जनरल एमएम नरवणे, वायु सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख से मुलाकात करेंगे. यहां आने पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द उन्हें भारतीय सेना के मानद जनरल की रैंक से सम्मानित करेंगे.
आज कार्य का बहिष्कार करेंगे दिल्ली के अधिवक्ता
ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशंस ऑफ दिल्ली की समन्वय समिति के सदस्यों ने दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजीव खोसला को मारपीट के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ आज काम से पूरी तरह दूर रहने की घोषणा की है.
पूर्व आईएएस जीएस संधू के विदेश जाने की अनुमति पर फैसला आज
पूर्व आईएएस जीएस संधू (former IAS GS Sandhu) के विदेश जाने की अनुमति लेने के प्रार्थना पत्र पर एसीबी की विशेष कोर्ट में बहस पूरी हो गई है. कोर्ट इस मामले में आज फैसला देगी.
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, 101 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाहजहांपुर के दौरे पर होंगे. इस दौरान सीएम योगी जिले में करीब 500 करोड़ रुपये की 101 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
केरल: निजी बस हड़ताल आज से, किराया बढ़ाने की मांग
केरल स्टेट प्राइवेट बस ऑपरेटर्स फेडरेशन (KSRTC) आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर होगा. मुख्य मांग निजी बसों के किराए को 8 रुपए से बढ़ाकर 12 रुपए करने को लेकर है. आशंका है कि इससे विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
आज खीर खाकर शुरू होगा छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास
छठ पूजा (Chhath Puja 2021) के दौरान सूर्य देवता और उनकी बहन मानी जाने वाली छठी मईया की पूजा की जाती है. छठ पर्व का आरंभ नहाय खाय (Nahay Khay) के साथ हो चुका है. वहीं, पूजा के दूसरे दिन यानी कि आज खरना (kharna 2021) किया जाता है. खरना को लोहंडा भी कहा जाता है. इस दिन महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं और शाम को चूल्हे पर खीर का प्रसाद बनाती हैं.