गुरु गोबिंद सिंह जयंती आज, सीएम ने दी शुभकामनाएं
सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि गुरु गोविंद सिंह जी ने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. उनका जीवन हमें सर्वोच्च त्याग की भावना के साथ सदैव सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा देता है.
Jaipur: आमेर में ब्लड डोनेशन कैम्प
आज आमेर में बल्ड डोनेशन कैम्प और नशा मुक्ति शिविर का आयोजन होगा. ये आयोजन मेडिकल सर्विस सोसाइटी ऑफ इंडियाकी तरफ से कराया जा रहा है.
Rajasthan Weather Update: कोहरे को लेकर येलो अलर्ट
राजस्थान में बारिश के थमते ही कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया है. आज कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. इससे न्यूनतम तापमान में भी 3 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की माने तो आज प्रदेश के 17 से अधिक जिलों में सवेरे घना कोहरा छाया रहेगा, जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है.
लखनऊ में आज नहीं होगी पीएम मोदी की रैली
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर नौ जनवरी को लखनऊ में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली स्थगित कर दी गई है. कोरोना संक्रमण और मौसम खराब होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी की रैली स्थगित की गई है.
Maharashtra: कोरोना को लेकर आज से नए प्रतिबंध लागू
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को काबू में करने के लिए सरकार ने नए प्रतिबंध लगाए हैं. इनके तहत रात में सुबह 11 बजे तक सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. नई नियमावली रविवार रात 12 से लागू हो जाएगी.
Tamilnadu: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज फुल लॉकडाउन
लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज से तमिलनाडु में भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. आज प्रदेश में फुल लॉकडाउन ( Sunday Full Lockdown) लगेगा.तमिलनाडु के सीएम (Tamil Nadu Chief Minister) एमके स्टालिन (MK Stalin) ने प्रतिबंधों की घोषण की थी.
Uttarakhand: हरीश रावत की वर्चुअल मीटिंग
कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज सुबह 11 बजे वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करेंगे.
वर्चुअली आयोजित होगा प्रवासी भारतीय दिवस
प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) आज. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन नवाचार और नई प्रौद्योगिकियों के संबंध में भारतीय प्रवासियों की भूमिका पर युवा प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को वर्चुअल तरीके से संबोधित करेंगे. इस दिवस को मनाने के लिए 9 जनवरी को इसलिए चुना गया, क्योंकि इसी दिन 1915 में, महान प्रवासी महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे.
AISSEE 2022 परीक्षा
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, AISSEE 2022 का आयोजन ऑफलाइन मोड के जरिए होगा. परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एनटीए करेगी. शिड्यूल के अनुसार, कक्षा 6 के छात्रों के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.