राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की बैठक लेंगे अमित शाह, प्रमुख नेताओं से करेंगे संवाद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जयपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान शाह राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की अहम बैठक (Rajasthan BJP Core Committee meeting) लेंगे. इस दौरान पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही अमित शाह पार्टी के प्रमुख नेताओं से संवाद भी करेंगे.
BSF का 57वां स्थापना दिवस समारोह, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे शिरकत
जैसलमेर में आज BSF का 57वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा. आज सुबह 9:30 बजे शहीद पूनम सिंह मेमोरियल जैसलमेर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे.
बेरोजगारों का आंदोलन : आज 3 बजे CM अशोक गहलोत से होगी वार्ता
बेरोजगारों की 21 सूत्री मांगों पर सहमति बनती दिख रही है. शनिवार को महासंघ और अधिकारियों के बीच तीन घंटे चली बैठक के दौरान 6 मांगों पर सहमति बन गई है. जबकि अन्य मांगों को लेकर आज सीएम अशोक गहलोत के साथ वार्ता होगी.
खेल मंत्री अशोक चांदना का उदयपुर दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
राजस्थान सरकार में खेल मंत्री अशोक चांदना आज उदयपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. साथ ही अधिकारियों की बैठक लेंगे.
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया आज आएंगे बीकानेर
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया आज बीकानेर आएंगे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. साथ ही वे अधिकारियों की भी बैठक ले सकते हैं. बता दें, कटारिया को प्रभारी मंत्री के रूप में जिम्मेदारी मिली है.
New Building for Lawyers: आज होगा अधिवक्ता भवन का लोकार्पण
प्रदेश की न्यायिक राजधानी जोधपुर शहर में बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की ओर से विवेक विहार योजना सेक्टर-ए में नवनिर्मित अधिवक्ता भवन (New building for Jodhpur High court lawyers) का लोकार्पण आज किया जाएगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी और राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी करेंगे.
RBSE की छात्रवृत्ति आधारित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा आज
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से छात्रवृत्ति आधारित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 (state level talent search examination 2021) का आयोजन आज किया जाएगा. परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक तीन सत्रों में होगी. परीक्षा में 22,088 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं.
कोटा मंडल से गुजरने वाली तीन ट्रेनों में आज से एकतरफा अनरिजर्व्ड टिकट से कर सकेंगे यात्रा
कोरोना के चलते रेलवे प्रशासन ने केवल रिजर्वेशन के बाद ही ट्रेनों में सफर करने की अनुमति दी है लेकिन अब धीरे-धीरे कोरोना का असर कम होने के चलते रेलवे इसमें छूट दे रहा है. कोटा मंडल से गुजरने वाली 3 ट्रेनों में अनारक्षित टिकटों से एकतरफा यात्रा (travel on unreserved tickets in train) करने के अनुमति दी गई है. जिनमें कोटा से जयपुर, जोधपुर, भोपाल, इंदौर और मंदसौर जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं.
भारत-रूस 2+2 वार्ता : आज दिल्ली पहुंचेंगे रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) दो दिवसीय भारत दौरे पर आज दिल्ली पहुंचेंगे. भारत यात्रा के दौरान, वह विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मिलेंगे और भारत तथा रूस के बीच 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेंगे.
Rahul Gandhi In Prayagraj: दौरे पर रहेंगे सांसद, शादी समारोह में होंगे शामिल
राहुल गांधी आज प्रयागराज पहुचेंगे. इसे राहुल गांधी की यूपी चुनाव में एंट्री मानी जा रही है. हालांकि वे यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. राहुल गांधी का प्रयागराज में 24 घंटे तक रुकने का कार्यक्रम हैं.रविवार सुबह 11 बजे चार्टर्ड प्लेन से प्रयागराज पहुंचेंगे उनका नेहरू-गांधी परिवार के पैतृक आवास स्वराज भवन में रुकने का है कार्यक्रम. इसके बा द वह स्वराज भवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे.