Congress Chintan Shivir : आज माकन-वेणुगोपाल पहुंचेंगे उदयपुर
उदयपुर में कांग्रेस अपनी तीन दिवसीय चिंतन शिविर करने जा रही है. कांग्रेस के (Congress Contemplation Camp to be held in Udaipur) करीब 400 से अधिक दिग्गज नेता इस चिंतन बैठक में शामिल होंगे. चिंतन शिविर की तैयारियों का जायजा लेने अजय माकन के साथ ही संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल आज उदयपुर पहुंचेंगे.
भरतपुर दौरे पर संगीता बेनीवाल
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल आज भरतपुर दौरे पर रहेंगी. आज वे संभागीय स्तरीय कार्यशाला में भाग लेंगी. साथ ही किशोर गृह और बालिका गृह का निरीक्षण करेंगी.
भीलवाड़ा दौरे पर सतीश पूनिया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज भीलवाड़ा दौरे पर हैं. इस दौरान वे बिजोलिया के प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल पार्श्वनाथ जैन मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद बिजोलिया क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक चर्चा करेंगे. इसके बाद बूंदी के लिए रवाना होंगे.
उदयपुर दौरे पर गोविंद सिंह डोटासरा
झीलों के शहर उदयपुर में कांग्रेस अपना तीन दिवसीय चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) करने जा रही है. शहर में चिंतन शिविर को लेकर तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं. तैयारियों का जायजा लेने के लिए राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दो दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचे हैं.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 9 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज भरतपुर, धौलपुर, बारां, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में धूल भरी आंधी, मेघगर्जन और अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना है.
मैक्रों पीएम मोदी मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी आज राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात करने वाले हैं. इस दौरान दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा होगी.
श्रीलंका में राष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
श्रीलंका के विपक्षी दल आज संसद में एसएलपीपी गठबंधन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए तैयार हैं. मुख्य तमिल पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) संयुक्त रूप से राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे.
राणा दंपती की जमानत याचिका पर आज फैसला संभव
राजद्रोह का मुकदमा झेल रहीं अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की जमानत याचिका पर आज फैसला आने की उम्मीद है. राणा दंपती पर आईपीसी की धारा 15 ए, 353 के साथ बॉम्बे पुलिस एक्ट की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज है.
LIC IPO : आज से पैसे लगाने का मौका
एंकर निवेशकों के बाद खुदरा निवेशकों के लिए आज से देश का सबसे बड़ा आईपीओ खुल रहा है. पॉलिसीधारकों और खुदरा निवेशकों के पास भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईपीओ में 9 मई तक पैसा लगाने का मौका रहेगा.
IPL 2022: RCB और CSK के बीच आज कांटे की टक्कर
आईपीएल 2022 का 49वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 4 मई को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई और बैंगलोर आईपीएल की दो हाई-प्रोफाइल टीमें हैं. इन दोनों टीमों के बीच हमेशा एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है.