- World Bicycle Day 2021: आज मनाया जा रहा है वर्ल्ड साइकिल डे
दुनिया में प्रतिवर्ष 3 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है. अप्रैल 2018 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल 3 जून को 'विश्व साइकिल दिवस' मनाने का निर्णय लिया था. यह दिवस लेसजेक सिबिल्स्की के कैंपेन और तुर्कमेनिस्तान और 56 अन्य देशों के समर्थन का परिणाम है.
- जोधपुर में आज सीएम कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रातः 11:30 बजे जोधपुर में विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.
- तीसरी लहर की तैयारी, खाटूश्यामजी में बच्चों के के लिए 10 बेड़ का कोविड केयर सेंटर आज से शुरू
तीसरी संभावित लहर ध्यान में रखते हुए दांतारामगढ़ उपखंड प्रशासन, स्वास्थ विभाग, नगरपालिका खाटूश्यामजी में 10 बेड़ के कोविड सेंटर तैयार कर लिया है. आज इस सेंटर को शुरू कर दिया जाएगा.
- पंजाब कांग्रेस में कलह सुलझाने की कवायद जारी, आज कमेटी से मिल सकते हैं कैप्टन
बुधवार को कांग्रेस की तीन सदस्यीय कमेटी लगातार तीसरे दिन भी पंजाब के बागी विधायकों को खुश करने के प्रयास करती रही. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के भी आज इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद है.
- मौसम अलर्ट: आज केरल पहुंच सकता है मॉनसून
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के तीन जून को केरल पहुंचने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार केरल में बारिश बढ़ी है और दक्षिण अरब सागर के निचले स्तरों में पछुआ हवाएं चल रही हैं.
- RSS के दस शीर्ष नेताओं की तीन दिवसीय बैठक आज से
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के शीर्ष नेताओं की तीन दिन की बैठक 3 जून से 5 जून तक देश की राजधानी दिल्ली में होगी. इस बैठक में संघसरचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबोले, सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल सहित संघ के नेता शामिल होंगे जिसमें समसायिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा संभव है.
- भगोड़े मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर आज फैसला सुनाया जा सकता है
भारत के भगोड़े मेहुल चोकसी मामले पर लंबी सुनवाई के बाद यह मामला गुरुवार तक के लिए टल गया था. मेहुल चौकसी को डोमनिका की मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. संभावना है कि आज भारत प्रत्यर्पण के मामले में भी कोर्ट से अहम फैसला सुनाया जा सकता है.
- झारखंड में आज से अनलॉक-1 होगा शुरू, 15 जिलों में खुलेंगी सभी दुकानें
झारखंड में आज से अनलॉक की प्रक्रिया के तहत 15 जिलों में सभी दुकानें खुल जाएंगी. दुकानें प्रतिदिन दोपहर दो बजे तक ही खोली जा सकेंगी. राज्य के चतरा, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, साहिबगंज, सरायकेला, सिमडेगा व पश्चिमी सिंहभूम जिले में यह गाइडलाइन लागू होगी.
- काबुल में शांति प्रक्रिया पर बीजिंग में आज होगी अफगान, चीन और पाक की वार्ता
अफगानिस्तान में आज शांति प्रक्रिया के बीच चीन एंट्री करने जा रहा है. पाकिस्तान के सहयोग से अफगानिस्तान में सुलह कराने के प्रयासों में चीन कूटनीतिक दृष्टि से इस प्रक्रिया में हिस्सा लेगा.