1. राजस्थान के भीलवाड़ा में आज से लागू होगा 'महाकर्फ्यू'
भीलवाड़ा में बीते कई दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है. लेकिन कोरोना के चलते बिगड़ती स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज से 13 अप्रैल तक महाफर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.
2. PCC चीफ डोटासरा और मंत्री कल्ला का बीकानेर दौरा आज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला शनिवार को बीकानेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान जिला स्तरीय बैठकों में भाग लेंगे. वहीं छतरगढ़ में एक जीएसएस के उद्घाटन कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.
3. राजस्थान भाजयुमो आज करेगी भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान
राजस्थान बीजेपी मुख्यालय जयपुर में आज शाम सैनिकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा. भूतपूर्व सैनिकों का बीजेपी युवा मोर्चा सम्मान करेगी. यह कार्यक्रम शाम साढे चार बजे से शुरू होगा.
4. आज राजस्थान, मध्यप्रदेश और UP समेत 10 राज्यों में लू का अलर्ट
राजस्थान समेत कुछ राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार हो चुका है. IMD ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों में 3 अप्रैल को हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है. IMD के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय मोहपात्रा ने बताया कि राजस्थान में चलने वाली हीटवेव दूसरे मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान बढ़ाएंगी.
5. ओलंपिक के लिए भारतीय टीम का चयन आज
भारतीय निशानेबाजों ने देश के लिए 15 ओलंपिक कोटे हासिल कर लिए हैं. लेकिन महासंघ की चयन नीति के अंतर्गत फाइनल टीम का चयन खेलों से पहले सभी टूर्नामेंटों और ट्रायल्स के स्कोर को देखकर किया जाएगा. ऐसे में आज ओलंपिक के लिए भारतीय टीम का चयन होगा.
6. आज मनाई जाएगी शीतला सप्तमी
होली के बाद 7वें और 8वें दिन देवी शीतला माता की पूजा की परंपरा है. इन्हें शीतला सप्तमी या शीतलाष्टमी कहा जाता है. वहीं कुछ जगहों पर इनकी पूजा होली के बाद पड़ने वाले पहले सोमवार या गुरुवार के दिन ही की जाती है. शीतला माता का जिक्र स्कंद पुराण में मिलता है. पौराणिक मान्यता है कि इनकी पूजा और व्रत करने से चेचक के साथ ही अन्य तरह की बीमारियां और संक्रमण नहीं होता है.
7. गडकरी आज करेंगे 2 हजार करोड़ के 25 NH प्रोजेक्ट का शिलान्यास
राष्ट्रीय उच्च पथ की दो दर्जन परियोजनाओं का शिलान्यास 3 अप्रैल को होगा. ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा को भी आमंत्रित किया है. 3 अप्रैल को 11 बजे सभी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और फिर योजनाओं का शिलान्यास होगा.
8. यूपी पंचायत चुनाव: पहले चरण का नामांकन आज से
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीन अप्रैल यानी शनिवार से नामांकन शुरू हो जाएगा. नामांकन प्रक्रिया सिर्फ दो दिन चलेगी. इन्हीं दो दिनों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पर्चे दाखिल हो जाएंगे. एक बात आप जरूर जान लें. वह यह कि नामांकन के दौरान सात तरह के दस्तावेज लगेंगे. इन्हें जरूर बनवाकर अपने पास रख लें, वरना परेशानी होगी.
9. महिला को बंधक बनाकर लूट मामले का विरोध, BJP करेगी थाने का घेराव
जयपुर में मालवीय नगर महिला मोर्चा मंडल मंत्री कुसुम शर्मा के निवास पर घरेलू नौकर द्वारा बंधक बनाकर लूटपाट किए जाने के मामले में भाजपा कार्यकर्ता आज बजाज नगर थाने का घेराव करेंगे. यह विरोध प्रदर्शन स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ के नेतृत्व में होगा.
10. शिवराज देश की दूसरी बड़ी परियोजना का आज करेंगे शुभारंभ
प्रदेश में कई योजनाओं को लेकर सरकार द्वारा कार्य किए जा रहे हैं. वहीं केंद्र के सहयोग से परियोजनाओ पर कार्य जारी है. इस बीच ही 3 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत देश की बड़ी परियोजना का शुभारंभ करेंगे.