उपराष्ट्रपति का जोधपुर दौरा: यह है आज का कार्यक्रम
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) चार दिवसीय जोधपुर दौरे पर हैं. आज वे सुबह 8.30 बजे आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur) जाएंगे, जहां वे जोधपुर सिटी नॉलेज एवं इनोवेशन कलस्टर का उद्घाटन व आईआईटी स्टूडेंट्स व फैकल्टी मेम्बर से बात करेंगे. इसके बाद नायडू राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा लिखित किताब लॉन्च करेंगे.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1_2809newsroom_1632791605_387.jpg)
पंचायत उप चुनाव 2021 : राजस्थान के 1226 ग्राम पंचों के लिए आज होगा मतदान
प्रदेश के 33 जिलों में 25 सरपंच, 39 उपसरपंच और 1226 ग्राम पंचों के लिए आज मतदान होगा. आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और इसी दिन मतगणना भी होगी.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/2_2809newsroom_1632791605_229.jpg)
राजस्थान में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष : तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से प्रारंभ
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) के अध्यक्ष डॉ0 भगवान लाल साहनी एवं सदस्य डॉ0 सुधा यादव तीन दिवस के दौरे पर आज से राजस्थान में रहेंगे. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने इस प्रवास की जानकारी दी है.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3_2809newsroom_1632791605_26.jpg)
मौसम अपडेट: राजस्थान के 10 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. विभाग ने बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों में अलर्ट जारी किया है.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4_2809newsroom_1632791605_361.jpg)
PM Modi Today: फसलों की 35 विशेष किस्में राष्ट्र को समर्पित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जलवायु अनुकूल प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए बड़े पैमाने पर जागरुकता फैलाने के मकसद से आज 35 फसलों की विशेष किस्मों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि डिजिटल समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस' के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन करेंगे.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5_2809newsroom_1632791605_1101.jpg)
यूपी चुनाव: प्रियंका गांधी आज लखनऊ में करेंगी बैठक
कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी आज यूपी में होंगी. बताया जा रहा है कि यूपी चुनावों को लेकर मंथन करने की गर्ज से 15 दिन में दूसरी बार राजधानी पहुंचेंगी. जानाकारी के मुताबिक वो पार्टी कार्यालय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक के काम का जायजा लेंगी.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6_2809newsroom_1632791605_198.jpg)
Congress: शामिल हो सकते हैं कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी इस महीने के आखिर तक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस से जुड़े विश्वस्त सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7_2809newsroom_1632791605_292.jpg)
Olympians का सम्मान: आज भारतीय महिला हॉकी टीम को सम्मानित करेगी MP सरकार
ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women hockey team) का MP में आज सम्मान होगा. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में शानदार प्रदर्शन के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को 31-31 लाख रुपए देने का ऐलान किया था.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8_2809newsroom_1632791605_959.jpg)
The Big Auction: प्रमुख भारतीय कलाकारों की कलाकृतियों की नीलामी आज
रविंदर रेड्डी, भारती खेर और मृणालिनी मुखर्जी सहित प्रमुख भारतीय समकालीन कलाकारों की कलाकृतियों की आज नीलामी होगी. इस बिक्री को भारत की सबसे बड़ी समसमायिक भारतीय कला नीलामी माना जा रहा है.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9_2809newsroom_1632791605_40.jpg)
तेलंगाना : Cyclone Gulab को लेकर में 3 दिनों का हाई अलर्ट
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10_2809newsroom_1632791605_271.jpg)
तेलंगाना Cyclone Gulab का असर दिख रहा. कुछ हिस्सों में सोमवार को चक्रवाती तूफान गुलाब के चलते भारी बारिश हुई. मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर अधिकारियों ने आगामी 3 दिनों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है.