ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - राजस्थान विधानसभा बजट सत्र

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज़ टुडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan latest breaking news  latest news 25 February  Rajasthan news  news headlines of 25 february 2021  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान बजट 2021
आज की बड़ी सुर्खियां
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 7:01 AM IST

Updated : Feb 25, 2021, 8:06 AM IST

  • विधानसभा बजट सत्र: आज भी चलेगी सदन की कार्यवाही
    Rajasthan latest breaking news  latest news 25 February  Rajasthan news  news headlines of 25 february 2021  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान बजट 2021
    आज भी चलेगी सदन की कार्यवाही

आज सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. सूची में 16 तारांकित और 17 अतारांकित प्रश्न हैं. आज की कार्यवाही में सदन में वार्षिक प्रतिवेदन रखने के साथ-साथ कई विधायी कार्य होंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • पीएम मोदी आज पहुंचेंगे तमिलनाडु, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
    Rajasthan latest breaking news  latest news 25 February  Rajasthan news  news headlines of 25 february 2021  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान बजट 2021
    कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी 25 फरवरी 2021 को तमिलनाडु और पुडुचेरी का दौरा करेंगे. इस दौरान वो तमिलनाडु में महत्वपूर्ण बिजली परियोजनाओं समेत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

  • योगी के गढ़ पूर्वांचल में किसान महापंचायत आज, नरेश टिकैत करेंगे संबोधित
    Rajasthan latest breaking news  latest news 25 February  Rajasthan news  news headlines of 25 february 2021  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान बजट 2021
    नरेश टिकैत करेंगे संबोधित

कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन पंजाब से शुरू हुआ और हरियाणा और दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर तीन महीने से जारी है, लेकिन इस आंदोलन की आंच उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी फैल रही है. 25 फरवरी को पूर्वांचल के बस्ती जिले के मुण्डेरवा में किसान महापंचायत में नरेश टिकैत बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

  • राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ का विरोध प्रदर्शन आज
    Rajasthan latest breaking news  latest news 25 February  Rajasthan news  news headlines of 25 february 2021  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान बजट 2021
    शिक्षक संघ का विरोध प्रदर्शन आज

गहलोत सरकार के बजट को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय में नाराजगी है. ऐसे में आज शाम 4 बजे ईदगाह इलाके में राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

  • किसान नेता राकेश टिकैत की करौली में किसान सभा आज
    Rajasthan latest breaking news  latest news 25 February  Rajasthan news  news headlines of 25 february 2021  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान बजट 2021
    करौली में किसान सभा आज

राकेश टिकैत बीते कुछ हफ्तों से लगातार महापंचायतों में हिस्सा ले रहे हैं और सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. अपने हर संबोधन में वो सरकार को चुनौती देते हुए नजर आते हैं. वहीं आज टिकैत भरतपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले करौली जिले में किसान सभा को संबोधित करेंगे.

  • मरू महोत्सव का दूसरा दिन आज
    Rajasthan latest breaking news  latest news 25 February  Rajasthan news  news headlines of 25 february 2021  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान बजट 2021
    महोत्सव का दूसरा दिन आज

स्वर्णनगरी में 24 फरवरी से विश्वविख्यात मरू महोत्सव की धूम शुरू हो गई है, जो आगामी 27 फरवरी तक जारी रहेगी. इस दौरान जैसलमेर शहर सहित खुहड़ी और सम के धोरों पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिसमें कई नामी कलाकार अपनी कला का रंग बिखेरेंगे.

  • REET 2021: परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का आज अंतिम दिन
    Rajasthan latest breaking news  latest news 25 February  Rajasthan news  news headlines of 25 february 2021  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान बजट 2021
    फॉर्म में सुधार का आज अंतिम दिन

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) रीट 2021 परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है. कैंडिडेट्स 25 फरवरी तक ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं. इसके लिए REET की ऑफिशियल वेबसाइट पर रीट करेक्शन हेल्प का ऑनलाइन वीडियो लिंक भी दिया गया है.

  • मेघालय विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगे ओम बिरला
    Rajasthan latest breaking news  latest news 25 February  Rajasthan news  news headlines of 25 february 2021  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान बजट 2021
    सदस्यों को संबोधित करेंगे ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 25 फरवरी को शिलांग में विधानसभा प्रांगण में मेघालय विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगे. लोकसभा सचिवालय की विज्ञप्ति के अनुसार, बिरला 26 फरवरी को शिलांग में मेघालय और अन्य उत्तर-पूर्वी राज्यों के स्थानीय निकायों से जुड़े एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.

  • Cow Science Exam स्थगित, आज होने वाली थी यह परीक्षा
    Rajasthan latest breaking news  latest news 25 February  Rajasthan news  news headlines of 25 february 2021  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान बजट 2021
    Cow Science Exam स्थगित

गौ विज्ञान पर होने वाली राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा 25 फरवरी को होने वाली थी. राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 21 फरवरी 2021 को होने वाले मॉक टेस्ट और 25 फरवरी 2021 को होने वाली कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार प्रसार एग्जाम/प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है.

  • इस स्टेशन पर नहीं रुकेंगी आज से ये 28 स्पेशल ट्रेनें
    Rajasthan latest breaking news  latest news 25 February  Rajasthan news  news headlines of 25 february 2021  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान बजट 2021
    नहीं रुकेंगी आज से ये 28 स्पेशल ट्रेनें

पूर्व मध्य रेलवे ने नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण सोनपुर रेलमंडल के बछवारा से गुजरने वाली 28 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें 25 फरवरी 2021 से 02 मार्च 2021 तक रद्द रहेंगी. पूर्व मध्य रेल के सोनपुर रेलमंडल के बछवारा स्टेशन पर रेल ढांचागत यार्ड रिमॉडलिंग कार्य को लेकर यह फैसला किया गया है.

  • विधानसभा बजट सत्र: आज भी चलेगी सदन की कार्यवाही
    Rajasthan latest breaking news  latest news 25 February  Rajasthan news  news headlines of 25 february 2021  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान बजट 2021
    आज भी चलेगी सदन की कार्यवाही

आज सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. सूची में 16 तारांकित और 17 अतारांकित प्रश्न हैं. आज की कार्यवाही में सदन में वार्षिक प्रतिवेदन रखने के साथ-साथ कई विधायी कार्य होंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • पीएम मोदी आज पहुंचेंगे तमिलनाडु, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
    Rajasthan latest breaking news  latest news 25 February  Rajasthan news  news headlines of 25 february 2021  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान बजट 2021
    कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी 25 फरवरी 2021 को तमिलनाडु और पुडुचेरी का दौरा करेंगे. इस दौरान वो तमिलनाडु में महत्वपूर्ण बिजली परियोजनाओं समेत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

  • योगी के गढ़ पूर्वांचल में किसान महापंचायत आज, नरेश टिकैत करेंगे संबोधित
    Rajasthan latest breaking news  latest news 25 February  Rajasthan news  news headlines of 25 february 2021  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान बजट 2021
    नरेश टिकैत करेंगे संबोधित

कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन पंजाब से शुरू हुआ और हरियाणा और दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर तीन महीने से जारी है, लेकिन इस आंदोलन की आंच उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी फैल रही है. 25 फरवरी को पूर्वांचल के बस्ती जिले के मुण्डेरवा में किसान महापंचायत में नरेश टिकैत बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

  • राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ का विरोध प्रदर्शन आज
    Rajasthan latest breaking news  latest news 25 February  Rajasthan news  news headlines of 25 february 2021  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान बजट 2021
    शिक्षक संघ का विरोध प्रदर्शन आज

गहलोत सरकार के बजट को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय में नाराजगी है. ऐसे में आज शाम 4 बजे ईदगाह इलाके में राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

  • किसान नेता राकेश टिकैत की करौली में किसान सभा आज
    Rajasthan latest breaking news  latest news 25 February  Rajasthan news  news headlines of 25 february 2021  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान बजट 2021
    करौली में किसान सभा आज

राकेश टिकैत बीते कुछ हफ्तों से लगातार महापंचायतों में हिस्सा ले रहे हैं और सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. अपने हर संबोधन में वो सरकार को चुनौती देते हुए नजर आते हैं. वहीं आज टिकैत भरतपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले करौली जिले में किसान सभा को संबोधित करेंगे.

  • मरू महोत्सव का दूसरा दिन आज
    Rajasthan latest breaking news  latest news 25 February  Rajasthan news  news headlines of 25 february 2021  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान बजट 2021
    महोत्सव का दूसरा दिन आज

स्वर्णनगरी में 24 फरवरी से विश्वविख्यात मरू महोत्सव की धूम शुरू हो गई है, जो आगामी 27 फरवरी तक जारी रहेगी. इस दौरान जैसलमेर शहर सहित खुहड़ी और सम के धोरों पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिसमें कई नामी कलाकार अपनी कला का रंग बिखेरेंगे.

  • REET 2021: परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का आज अंतिम दिन
    Rajasthan latest breaking news  latest news 25 February  Rajasthan news  news headlines of 25 february 2021  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान बजट 2021
    फॉर्म में सुधार का आज अंतिम दिन

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) रीट 2021 परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है. कैंडिडेट्स 25 फरवरी तक ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं. इसके लिए REET की ऑफिशियल वेबसाइट पर रीट करेक्शन हेल्प का ऑनलाइन वीडियो लिंक भी दिया गया है.

  • मेघालय विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगे ओम बिरला
    Rajasthan latest breaking news  latest news 25 February  Rajasthan news  news headlines of 25 february 2021  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान बजट 2021
    सदस्यों को संबोधित करेंगे ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 25 फरवरी को शिलांग में विधानसभा प्रांगण में मेघालय विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगे. लोकसभा सचिवालय की विज्ञप्ति के अनुसार, बिरला 26 फरवरी को शिलांग में मेघालय और अन्य उत्तर-पूर्वी राज्यों के स्थानीय निकायों से जुड़े एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.

  • Cow Science Exam स्थगित, आज होने वाली थी यह परीक्षा
    Rajasthan latest breaking news  latest news 25 February  Rajasthan news  news headlines of 25 february 2021  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान बजट 2021
    Cow Science Exam स्थगित

गौ विज्ञान पर होने वाली राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा 25 फरवरी को होने वाली थी. राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 21 फरवरी 2021 को होने वाले मॉक टेस्ट और 25 फरवरी 2021 को होने वाली कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार प्रसार एग्जाम/प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है.

  • इस स्टेशन पर नहीं रुकेंगी आज से ये 28 स्पेशल ट्रेनें
    Rajasthan latest breaking news  latest news 25 February  Rajasthan news  news headlines of 25 february 2021  राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान बजट 2021
    नहीं रुकेंगी आज से ये 28 स्पेशल ट्रेनें

पूर्व मध्य रेलवे ने नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण सोनपुर रेलमंडल के बछवारा से गुजरने वाली 28 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें 25 फरवरी 2021 से 02 मार्च 2021 तक रद्द रहेंगी. पूर्व मध्य रेल के सोनपुर रेलमंडल के बछवारा स्टेशन पर रेल ढांचागत यार्ड रिमॉडलिंग कार्य को लेकर यह फैसला किया गया है.

Last Updated : Feb 25, 2021, 8:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.